Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Black Panther 2: क्या 2022 की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली हॉलीवुड फिल्मों में शामिल होगी वकांडा फॉरएवर?

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Wed, 09 Nov 2022 06:11 PM (IST)

    Black Panther Wakanda Forever Box Office Predictions चैडविक बोसमैन का निधन 2020 में कैंसर से हो गया था। उनके दो साल बाद सीक्वल रिलीज हो रहा है। फिल्म में चैडविक की वजह किसी और को ब्लैक पैंथर बनाने के बजाए इस किरदार को ही बदल दिया गया है।

    Hero Image
    Black Panther Wakanda Forever Box Office Predictions. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। मारवल की सुपरहीरो फिल्मों के फैंस पूरी दुनिया में हैं। भारत में भी मारवल की फिल्मों के चाहने वालों की कमी नहीं है। जब भी कोई नयी फिल्म आने वाली होती है, फैंस की कतार सिनेमाघरों के सामने नजर आती है। मारवल की शायद ही कोई फिल्म ऐसी हो, जिसने भारत में ठीकठाक कारोबार ना किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब ब्लैक पैंथर सीरीज की दूसरी फिल्म वकांडा फॉरएवर शुक्रवार को सिनेमाघरों में उतर रही है। साल 2022 में बॉलीवुड फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भले ही मुंह की खायी हो, मगर हॉलीवुड फिल्मों के लिए साल अच्छा रहा है। एक भी फिल्म ऐसी नहीं, जो नुकसान में रही हो। अब सबकी नजरें ब्लैक पैंथर- वकांडा फॉरएवर पर हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा कलेक्शन करती है? 

    यह भी पढ़ें: BAFTA की इन कैटेगरीज में दावेदारी ठोकेगी संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी

    2018 में आयी थी ब्लैक पैंथर

    ब्लैक पैंथर 2018 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने दुनियाभर में जोरदार कमायी की थी और भारत में भी फिल्म ने ठीकठाक कारोबार किया था। ब्लैक पैंथर ने 5.60 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जबकि 38.10 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था। इसके चार साल बाद अब वकांडा फॉरएवर आ रही है। अंग्रेजी के साथ फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: सनी देओल, संजय दत्त, मिथुन चक्रवर्ती और जैकी श्रॉफ के लुक हुए रिवील, बाप में आ रहे साथ

    चैडविक के निधन के दो साल बाद आ रही ब्लैक पैंथर

    ब्लैक पैंथर फ्रेंचाइजी की शुरुआत चैडविक आरो बोसमैन के साथ हुई थी। ब्लैक पैंथर, मारवल का पहला ब्लैक सुपरहीरो है और इस किरदार में चैडविक को दुनियाभर में खूब प्यार मिला। उन्हें कई अवॉर्ड्स भी दिये गये। चैडविक ने एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर और एंडगेम में भी ब्लैक पैंथर के किरदार को निभाया था।

    मगर, 2020 में कैंसर से उनका निधन हो गया था। चैडविक की मौत के दो साल बाद वकांडा फॉरएवर रिलीज हो रही है। इस ब्लैक पैंथर के किरदार में वकांडा की प्रिंसेस शूरी नजर आएगी, जो टीचला की छोटी बहन है। शूरी ने अपने देश के लिए कुछ नयी तकनीकें इजाद की हैं। शूरी के किरदार में लेटिटिया राइट हैं। निर्देशन रायन कूगलर का ही है, जिन्होंने पहला भाग निर्देशित किया था।

    भारत में बड़ी ओपनिंग का अनुमान

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 200 मिलियन डॉलर बजट में बनी ब्लैक पैंथर 2 को लेकर दुनियाभर में एक बड़ी ओपनिंग का अनुमान लगाया जा रहा है। कोलाइडर वेबसाइड की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म 180 मिलियन डॉलर की ओपनिंग लेकर 365 मिलियन डॉलर तक का कलेक्शन ओपनिंग वीकेंड में कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो पैनडेमिक के बाद यह तीसरा सबसे बड़ा वीकेंड होगा।

    यह भी पढ़ें: Sita Ramam Hindi OTT Release- जानें- हिंदी में कब और कहां देख सकते हैं दुलकर सलमान और मृणाल ठाकुर की फिल्म?

    भारत की बात करें तो फिल्म पहले दिन ठीकठाक कलेक्शन कर सकती है। पहले दिन की एडवांस टिकट सेल 2.30 करोड़ को पार कर चुकी है। इस आंकड़े के अनुसार, फिल्म सभी फॉर्मेट्स और भाषाओं में 3-7 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है। इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस के नाम है, जिसने 27.50 करोड़ का नेट कलेक्शन पहले दिन किया था।

    2022 में ऐसा रहा हॉलीवुड फिल्मों का हाल

    अगर इस साल भारत में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट देखें तो पहले स्थान पर डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस ने 126 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था। दूसरे स्थान पर थॉर लव एंड थंडर है, जिसने 101 करोड़ बटोर लिये। 70 करोड़ के साथ तीसरे स्थान पर जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन, 48 करोड़ के साथ चौथे स्थान पर द बैटमैन और 43 करोड़ के साथ पांचवें स्थान पर ब्लैक एडम है।