Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anupamaa: तीन साल बाद शो छोड़ रही है 'अनुपमा' की ये फेमस एक्ट्रेस, जानें क्या है वजह

    Anupamaa Show अनुपमा में पाखी का किरदार निभाने वाली मुस्कान बामने (Muskan Bamne) का सफर अब अनुपमा में हमेशा के लिए खत्म होने जा रहा है। मुस्कान इस शो से पिछले तीन साल से जुड़ी हुई थी लेकिन अब शो छोड़ रही है। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुस्कान बामने ने खुद खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि अब वह इस शो का हिस्सा नहीं है।

    By Aditi Yadav Edited By: Aditi Yadav Updated: Sun, 24 Dec 2023 04:00 PM (IST)
    Hero Image
    मुस्कान बामने टीवी शो अनुपमा (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Anupamaa Show: टीवी का मोस्ट फेवरेट शो 'अनुपमा' सालों दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। शो की कहानी से लेकर कास्टिंग और स्टार्स तक सभी लोगों का दिल जीत रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से शो से कोई न कोई बाहर होता नजर आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते दिनों जहां  शो छोटी अनु का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अस्मि के बाहर होने की खबर सामने आई थी। तो वहीं अब फैंस के लिए एक और निराश करने वाली खबर सामने आ रही है।  

    यह भी पढ़ें- Anupamaa शो से इस स्टार ने सालों बाद कहा अलविदा, रूपाली गांगुली ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

    मुस्कान बामने ने छोड़ा शो

    'अनुपमा' में पाखी का किरदार निभाने वाली मुस्कान बामने  (Muskan Bamne) का सफर अब 'अनुपमा'  में हमेशा के लिए खत्म होने जा रहा है। मुस्कान इस शो से पिछले तीन साल से जुड़ी हुई थी, लेकिन अब शो छोड़ रही है। 'हिंदुस्तान टाइम्स' की एक रिपोर्ट के मुताबिक,  मुस्कान बामने ने खुद खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि अब वह इस शो का हिस्सा नहीं है।

    क्यों एक्ट्रेस ने छोड़ा शो

    'हां, मैं अब इसका हिस्सा नहीं हूं। मुझे अभी मेकर्स ने बताया है। यह मेरे लिए सही नहीं चल रहा था। मेकर्स एक ट्रैक दे रहे हैं, जिसमें मुझे एक मां का रोल प्ले करना है। वे मेरे बच्चे को दिखाना चाहते हैं, लेकिन मैं इसे नहीं करना चाहती थी क्योंकि मैं इसके लिए बहुत छोटी हूं। इसलिए हमने मिलकर ये फैसला किया।

    कौन हैं मुस्कान बामने  

    यह भी पढ़ें- Rupali Ganguly की बहुत बड़ी फैन हैं Asha Bhosale, दोनों के चिट-चैट का वीडियो आया सामने

    मुस्कान बामने  ने कई फिल्मों और टीवी शोज में अहम किरदार निभाए हैं। उन्होंने  चाइल्ड आर्टिस्ट ‘ट्रुथ एनकाउंटर’ से डेब्यू किया था। वह ‘हसीना पार्कर’ की फिल्म में बतौर उमैरा भी नजर आई थी। इसके अलावा वह बकुला बहू का भूत, गुमराह, सुपर सिस्टर्स, हॉन्टेड नाइट जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं।