Black Panther 2 Review: कभी दिखी वुमन पावर, कभी हुईं आंखें नम! वकांडा में खली ब्लैक पैंथर की कमी
Black Panther Wakanda Forever Review चैडविक बोसमैन का निधन 2020 में कैंसर से हुआ था। उनके जाने के बाद सीक्वल को लेकर अनिश्चितता हो गयी थी मगर निर्देशक कूग्लर ने किसी और अभिनेता को ब्लैक पैंथर ना बनाने का फैसला किया था।

प्रियंका सिंह, मुंबई। मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 30वीं फिल्म ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई ब्लैक पैंथर की सीक्वल है। साल 2020 में मूल फिल्म में सुपरहीरो ब्लैक पैंथर उर्फ सम्राट टीचाला की भूमिका निभा चुके चैडविक बोसमैन की कोलोन कैंसर से मौत हो गई थी। निर्देशक रायन कूग्लर ने सीक्वल में ब्लैक पैंथर के रोल में किसी अभिनेता को नहीं लिया। उन्होंने चैडविक को फिल्म में श्रद्धांजलि दी है।
चैडविक बोसमैन को दी श्रद्धांजलि
जब चैडविक के वीडियोज स्क्रीन पर आए तो सिनेमाघर का पूरा माहौल गमगीन हो गया। रायन ने वीडियो में कोई म्यूजिक नहीं रखा था। कहानी शुरू होती है शुरी (लतिशा राइट) से। वह अपने भाई टीचाला ऊर्फ ब्लैक पैंथर के लिए जड़ी-बूटी से दवाई बनाना चाह रही है। टीचाला एक दुर्लभ बीमारी से ग्रस्त है। उसकी मौत हो जाती है और वह अपने पुर्वजों के पास चला जाता है।
यह भी पढ़ें: Black Panther 2- क्या 2022 की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली हॉलीवुड फिल्मों में शामिल होगी वकांडा फॉरएवर?

वकांडा की जिम्मेदारी अब राजमाता रोमांडा (एंजेला बैसेट) पर है। ब्लैक पैंथर के जाते ही कई देश गिद्ध की तरह वकांडा पर नजर टिका देते हैं। दरअसल, वकांडा में बड़ी मात्रा में वाइब्रेनियम उपलब्ध है, जिससे ऐसे हथियार बनाए जा सकते हैं, जो तबाई मचा सकते हैं और उन्हें कोई मेटर डिटेक्टर पकड़ नहीं सकता है। वाइब्रेनियम सिर्फ वकांडा में ही नहीं है, बल्कि वकांडा के पास पानी के नीचे बसी अलग दुनिया तलोकन में भी है। वहां का सम्राट नेमौर (टेनोच ह्यूर्ता) है।
सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी (सीआईए) द्वारा वाइब्रेनियम की खोज के लिए समुद्र में एक मशीन उतारी जाती है, जिसे एक विद्यार्थी रिरि विलियम (डॉमिनिक थॉर्न) ने बनाया है। नेमौर उस मशीन को नष्ट कर देता है। अब वह रिरि को मारना चाहता है। वह वकांडा से इसके लिए मदद मांगता है। परिस्थितियां ऐसी बनती हैं कि रोमांडा की मौत हो जाती है। राजकुमारी शुरी पर अब वकांडा को बचाने की जिम्मेदारी है।
यह भी पढ़ें: Friday Releases- अमिताभ बच्चन की 'ऊंचाई', सामंथा की 'यशोदा' और 'ब्लैक पैंथर 2' समेत रिलीज हुईं ये 8 फिल्में

सुपरहीरो के परिवार के एंगल से कहानी
फिल्म बनाने की घोषणा साल 2019 में ही हो गई थी। यकीनन चैडविक के जाने के बाद रायन को कहानी में बदलाव करना पड़ा होगा, जो उनके लिए चुनौतीपूर्ण रहा होगा। इस बार सुपरहीरो वाली मार्वल की फिल्मों को एक नया ट्विस्ट दिया गया है। सुपरहीरो के ना रहने पर परिवार क्या करता है, उस नजरिए से कहानी दिखाई गई है। पाताललोक की दुनिया कहानी में जोड़कर रायन ने उसे दिलचस्प बना दिया है।
रायन और जो रॉबर्ट कोल का स्क्रीनप्ले बांधे रखता है। हालांकि, हर कदम पर आपको ब्लैक पैंथर की कमी खलती है। उस खालीपन को भरने की कोशिश भी रायन ने शायद जानबूझ कर नहीं की है। मार्वल की महिला सुपरहीरो कैप्टन मार्वल, माइटी थॉर, वंडर वुमन की लिस्ट में अब शुरी, रिरि विलियम उर्फ आयरनहार्ट का नाम भी शुमार हो गया है।
वुमन पावर का बोलबाला
वुमन पावर का नजारा फिल्म में देखने को मिलता है। महिला चरित्र की मौजूदगी की वजह से एक्शन सीन, विजुअल इफेक्ट्स या पीछा करने वाले दृश्यों में कोई समझौता नहीं किया गया है। रिरि को वकांडा ले जाना वाला सीन और उस दौरान ब्रिज पर हुआ एक्शन सांसें रोक देता है। पानी के भीतर की दुनिया खूबसूरत है। जब सम्राट टीचाला के बेटे की एंट्री होती है, तब ब्लैक पैंथर फिर लौटेगा इस संदेश के साथ फिल्म खत्म होती है।
यह भी पढ़ें: Mili Box Office Collection Day 7- बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती नजर आई 'मिली', 7 दिनों में हुआ फिल्म का बुरा हाल

बेटे की मौत के दुख को भीतर समेटे वकांडा की रक्षा के लिए समर्पित राज माता रामोंडा की भूमिका में एंजेला बैसेट दमदार लगती हैं। लतिशा राइट ने शुरी की भूमिका में ब्लैक पैंथर की कमी को पूरा करने का सफल प्रयास करती हैं। नेमौर की भूमिका में टेनोच ह्यूर्ता का काम सराहनीय है। वह प्रभावित करते हैं।
वकांडा के महिला स्पेशल फोर्स की जनरल ओकोय की भूमिका में दनाई गुरिरा और ब्लैक पैंथर की गर्लफ्रेंड और जासूस नाकिया की भूमिका में लूपीता नियांगो को और स्क्रीनस्पेस और एक्शन का मौका मिलना चाहिए था। दोनों ही मूल फिल्म के दमदार चरित्र रहे हैं।
फिल्म: ब्लैक पैंथर : वकांडा फॉरएवर
मुख्य कलाकार: लतिशा राइट, एंजेला बैसेट, टेनोच ह्यूर्ता (Tenoch Huerta), डॉमिनिक थॉर्न, दनाई गुरिरा, लूपीता नियांगो आदि।
निर्देशक: रायन कूग्लर
अवधि: दो घंटा 44 मिनट
रेटिंग: साढ़े तीन

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।