Karanvir Bohra: एक्टर करणवीर बोहरा को रहता है नेगेटिव किरदारों का इंतजार, डिजिटल प्लेटफॉर्म को लेकर कही ये बात
वो कहते हैं कि टेलीविजन में हीरो के लिए एक सीमा होती है वो सिर्फ कुछ गिनी-चुनी चीजें ही कर सकता है। टेलीविजन में या तो आप अभिनेत्री हैं या फिर कोई निगेटिव भूमिका निभा रहे हैं तभी बतौर कलाकार आपके लिए अच्छा काम है।’ वहीं टीवी के अलावा दूसरे प्लेटफॉर्म्स को लेकर करणवीर कहते हैं ‘जो भी चीजें मुझे उत्साहित करती है मैं वही चुनता हूं।

भूमिकाओं को लेकर हर कलाकार की अपनी अलग पसंद होती है, कोई नायक भूमिकाओं को प्राथमिकता देता है, तो कोई निगेटिव और कोई स्याह भूमिकाओं को। शरारत और नागिन 2 धारावाहिकों के अभिनेता करणवीर बोहरा टीवी में काम करने के मामले में निगेटिव भूमिकाओं को प्राथमिकता देते हैं।
दैनिक जागरण से की बात
इसी कारण वह फिलहाल सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक हम रहे ना रहे हम में समर अहलूवालिया की निगेटिव भूमिका निभा रहे हैं। इसको लेकर करणवीर के अपने तर्क हैं। दैनिक जागरण से बातचीत में वह कहते हैं, ‘निगेटिव भूमिकाएं मुझे तो बहुत अच्छी लगती हैं।'
अदा शर्मा की 'कमांडो' सीरीज का धांसू ट्रेलर रिलीज, जबरदस्त स्टंट करती दिखीं एक्ट्रेस
उसमें दिखाने के लिए कई पहलू होते हैं। मैं ऐसी भूमिकाओं के लिए इंतजार करता हूं। टेलीविजन में हीरो के लिए एक सीमा होती है, वो सिर्फ कुछ गिनी-चुनी चीजें ही कर सकता है। टेलीविजन में या तो आप अभिनेत्री हैं या फिर कोई निगेटिव भूमिका निभा रहे हैं, तभी बतौर कलाकार आपके लिए अच्छा काम है।’ वहीं टीवी के अलावा दूसरे प्लेटफॉर्म्स को लेकर करणवीर कहते हैं, ‘जो भी चीजें मुझे उत्साहित करती है, मैं वही चुनता हूं।
ऐसा नहीं है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म है, तो कुछ भी कर लूंगा। फिलहाल तो मेरा पूरा समय मेरे शो हम रहे ना रहे हम में ही जा रहा है। सप्ताह के 20-25 दिन तो इसी में चले जाते हैं। बाकी अपने परिवार को भी समय देना जरूरी है।’
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।