Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विक्की जैन ने Armaan Malik के बारे में कही ऐसी बात, मुंह बनाते हुए कैमरे पर उन्हें रोकते दिखीं Ankita Lokhande

    Updated: Wed, 17 Jul 2024 09:48 AM (IST)

    अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वो बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आ रहे कंटेस्टेंट अरमान मलिक (Armaan Malik) के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। विक्की ने बताया कि अरमान मलिक काफी अच्छा खेल रहे हैं। वहीं अंकिता लोखंडे उन्हें बीच में रोकती नजर आईं। इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

    Hero Image
    विक्की जैन और अंकिता लोखंडे (फोटो: Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। अंकिता लोखंडे ने अपने पति विक्की जैन के साथ बिग बॉस 17 में हिस्सा लिया था। दोनों उस वक्त काफी सुर्खियों में थे। हालांकि इस समय कपल लॉफ्टर शेफ में नजर आ रहे हैं जहां पैप्स ने उनसे कुछ सवाल किए। वहीं इस बीच बिग बॉस ओटीटी 3 भी लगातार सुर्खियों में बना हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैप्स ने सवाल किया कि वो चल रहा सीजन देख रहे हैं या नहीं? इस पर अंकिता ने जवाब दिया कि वो इसे फॉलो नहीं कर रहीं जबकि विक्की ने कहा कि हां, वो ये सीजन देख रहे हैं।

    विक्की ने बताया फेवरेट कंटेस्टेंट का नाम

    विक्की ने बताया कि शो पर उन्हें अरमान सबसे ज्यादा पसंद हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे ऐसा लगता है अरमान गेम को आगे बढ़ाता है, मुझे पसंद है वो। इस पर अंकिता उन्हें रोकने की कोशिश करते हुए नजर आईं। अंकिता बीच में कहती हैं बस यार। एक्ट्रेस मुंह बनाते हुए बार बार पति को अरमान मलिक की बात करने से रोकते हुए दिखाई दे रही हैं।

    यह भी पढ़ें: बिग बॉस हाउस में आते ही Adnaan Shaikh ने खोल दिया ये राज, गुस्साए 'बिग बॉस' ने एक ही दिन में कर दिया शो से बाहर!

    अंकिता ने की रोकने की कोशिश

    वहीं जैसे ही ये वीडियो ऑनलाइन शेयर की गई लोगों ने भी कमेंट सेक्शन में अपनी यही राय रखी। लोगों ने कहा कि अंकिता विक्की को रोकने की कोशिश कर रही थी लेकिन वो नहीं रुके। एक यूजर ने कमेंट किया 'अंकिता सोच रही क्यों अरमान का नाम लिया इसने'। एक अन्य यूजर ने कहा, 'नेगेटिव लोगों को नेगेटिव ही पसंद आते हैं।' तीसरे ने कमेंट किया, 'अंकिता पक्का नाराज हो गई है।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Tellychakkar Official ® (@tellychakkar)

    बता दें कि अरमान मलिक शो पर सबसे कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। दो शादियों को लेकर उनकी लगातार आलोचना हो रही है। अरमान शो पर अपनी दोनों पत्नियों पायल मलिक और कृतिका मलिक के साथ आए थे। पायल शो से एलिमिनेट हो चुकी हैं जबकि अरमान और कृतिका अब भी घर के अंदर हैं।

    यह भी पढ़ें: 'बिग बॉस' से निकलने के बाद वड़ा पाव गर्ल का उनके पति ने इस तरह किया वेलकम, चंद्रिका के चेहरे से नहीं हटी स्माइल