Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Diwali पर लोकल कारीगरों से बनी चीजें इस्तेमाल करती हैं Sandeepa Dhar, व्यक्तिगत तौर पर जाकर देती हैं गिफ्ट

    By Priyanka SinghEdited By: Surabhi Shukla
    Updated: Sat, 18 Oct 2025 02:11 PM (IST)

    स्थानीय कारीगरों द्वारा निर्मित सामान से दीपावली (Deepawali 2025) पर घर सजाना हर किसी को पसंद नहीं होता लेकिन अभिनेत्री संदीपा धर की च्वॉइस अलग है। मोबाइल पर शुभकामना संदेश भेजने के बजाय उन्हें अच्छा लगता है कि वो त्योहार पर व्यक्तिगत रूप से जाकर लोगों से मिलें। त्योहार से जुड़ी यादों के साथ ही उन्होंने साझा कीं इसे लेकर अपनी तैयारियां...

    Hero Image

    प्रियंका सिंह, मुंबई। दीपावली पर स्वदेशी उत्पाद खरीदने की बातें काफी समय से हो रही हैं। इस बारे में हमारी बी-टाउन अभिनेत्रियों का क्या कहना है अभिनेत्री संदीपा धर भी दीवाली पर स्थानीय कारीगरों द्वारा निर्मित चीजें खरीदना पसंद करती हैं। संदीपा कहती हैं कि मुझे लगता है कि दीवाली पर लोकल कारीगरों और छोटे बिजनेस को सपोर्ट करना ही दीवाली मनाने का सही तरीका है। हर साल मैं मिट्टी के दीये, हैंडमेड तोरण और इको-फ्रेंडली कैंडल लोकल मार्केट्स से ही खरीदती हूं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस साल मैंने हाथों से पेंट किए हुए दीयों का सेट महिलाओं के एक ग्रुप से खरीदा है। उनकी कला देखकर दिल खुश हो गया। पिछले साल मैंने दोस्तों को हाथों से पेंट किए सिरामिक मग्स और कैंडल्स गिफ्ट किए थे। हाथों से बनी चीज होती है तो उसमें उन कारीगरों का प्यार और उम्मीदें शामिल होती हैं।

    Sandeepa (2)

    यह भी पढ़ें- एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने विदेश यात्रा की अनुमति वाली याचिका हाई कोर्ट से ली वापस, 60 करोड़ की ठगी से जुड़ा है मामला

    आजकल सब वाट्सएप पर विश करते हैं

    तकनीक ने दोस्तों और स्वजन से जुड़ाव सहज किया है, पर मेल मुलाकातों का अलग महत्व है। संदीपा कहती हैं कि आजकल सब वाट्सएप पर विश करके काम खत्म कर देते हैं। मुझे अब भी व्यक्तिगत तौर पर मिलना पसंद है। पिछले साल मैं अपनी एक दोस्त के घर बिना बताए मिठाई का डब्बा लेकर पहुंच गई थी। उसके चेहरे पर जो मुस्कान थी, उससे लगा कि त्योहारों का असली मजा यही है। मुझे ग्रीटिंग कार्ड्स का दौर बहुत याद आता है। स्कूल के समय हम अपने दोस्तों के लिए खास तौर पर दीवाली और नए साल के कार्ड पर शुभकामना संदेश लिखते थे। एक बार मैंने बेस्ट फ्रेंड के लिए कार्ड बनाने में इतना ग्लिटर डाल दिया था कि वो फैल गया और पूरे कमरे में बिखर गया। ग्लिटर से पूरा कमरा चमक उठा था। हाथों से बनाए कार्ड्स वाली गर्मजोशी अब नहीं मिलती।

    Sandeepa (1)

    किन प्रोजेक्ट्स में काम कर चुकी हैं संदीपा?

    संदीपा धर को आखिरी बार अक्षय चौबे निर्देशित 'प्यार का प्रोफेसर' में देखा गया था। वह अमेज़न एमएक्स प्लेयर के इस शो में प्रणव सचदेवा और महेश बलराज के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आई थीं। इसके अलावा वो दर्शन रावल के साथ एक म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं।

    यह भी पढ़ें- Naagin 7 में हुई इस बिंदास एक्ट्रेस की एंट्री, नमिक पॉल संग आएगी नजर