Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बिग बॉस' से निकलने के बाद वड़ा पाव गर्ल का उनके पति ने इस तरह किया वेलकम, चंद्रिका के चेहरे से नहीं हटी स्माइल

    रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 से चंद्रिका गेरा दीक्षित (Chandrika Gera Dixit) एविक्ट हो चुकी हैं। उनके जाने से घर में उनके दोस्त बनीं कृतिका और शिवानी को काफी बुरा लगा है। वहीं फैंस ने वड़ा पाव गर्ल के शो से बाहर होने पर खुशी जताई है। इस बीच चंद्रिका का उनके घरवालों ने कैसे स्वागत किया है इसकी एक झलक उन्होंने दिखाई है।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Tue, 16 Jul 2024 07:11 PM (IST)
    Hero Image
    'वड़ा पाव गर्ल' चंद्रिका गेरा दीक्षित. फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल के नाम से फेमस चंद्रिका गेरा दीक्षित (Chandrika Gera Dixit) का सफर 'बिग बॉस ओटीटी 3' से खत्म हो चुका है। उनके एलिमिनेट होने पर कृतिक मलिक और शिवानी कुमारी खूब रोईं, जिनसे उनकी अच्छी दोस्ती हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो हफ्ते तक बिग बॉस के घर में बिताने के बाद चंद्रिका अब अपने घर वापस आ चुकी हैं। उनके ग्रैंड वेलकम की प्यारी सी तस्वीर सामने आई है।

    बिग बॉस की पॉपुलर कंटेस्टेंट थीं चंद्रिका

    चंद्रिका गेरा दीक्षित, बिग बॉस ओटीटी 3 की पॉपुलर कंटेस्टेंट रही हैं। शो में जब से लोगों ने उनकी एंट्री के बारे में सुना, वह उनकी जर्नी को देखने के लिए बेताब हो उठे। चंद्रिका, दिल्ली में वड़ा पाव बेचती हैं। वह यह बिजनेस अपने पति के साथ मिलकर चलाती हैं। उनके कई वीडियो ऐसे हैं, जिनकी रीच काफी अच्छी रही है। 

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: कम वोट्स के कारण बाहर हुआ ये मजबूत कंटेस्टेंट, नाम सुन खुशी से झूम उठे फैंस

    चंद्रिका का उनके पति ने इस तरह किया वेलकम

    'बिग बॉस ओटीटी 3' से बाहर आ चुकीं चंद्रिका गेरा दीक्षित का उनके पति ने खास अंदाज में वेलकम किया है। चंद्रिका ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनके पति उनका माथा चूमते नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'वेलकम बेबी।' 

    माला पहनाकर हुआ स्वागत

    इसी के साथ चंद्रिका ने एक और पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह माला पहने नजर आ रही हैं।

    इसमें उनके साथ उनके भाई हैं, जो खुशी से कहते हैं कि दीदी घर आ गईं। बता दें कि शो से बाहर आने के बाद चंद्रिका ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का दुख जताया कि वह सना मकबूल से नहीं मिल पाईं। जब वह घर से जा रही थीं, तब सब उनसे मिलने आए सिवाय सना मकबूल के।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 से एलिमिनेट हुईं चंद्रिका अपने साथ ले गईं मोटी रकम, हर हफ्ते की कमाई सुन उड़ सकते हैं होश