Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म रिव्यू: द इंटर्न (3 स्टार)

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Sat, 26 Sep 2015 08:51 AM (IST)

    नैन्सी मेयर्स, काफी हद तक सफल कॉमेडी विशेषज्ञ हैं। हालांकि मुख्यधारा की हॉलीवुड फिल्मों में हमेशा ही उनके महिला पात्र आंशिक तौर पर कम नजर आते हैं। ऐस ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रमुख कलाकारः रॉबर्ट डी नीरो, ऐनी हैथवे, रेने रुसो
    निर्देशकः नैन्सी मेयर्स
    स्टारः 3

    नैन्सी मेयर्स, काफी हद तक सफल कॉमेडी विशेषज्ञ हैं। हालांकि मुख्यधारा की हॉलीवुड फिल्मों में हमेशा ही उनके महिला पात्र आंशिक तौर पर कम नजर आते हैं। ऐसे में यह सरप्राइज जैसा नहीं था जब उन्होंने रॉबर्ट डी नीरो को बीन के रुप में पेश किया जो एक रिटायर्ड, विधुर है और एक सीनियर इंटर्न की तलाश में हैं, जिसके साथ वो व्यस्त रह सकें। इस बीच कहानी में यंग फीमेल बॉस है जूल्स ऑस्टिन।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह मई और सितंबर में होने वाला रोमांस नहीं है। सीनियर इंटर्न के पीछे का आइडिया बस इतना है कि तेजी से बढ़ते वेब पोर्टल के लिए एक वरिष्ठ व्यक्ति का नजरबंद हो जाना दूर की बात नजर आती है। संवेदनशीलता के साथ शुरू किया गया ये प्रयास आगे जाकर कहानी के तौर पर बताए जाने की कोशिश में नजर आया है। मगर कई बार यह कहानी में दूर हो जाता है। लेखन और प्रोजेक्ट संभालने के स्तर पर जो बातें थी वो सही तरीके से पेश की जाती तो मामला कुछ और हो सकता था।

    ऐसे में हमें मजबूत रिलेशनशिप के परे एक अजीब फ्रेंडशिप देखने को मिलती है। पहली बार में यह स्क्रिप्ट वर्किंग वुमन के आइडिए को प्रमोट करती नजर आती है। पति घर पर ठहरकर बच्चों की देखभाल करता है। महिला काम करने जाती है। मगर पति एक शक से भी घिरा हुआ है। उसका एक अफेयर है। यही बात उसे बार-बार परेशान भी करती है। फिल्म में डी नीरो, हैथवे, रेने रुसो का काम ठीक है।

    किसी भी फिल्म का रिव्यू पढ़ने के लिए क्लिक करें