Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 17: 'अनुपमा' का ये स्टार अब 'बिग बॉस' के घर में मचाएगा कोहराम! कहा- 'परिवार इसके खिलाफ है...'

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Sun, 08 Oct 2023 01:39 PM (IST)

    Bigg Boss 17 टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 जल्द ही शुरू होने वाला है। इन दिनों घर में कैद होने वाले कंटेस्टेंट्स की चर्चा हो रही है। अब तक कई सितारों का नाम कन्फर्म बताया जा रहा है। हाल ही में अनुपमा फेम एक्टर ने शो से मिले ऑफर पर बात की है और बताया है कि उनका परिवार इसके खिलाफ है।

    Hero Image
    Anupama स्टार को मिला बिग बॉस 17 से ऑफर। Photo- Instagram

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sagar Parekh On Bigg Boss 17: सागर पारेख को टीवी के टॉप सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) में समर शाह के किरदार से पॉपुलैरिटी मिली है। सागर ने पारस कलनावत को रिप्लेस कर समर की भूमिका निभाई थी। लंबे समय तक शो से जुड़ने के बाद अब सागर ने क्विट करने का फैसला किया है। उनका कहना है कि उन्हें बिग बॉस 17 का ऑफर मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या बिग बॉस 17 में जाएंगे अनुपमा के समर?

    एक लेटेस्ट इंटरव्यू में सागर पारेख (Sagar Parekh) ने खुलासा किया है कि उन्हें रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' के लिए अप्रोच किया गया है। उन्होंने बताया कि वह शो में जा रहे हैं या नहीं। जूम के साथ बातचीत में सागर ने कहा- 

    मुझे बिग बॉस 17 के लिए अप्रोच किया गया था और अभी भी मेकर्स के साथ बातचीत जारी है। मैंने अभी तक शो करने का मन नहीं बनाया है। मेरे माता-पिता भी इसके खिलाफ हैं। इसलिए मैं थोड़ा कन्फ्यूज हूं।

    यह भी पढ़ें- Anupama: बेहद ग्लैमरस है अनुपमा के बेटे समर की रियल लाइफ गर्लफ्रेंड! तस्वीरें देख भूल जाएंगे डिंपी को

    सागर को झलक दिखला जा 11 का भी मिला ऑफर

    सलमान खान के शो 'बिग बॉस 17' के अलावा सागर पारेख को डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 11' (Jhalak Dikhhla Jaa 11) का ऑफर भी मिला है। सागर का कहना है कि इस शो के मेकर्स के साथ भी उनकी टीम बात कर रही है। अभी तक एक्टर ने किसी भी शो के लिए हां नहीं कहा है। अब देखना होगा कि सागर बिग बॉस में अपना दमखम दिखाते हैं या फिर लटकों-झटकों से झलक का मंच हिलाते हैं।

    सागर पारेख ने छोड़ा अनुपमा

    सागर पारेख का रुपाली गांगुली स्टारर शो 'अनुपमा' में ट्रैक खत्म हो गया है। हाल ही में अनुपमा के छोटे बेटे समर (सागर) की डेथ हो जाती है, जिसने कहानी में एक नया मोड़ ला दिया है। समर की डेथ ने शाह हाउस को हिलाकर रख दिया है और इसकी वजह से अनुपमा और अनुज (गौरव खन्ना) के रिश्ते में भी दरार पैदा कर दी है। 

    बिग बॉस 17 कब हो रहा शुरू?

    कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होने वाला 'बिग बॉस 17' 15 अक्टूबर 2023 से शुरू हो रहा है। घरवालों की लिस्ट में अंकिता लोखंडे, नील भट्ट, ईशा मालवीय, नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, आयशा सिंह और कंवर ढिल्लों का नाम सामने आ रहा है। 

    यह भी पढ़ें- सलमान के शो में हाजिरी लगाएंगी एडल्ट कंटेंट क्रिएटर और मिस इंडिया, Bigg Boss 17 के लिए ये नाम हुए कन्फर्म

    comedy show banner
    comedy show banner