Aditya Singh Death: 32 साल के आदित्य की मौत से सदमे में हैं सेलिब्रिटीज, अशोक पंडित बोले- 'यकीन नहीं हो रहा'
Celebs On Aditya Singh Rajput Death सोमवार को फेमस टीवी एक्टर आदित्य सिंह राजपूत का निधन हो गया। इस खबर से टीवी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक को गहरा सदमा लगा है। आइए जानते हैं सेलिब्रिटीज ने आदित्य के निधन पर क्या-क्या कहा है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Celebs On Aditya Singh Rajput Death: 22 मई मनोरंजन जगत के लिए एक मनहूस खबर लेकर आई। टीवी एक्टर आदित्य सिंह राजपूत (Aditya Singh Rajput) सोमवार को अपने अंधेरी स्थित अपार्टमेंट में मृत पाए गए। ये खबर जैसे ही सामने आई, पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। हर कोई उनके निधन से सदमे में है। लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि 32 साल के एक्टर अब इस दुनिया में नहीं हैं।
आदित्य के निधन पर वरुण सूद का रिएक्शन
'स्प्लिट्सविला' फेम आदित्य सिंह राजपूत के निधन पर एक्टर वरुण सूद ने ट्विटर पर रिएक्शन दिया है। वरुण सूद ने ट्वीट किया है, "आदित्य सिंह राजपूत को लेकर ये खबर सुनी। इसने मुझे हिला दिया है। मुझे पता है कि मैं कुछ लोगों को छोड़कर एमटीवी डेज के एक्टर्स के साथ टच में नहीं था, लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि हर कोई सेफ और हेल्दी है।"
आदित्य के निधन से बेहद दुखी हैं अशोक पंडित
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी आदित्य के निधन पर हैरानी जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "यह शॉकिंग है। विश्वास नहीं हो रहा है। एक फन लविंग लड़का, एक बहुत अच्छा एक्टर अपने अंधेरी स्थित अपार्टमेंट में मृत पाया गया। बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मेरे पास अपना दुख जाहिर करने और परिवार को संवेदना देने के लिए कोई शब्द नहीं है।"
आदित्य से आखिरी मुलाकात पर क्या बोलीं रूपल?
'सपने सुहाने लड़कपन के' फेम एक्ट्रेस रूपल त्यागी भी आदित्य के निधन से सदमे में हैं। उन्होंने ईटाइम्स से बात करते हुए कहा,
"यह हैरान करने वाली खबर है। मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा है। मैं अपने दोस्तों को फोन करके पूछ रही हूं कि क्या ये वाकई सच है? कुछ समय पहले ही मैं उनसे एक पार्टी में मिली थी और अब ये खबर सुनने को मिल रही है।"
कैसे हुई आदित्य सिंह राजपूत की मौत?
आदित्य सिंह राजपूत का निधन कैसे हुआ, ये तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका शरीर अचेत अवस्था में अपार्टमेंट के बाथरूम जमीन पर पड़ा मिला था। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
Photo- Instagram/Aditya Singh Rajput
किन शोज और फिल्मों में काम कर चुके थे आदित्य?
आदित्य ने कई सालों तक छोटे पर्दे पर काम किया है। वह 'राजपूताना', 'लव', 'आशिकी', 'कोड रेड', 'बैड ब्वॉय' और 'कंबाला इन्वेस्टिगेशन एजेंसी' जैसे शोज में नजर आए थे। 'क्रांतिवीर' और 'मैंने गांधी को नहीं मारा' जैसी फिल्मों में भी उन्होंने अहम भूमिकाएं निभायी थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।