Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office पर कालाकांडी, 1921 और मुक्काबाज़ के बीच मुकाबला

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sat, 13 Jan 2018 10:57 AM (IST)

    कालाकांडी पिछले साल सितम्बर में ही रिलीज़ होने वाली थी लेकिन सेंसर ने फिल्म में 78 कट्स लगाने को कहा तो इस फिल्म के निर्माता अपीलेट ट्रिब्यूनल चले गए।

    Box Office पर कालाकांडी, 1921 और मुक्काबाज़ के बीच मुकाबला

    मुंबई। साल 2018 के पहले 12 दिनों तक फिल्मों की रिलीज़ का पड़ा सूखा, शुक्रवार को ख़त्म हो गया और अब पूरे साल ऐसी जबरदस्त फिल्मों की बरसात होने रही है, जिसमें दर्शक तरबतर हो जाएंगे और उम्मीद है बॉक्स ऑफ़िस भी मालामाल।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहरहाल, इस हफ़्ते तीन फिल्मों ने बॉक्स ऑफ़िस पर दस्तक दी  एक तरफ़ सैफ़ अली खान अपनी टीम के साथ कालाकांडी करने, दूसरी तरफ़ अनुराग कश्यप के मुक्के चले मुक्केबाज़ में और तीसरी तरफ़ डरा कर तारीफ़ें पाने में माहिर विक्रम भट्ट की 1921है। 

    सैफ़ की कालाकांडी

    रंगून और शेफ़ जैसी फ्लॉप फिल्मों के कारण सैफ़ अली खान का पिछला साल बेहद ख़राब गया था लेकिन साल का श्रीगणेश वो कर रहे हैं तो उम्मीद है सबकुछ अच्छा ही होगा। अक्षत वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म कालाकांडी, ब्लैक कॉमेडी है। ये फिल्म एक रात में घटी चार कहानियों को मिला कर बनाई गई है। फिल्म में सैफ़ के अलावा दीपक डोबरियाल, अक्षय ओबरॉय और सोबिता धूलिपाला भी हैं। सैफ़ को हमेशा ऐसे ही जॉनर की तलाश रहती हैं और इस तरह की डार्क और ब्लैक फिल्म में वो अपना रंग भी जमा लेते हैं। कालाकांडी पिछले साल सितम्बर में ही रिलीज़ होने वाली थी लेकिन सेंसर ने फिल्म में 78 कट्स लगाने को कहा तो इस फिल्म के निर्माता अपीलेट ट्रिब्यूनल चले गए और अब कालाकांडी को यू/ए सर्टिफिकेट के साथ पास किया गया है और फिल्म में सिर्फ़ एक कट लगाने को कहा गया है। इस फिल्म का बजट 30 से 35 करोड़ के बीच बताया जा रहा है और ट्रेड सर्किल के मुताबिक फिल्म को दो से चार करोड़ के बीच ओपनिंग लग सकती है।

     

    अनुराग की मुक्काबाज़

    गैंग्स ऑफ़ वासेपुर जैसी गोलीबारी वाली फिल्में बना चुके अनुराग कश्यप इस बार एक इंडियन स्पोर्ट्स ड्रामा लेकर आ रहे हैं फिल्म मुक्काबाज़ के जरिये। कहानी एक बॉक्सर की है लेकिन फिल्म बॉक्सिंग के अलावा कई तरह के सामाजिक पहलुओं पर भी फोकस करती है। विनीत कुमार सिंह और जोया हुसैन स्टारर इस फिल्म का रनिंग टाइम करीब दो घंटे और 25 मिनट है। फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट के साथ पास किया गया है। अनुराग ने इसके लिए सेंसर को धन्यवाद कहा क्योंकि सेंसर के साथ उनके विवादों की लंबी फेहरिस्त रही है। करीब 10 करोड़ रूपये की लागत से बनी मुक्काबाज़ एक से दो करोड़ की ओपनिंग ले सकती है।

    यह भी पढ़ें:करीना की इन बातों के कायल हैं उनके हसबैंड सैफ़ अली खान

    1921 के डरावने राज़

    बेहद बोल्ड सीन्स के जरिये एक ज़माने में डरावनी फिल्में हिट हो जाया करती थीं लेकिन हाल ही में हॉरर फिल्मों के शो-मैन विक्रम भट्ट को ये समझ में आ गया कि अब 'वैसे वाले' सीन हॉरर फिल्मों से गायब चुके हैं। विक्रम इस शुक्रवार को अपनी 1920 सीरीज़ की अगली कड़ी ' 1921' लेकर आ रहे हैं। ज़रीन खान और करण कुंद्रा स्टारर इस फिल्म में आपको वही ख़ौफ़नाक चेहरे और सुपरनेचुरल पॉवर्स देखने मिलेंगे, जैसा विक्रम अपनी फिल्मों में दिखाते आ रहे हैं। करीब 20 करोड़ रूपये में बनी इस फिल्म को एक से तीन करोड़ रूपये के बीच का ओपनिंग कलेक्शन मिल सकता है।

    comedy show banner
    comedy show banner