क्या जैस्मिन भसीन ने अली गोनी संग कर ली गुपचुप शादी? लाल चूड़े में एक्ट्रेस को देख शॉक्ड हुए फैंस
टशने इश्क दिल से दिल तक नागिन जैसे छोटे पर्दे के पॉपुलर टीवी सीरियल्स में लीडिंग रोल में नजर आ चुकी जैस्मिन भसीन की गिनती टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में होती है। जैस्मिन को सबसे ज्यादा लाइमलाइट तब मिली जब जैस्मिन बिग बॉस 14 के घर कंटेस्टेंट बनकर पहुंची थीं।
नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी से लेकर बाॅलीवुड तक की शादीशुदा एक्ट्रेसेस ने करवा चौथ को बड़े ही धूमधाम से मनाया। अबतक मौनी राय, अंकिता लोखंडे, शिल्पा शेट्रटी, सपना चौधरी सहित तमाम एक्ट्रेसेस की करवा चौथ की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। वहीं अब एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन की जो तस्वीर सामने आई है उसने फैंस के मन में कई सवाल खड़े कर दिए हैं। जैस्मिन भसीन हाल ही में मुंबई में स्पॉट हुई हैं। इस दौरान उनका लुक देखकर सभी शॉक्ड रह गए। उनका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
लाल चूड़ा पहने दिखीं जैस्मिन
जैस्मिन भसीन की वायरल तस्वीरों में आप देख सकते हैं की एक्ट्रेस लाल चूड़ा पहने दिखीं। उनको इस अवतार में देखकर फैंस शॉक्ड रह गए। इसके साथ ही उन्होंने प्रिंटेड ड्रेस कैरी किया था। वहीं हैवी ज्वैलरी और ओपन बालों के साथ जैस्मिन ने अपने लुक को कंप्लीट किया। इस दौरान वो बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थीं। उनकी इन तस्वीरों में उन्हें चूड़ा फ्लॉन्ट करते देख फैंस के मन में ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या जैस्मिन ने शादी कर ली है? दरअसल, चूड़ा पहनना नई नवेली पंजाबी सुहागन महिलाओं की परंपरा है। शादी के बाद नई नवेली दुल्हन एक साल तक चूड़ा पहनती हैं। यही वजह है की एक्ट्रेस की ये तस्वीरें फैंस को हैरान कर रही हैं।
चूड़ा पहनने के पीछे की ये है असली वजह
बता दें कि अगर आपके मन में भी जैस्मिन भसीन की शादी को लेकर सवाल आ रहा है तो बता दें ऐसा कुछ भी नहीं है। जैस्मिन का ये लुक उनकी नई पंजाबी फिल्म से है। उनकी इस फिल्म का टाइटल ‘हनीमून‘ है। इस फिल्म में जैस्मिन गिप्पी ग्रेवाल के साथ नजर आने वाली हैं। फिल्म का ट्रेलर सामने आ चुका है, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।