Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस 11 फिनाले में री-यूनियन, ये जा रहे हैं सलमान के ‘घर’

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Fri, 12 Jan 2018 12:25 PM (IST)

    बताया जाता है कि बिग बॉस के मेकर्स शो के फाइनल को अलग अंदाज में प्रस्तुत करने की कोशिश कर रहे हैं।

    बिग बॉस 11 फिनाले में री-यूनियन, ये जा रहे हैं सलमान के ‘घर’

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। छोटे परदे के शो ‘बिग बॉस 11’ में सलमान खान और अक्षय कुमार रीयूनियन करने जा रहे हैं। जी हां, पिछले लंबे समय से दोनों में दूरियां आने की खबरें थीं लेकिन सलमान खान ने टाइगर जिंदा है की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान अक्षय कुमार को बुलाया था और इसके बाद दोनों में वो दूरियां भी ख़त्म हो गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ख़बरें थीं कि दोनों के बीच फिल्म केसरी को लेकर मतभेद हुए थे। पहले सलमान इस फिल्म का हिस्सा थे। फिर बाद में वह इससे दूर हो गये थे लेकिन अब एक बार फिर से दोनों एक साथ बिग बॉस के मंच पर नजर आयेंगे। बिग बॉस 11 का फिनाले 14 जनवरी को होने जा रहा है और इस शो का हिस्सा इस बार अक्षय कुमार भी बनने वाले हैं। अक्षय कुमार अपनी फिल्म पैड मैन के प्रोमोशन के लिए आने शो में जा रहे हैं और 14 जनवरी को ही इसकी शूटिंग भी होगी। शूटिंग बिग बॉस 11 के हाउस में होगी। ख़बरें हैं कि सोनम कपूर और राधिका भी दोनों को ज्वाइन कर सकती हैं। दोनों को लेकर बनने वाले इस एपिसोड की तैयारियां चल रही हैं। बताया जाता है कि बिग बॉस के मेकर्स इसे अलग अंदाज में प्रस्तुत करने की कोशिश कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें:Box Office: इस हफ़्ते कालाकांडी, 1921 और मुक्काबाज़, किसमें कितना है दम

     

    वही बता दें कि केसरी को लेकर करन जौहर ने बताया है कि परिणीति चोपड़ा फिल्म में अभिनेत्री होंगी। वही अक्षय ने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है।

    comedy show banner
    comedy show banner