Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BB OTT 2 के मंच पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया ने की धांसू एंट्री, मिस्ट्री मैन को लेकर किया ये खुलासा

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Sun, 18 Jun 2023 09:01 AM (IST)

    Aaliya Siddiqui नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया पिचले की दिनों से अपनी बिखरती शादी और नए मिस्ट्री मैन को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 2 का ग्रैंड प्रीमियर हुआ जहां उन्होंने बतौर कंटेस्टेंट एंट्री ली।

    Hero Image
    File Photo of Aaliya Siddiqui with her Mystery Man (Left) and Aaliya Siddiqui in Bigg Boss OT 2 (Right)

    नई दिल्ली, जेएनएन। रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' का आगाज हो चुका है। शनिवार को जियो सिनेमा पर सलमान खान के शो का धमाकेदार ग्रैंड प्रीमियर हुआ। इस दौरान कई ऐसे चेहरे देखने को मिले, जिनके आने न तो कोई गूंज थी, न ही कोई उम्मीद। ग्रैंड प्रीमियर में कई सारे कंटेस्टेंट्स के बीच एक नाम नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी का भी है, जिन्होंने सलमान के शो में धांसू एंट्री ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलिया सिद्दीकी ने बिग बॉस ओटीटी 2 की आठवीं कंटेस्टेंट के तौर पर शो में एंट्री की। उनके आने के बाद पेनलिस्ट ने उनसे कुछ सवाल जवाब किए, जिसके जवाब के बाद उन्हें घर के अंदर जाने दिया गया। इस दौरान आलिया ने नवाजु्द्दीन से अपनी एक्वेशन और रिलेशन पर बात की। इसके साथ ही उन्होंने अपने मिस्ट्री मैन पर भी बात की।

    नवाजुद्दीन के बारे में आलिया ने कही ये बात

    बिग बॉस ओटीटी 2 के मंच पर आलिया ने बताया कि वह नवाजुद्दीन थे, जिन्होंने उन्हें शो में आने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नवाजुद्दीन बच्चों को डेढ़ महीने के लिए पेरिस लेकर गए हैं। वह खुद की एक आइडेंटिटी बनाना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने बिग बॉस ओटीटी 2 में आने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि बिग बॉस के मंच से अच्छा और कोई प्लेटफॉर्म उन्हें नहीं लगा, जिसके कारण वह अपने करियर को रीशेप कर पातीं।

    जब पेनलिस्ट से उनसे सवाल किया कि कुछ दिनों पहले उन्होंने नवाजुद्दीन के खिला काफी कुछ कहा था। इस पर आलिया ने कहा, ''हम 19 साल तक साथ रहे, और इतने वर्षों तक मैंने अपने मन में अपने विचारों को दबा कर रखा। अब जब मैंने अपने मन की दबी बातों को कह दिया है, तो मुझे नवाजुद्दीन से वह इज्जत मिल रही है, जो मुझे पहले नहीं मिली थी।''

    आलिया की लाइफ में है मिस्ट्री मैन

    कुछ दिनों पहले आलिया की एक मिस्ट्री मैन के साथ फोटो वायरल हुई थी। इसके बाद फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए थे कि नवाजु्द्दीन से अलग होकर आलिया ने फिर से प्यार ढूंढ लिया है। ई टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में आलिया ने कबूल किया कि वह अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुकी हैं। जिसके साथ उनकी फोटो वायरल हुई थी, उसके साथ उनका रिलेशन दोस्ती से ज्यादा है। हालांकि, वह कौन है, उसके नाम का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।

    बिग बॉस के प्लेटफॉर्म पर भी आलिया ने इस मिस्ट्री मैन के बारे में बात की। जज के पूछने पर उन्होंने बिना कुछ छिपाए यह स्वीकार किया कि वह काफी समय बाद किसी के साथ इस तरह से कंफर्ट मिला है। हालांकि, आलिया ने यह भी साफ किया कि उनका इरादा अभी शादी जैसा नहीं है।