Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Alif Laila में 'जिन्न' बना था ये एक्टर, रातोंरात शोहरत पाकर अब ऐसे कर रहा है गुजारा

    Updated: Tue, 27 May 2025 02:28 PM (IST)

    Alif Laila Cast दूरदर्शन चैनल पर 90 के दशक में फैंटेसी टीवी शो अलिफ लैला (अरेबियन नाइट्स) फैंस का फेवरेट माना जाता था। इस सीरियल की स्टार कास्ट को लेकर भी खूब चर्चा होती है। ऐसे में आज हम आपको अलिफ लैला में जिन्न (Alif Laila Jinn) की भूमिका निभाने वाले एक्टर के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।

    Hero Image
    कौन बना था अलिफ लैला का जिन्न (फोटो क्रेडिट-यूट्यूब)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शक्तिमान और विक्रम-बेताल जैसे टीवी शो के बीच अरेबियन नाइट्स यानी अलिफ लैला (Alif Laila) ने दूरदर्शन के टॉप शो में अपनी जगह बनाई थी। लंबे समय तक अलिफ लैला ने अपनी शानदार कहानी के दम पर दर्शकों का मनोरंजन किया। मौजूदा समय में इसकी स्टार कास्ट को लेकर चर्चा की जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस आधार पर आज हम आपको इस फैंटेसी धारावाहिक में जिन्न (Alif Laila Jinn) की भूमिका निभाने वाले अभिनेता के बारे में बताने जा रहे हैं। वह कौन हैं और अलिफ लैला से शोहरत पाने के बाद अब क्या करते हैं। 

    ये एक्टर बना था जिन्न

    यूं तो अलिफ लैला का जिक्र करने पर आपके जहन में पुरानी यादें ताजा हो जाती होंगी। लेकिन आज की जेनेरेशन बहुत कम ही इसके बारे में जानते होंगे। हम आपको बता दें कि अलिफ लैला टीवी शो में अभिनेता दयाल सिंह कश्यप ने जिन्न के कैरेक्टर को प्ले किया था। एक लोकल न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में दयाल ने इस बात का खुलासा किया कि अलिफ लैला का जिन्न बनकर उनको रातोंरात शोहरत मिली। 

    ये भी पढ़ें- 38 साल से सिनेमा में राज कर रही है ये एक्ट्रेस, पर्दे पर बन चुकी है Mahabharat की द्रौपदी

    मूल रूप से दयाल सिंह करनाल, हरियाणा के रहने वाले है। दयाल ने इस बात की जानकारी भी दी थी कि उनको अलिफ लैला का ब्रेक कैसे मिला। उन्होंने कहा-

    बात उस दौरान की है जब मैं पहलवानी किया करता था। मेरी कद काठी और भारी भरकम आवाज इस किरदार के लिए एक दम फिट थे। किसी ने मुझे इस बात का जानकारी दी थी सागर फिल्म्स एक शो लेकर आ रही है, जिसमें जिन्न के रोल के लिए एक्टर तलाशा जा रहा है,

    मेरा हुलिया उनकी डिमांड के आधार पर एक दम फिट था और जहां इसकी शूटिंग हो रही थी मैं वहां पहुंच गया। इस तरह से मेरा ऑडिशन हुआ और मैं टीवी पर जिन्न बनकर फेमस हुआ। 

    सिर्फ अलिफ लैला नहीं बल्कि अन्य कई टीवी सीरियल में भी दयाल सिंह अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ी और फैंस को एंटरटेन किया। 

    अब क्या करते हैं दयाल सिंह

    अलिफ लैला से स्टार बनने के बाद दयाल सिंह को ज्यादातर खलनायक की भूमिका अदा करने के ब्रेक मिलने लगे। वह इस छवि से बाहर नहीं आ पाए और अब तक हिंदी और पंजाबी सिनेमा की मूवीज में नेगेटिव रोल प्ले करते हैं। हालांकि, उनको अधिक लाइमलाइट नहीं मिलती है और छोटे-मोटे इवेंट में बतौर सेलिब्रेटी गेस्ट बन पहुंचकर जैसे-तैसे वह अपना गुजारा कर रहे हैं। 

    ये भी पढ़ें- Mahabharat का 'अभिमन्यु' विदेश में बना बिजनेसमैन, पर्दे पर निभाया था अमिताभ बच्चन के बचपन का रोल?