Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tv Stars Praises Jawan: छोटे पर्दे के सितारों को पसंद आई 'जवान', अली गोनी बोले- 'आप आखिरी स्टार हैं'

    Tv Stars Praises Jawan जवान का जलवा रिलीज होने से पहले ही बना हुआ था। सिनेमाघरों में आने के बाद तो इस फिल्म ने धूम मचा दी है। बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक के सितारे फिल्म की तारीफ करते नहीं थम रहे हैं। अब हाल ही में अली गोनी जैस्मिन भसीन जैसे कई टीवी कलाकरों ने फिल्म को लेकर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree VermaUpdated: Fri, 08 Sep 2023 05:21 PM (IST)
    Hero Image
    Tv Stars Praises Jawan (Photo Credit: Instagram)

    नई दिल्ली, जेएनएन। शाह रुख खान की फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही धमाल मचा दिया है। सिर्फ इतना ही नहीं यह फिल्म पहले ही दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में शामिल हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्शन से भरपूर यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। हर कोई शाह रुख की इस फिल्म की तारीफ कर रहा है। सिर्फ बड़े पर्दे पर ही नहीं बल्कि टीवी की भी कई हस्तियों ने यह फिल्म देखी और इसकी जमकर तारीफ की। अली गोनी, जैस्मीन भसीन से लेकर कई छोटे पर्दे के सितारों ने सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर पोस्ट किया।

    यह भी पढे़ं: क्या जैस्मिन भसीन ने अली गोनी संग कर ली गुपचुप शादी? लाल चूड़े में एक्ट्रेस को देख शॉक्ड हुए फैंस

    टीवी सितारों ने की शाह रुख-नयनतारा की सराहना

    'ये है मोहब्बतें', 'बिग बॉस' जैसे कई सीरियल में नजर आ चुके अभिनेता अली गोनी ने फिल्म की तारीफ करते हुए ट्विटर पर एक ट्वीट किया। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा 'हे भगवान, क्या फिल्म है, इसे 2000 करोड़ के पार जाना चाहिए। मुझे नहीं पता कि क्या कहूं, दिमाग हिला देने वाली फिल्म है। एसआरके, इसी वजह से किंग हैं'।

    इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर, फिल्म का एक वीडियो शेयर किया और उस पर लिखा 'एसआरके सही थे, वह आखिरी बॉलीवुड सुपरस्टार हैं, अविश्वसनीय। बेस्ट, बेस्ट, बेस्ट फिल्म, इसके लिए 5000 स्टार्स भी कम पड़ जाएंगे'।

    वहीं, एक अन्य स्टोरी में उन्होंने फिल्म में कैमियो भूमिका निभाने वाले साथी टीवी सेलिब्रिटी एजाज खान की प्रशंसा करते हुए कहा लिखा 'आप पर गर्व है एजाज खान भाई'।

    जैस्मिन भसीन ने भी की तारीफ

    टीवी अभिनेत्री जैस्मिन भसीन भी फिल्म की तारीफ करते हुए नजर आईं। अपने इंस्टाग्राम पर उन्होंने किंग खान की तारीफ करते हुए लिखा 'एसआरके आप हमेशा इतने हॉट कैसे दिख सकते हैं'।

    वहीं, उन्होंने अपने दोस्त और साथी कलाकार एजाज खान की भी तारीफ की, एजाज ने फिल्म में कैमियो भूमिका निभाई है। एजाज की तारीफ करते हुए उन्होंने लिखा 'आप पर गर्व है, एजाज खान। आप हमारे रॉकस्टार हैं'।

    कलाकारों ने किया अद्भुत काम

    'ससुराल सिमर का' फेम एक्टर शोएब इब्राहिम ने इंस्टाग्राम पर फिल्म को लेकर एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, 'क्या बेहतरीन फिल्म है। शाह रुख सर, जैसा कि आपने कहा था, वास्तव में आप आखिरी स्टार हैं'।

    इसके साथ ही उन्होंने निर्देशक एटली को बधाई दी। उन्होंने लिखा, 'सर यह आपकी पहली फिल्म है, जो मैंने देखी है और आपने मुझे अपना फैन बना लिया। सभी कलाकारों ने अद्भुत काम किया'।

    यह भी पढे़ं: बुरका पहनकर मस्जिद पहुंचीं जैस्मिन भसीन, अली गोनी ने लुटाया प्यार, लोग बोले- धर्म बदल लिया?