Baap Of All Films Look: सनी देओल, संजय दत्त, मिथुन चक्रवर्ती और जैकी श्रॉफ के लुक हुए रिवील, बाप में आ रहे साथ
Sunny Deol Baap Look सनी देओल की पिछली रिलीज आर बाल्की निर्देशित चुप है जिसमें उन्होंने पुलिस अफसर का किरदार निभाया था जो एक सनकी कातिल के पीछे है। सनी की आने वाली फिल्मों में बार गदर 2 और अपने 2 शामिल हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। सनी देओल इन दिनों अपनी अगली फिल्म बाप की शूटिंग कर रहे हैं, जिसकी एक तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया में शेयर की है। इस फिल्म में सनी के साथ मिथुन चक्रवर्ती, संजय दत्त और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इन चारों कलाकारों ने कई हिंदी फिल्मों में एक-दूसरे के साथ काम किया है और अब लम्बे अर्से बाद एक ही फिल्म में स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए दिखेंगे। शायद इसीलिए हैशटैग बॉप ऑफ ऑल फिल्म्स (Baap Of All Films) भी चलाया जा रहा है।
एक साथ आये दिग्गज
बाप के सेट से निकली इस तस्वीर को तीनों कलाकारों ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडलों से साझा किया है। इस तस्वीर में इन एक्टर्स के लुक्स भी काफी दिलचस्प दिख रहे हैं। सनी को देखकर लगता है, जैसे वो किसी कैदी के किरदार में हैं।
यह भी पढ़ें: सलमान खान से मिलते खुशी से डांस करने लगीं मुक्केबाज निकहत जरीन, कभी एक्टर को बताया था अपनी जान! वीडियो वायरल
नारंगी की कैदियों वाली ड्रेस, लम्बे बाल और दाढ़ी के साथ सनी को देख फैंस को उनकी फिल्म जीत की याद आ रही है, जिसमें सनी ने एक गर्ममिजाज गुंडे का किरदार निभाया था। फिल्म के बड़ी हिस्से में उनके किरदार को लम्बे बालों के साथ देखा गया था। फिल्म में करिश्मा कपूर फीमेल लीड रोल में थीं, वहीं सलमान खान ने पैरेलल लीड रोल निभाया था।
यह भी पढ़ें: Mili Collection Day 5- बॉक्स ऑफिस पर पाई-पाई की मोहताज हो रही है 'मिली', जाह्नवी की फिल्म का हुआ बुरा हाल
मिथुन, जैकी और संजय के लुक्स भी काफी बदले हुए हैं। सभी ने स्टाइलिश जैकेट और जींस पहनी हुई हैं। इस फोटो के साथ लिखा गया है शूट धमाल, दोस्ती बेमिसाल। बता दें, बाप का निर्देशन विवेक चौहान कर रहे हैं। इससे पहले जैकी श्रॉफ और संजय दत्त ने जून में एक फोटो के जरिए ही फिल्म की शूटिंग शुरू करने की जानकारी दी थी। इस फोटो में सनी देओल नहीं थे। तब सनी ने मजाक भी किया था कि जल्द वो अपने ढाई किलो के हाथ के साथ शूटिंग में शामिल होने वाले हैं।
सनी की अपकमिंग फिल्म्स
इस फिल्म के अलावा सनी अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म अपने 2 और गदर के सीक्वल को भी शूट कर रहे हैं। गदर 2 में सनी अमीषा पटेल के साथ रीयूनाइट हो रहे हैं। अनिल शर्मा फिल्म के निर्देशक हैं। सनी की आखिरी रिलीज फिल्म आर बाल्की की चुप है, जो इसी साल रिलीज हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।