Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mandalorian Season 3 Review: ज्यादा रोमांच के साथ लौटा मैंडलोरियन का तीसरा सीजन, नये सफर पर निकला डिन

    Mandalorian Season 3 Review मैंडलोरियन के तीसरे सीजन का पहला एपिसोड डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर बुधवार को स्ट्रीम कर दिया गया है। हर हफ्ते नया एपिसोड आएगा। सीरीज स्टार्स वार्स के तहत आती है जिसमें मैंडलोरियंस की कहानी दिखायी गयी है।

    By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthUpdated: Wed, 01 Mar 2023 08:59 PM (IST)
    Hero Image
    Mandalorian Season 3 Review First Episode Streaming On Disney Plus Hotar. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। स्टार वार्स की कड़ी द मैंडलोरियन के तीसरे सीजन का पहला एपिसोड डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर बुधवार को स्ट्रीम कर दिया गया है। पहले दो सीजंस देख चुके दर्शकों को तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार था, जो अब खत्म हो गया है। पहला एपिसोड लगभग 35 मिनट का है और अपेक्षा के अनुरूप ही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैड्रो पास्कल की आवाज में डिन जैरीन ने कहानी का वही सिरा पकड़ा है, जो द बुक ऑफ बोबा फेट में छोड़ दिया था। सीजन के पहले एपिसोड ने सीरीज के बाकी हिस्से में आने वाले रोमांच की बुनियाद रख दी है। मैंडलोरियन की दुनिया में लड़ाइयां, अजीबोगरीब क्रीचर और ग्रोगु के कारनामे सीरीज का हाइलाइट हैं।

    पहले एपिसोड में रखी रोमांच की बुनियाद  

    यह भी पढ़ें: New Movies on OTT in March 2023- गुलमोहर, अलोन से ब्लैक एडम तक... मार्च में ओटीटी पर आ रहीं ये फिल्में

    चैप्टर 17 द एपॉस्टेट शुरू होने से पहले दोनों सीजंस का रीकैप दिखाया गया है। जिन दर्शकों ने पहले दो सीजन नहीं देखे हैं, उन्हें कहानी का सिरा पकड़ने में आसानी होती है। एपिसोड वन की शुरुआत में ही मैंडलोरियन को विशाल मगरमच्छ जैसे प्राणी से लड़ते हुए दिखाया जाता है।

    सीरीज के बाकी किरदार केटी सैकहॉफ, कार्ल वेदर्स, एमी सेडारिस, एमिली स्वैलो, जियानकारलो एस्पोसितो और बाकी के किरदार सीरीज में क्या दिलचस्प मोड़ लेकर आते हैं, इसका पता आने वाले एपिसोड्स में ही चलेगा। पहले एपिसोड में जिस रफ्तार से कहानी और घटनाक्रम आगे बढ़ते हैं, वो इसे पहले दो सीजंस से आगे रखता है।

    शानदार है विजुअल एक्सपीरिएंस

    घटनाक्रम जिस तरह से घटित हो रहे हैं, उससे एपिसोड में दर्शक की दिलचस्पी बनी रहती है। इन दृश्यों के साथ डिन का सफर आगे बढ़ता है। बीच-बीच में ग्रोगु के हल्के-फुल्के दृश्य माहौल को मनोरंजक बना देते हैं। एक्शन दृश्य असरदार हैं और विजुअल एक्सीपीरएंस को बढ़ाते हैं। कहीं-कहीं ऐसे दृश्य भी आते हैं, जिन्हें बड़े पर्दे पर देखने की तमन्ना जागती है। इन दृश्यों को देखकर प्रोडक्शन वैल्यू का अंदाजा लगाया जा सकता है।

    कुल मिलाकर, शो रनर और हेड राइटर जोन फेब्रो और डेव फिलोनी रचित मैंडलोरियन सीजन 3 का पहला एपिसोड बांधकर रखता है। तीसरे सीजन में कुछ आठ एपिसोड्स आएंगे। हर हफ्ते नया एपिसोड स्ट्रीम किया जाएगा। इन आठ एपिसोड्स को रिक फैमुइवा, रेचल मॉरिसन, ली आइजैक चुंग, कार्ल वेदर्स, पीटर रामसे और ब्रिस डल्लास हॉवर्ड ने निर्देशित किया है। शो हिंदी और अंग्रेजी में स्ट्रीम किया गया है। (All Photo Credit- Screenshot/YouTube)

    कलाकार- पेड्रो पास्कल, कैटी सैकहॉफ आदि।

    निर्देशक- रिक फैमुइवा, रेचल मॉरिसन, ली आइजैक चुंग, कार्ल वेदर्स, पीटर रामसे और ब्रिस डल्लास हॉवर्ड।

    निर्माता- लूकस फिल्म लिमिटेड

    प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार

    अवधि- 8 एपिसोड्स, लगभग आधा घंटा प्रति एपिसोड

    रेटिंग- तीन स्टार

    यह भी पढ़ें: OTT Movies and Web Series This Week- गुलमोहर और ताज समेत ओटीटी पर इस हफ्ते आ रहीं ये फिल्में और वेब सीरीज