Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Spider Man स्टार कपल Zendaya-Tom Holland ने चोरी छिपे की सगाई! Golden Globes में चमचमाती रिंग ने खींच लिया ध्यान

    हॉलीवुड के पावर कपल में से एक Zendaya और Tom Holland अक्सर ही अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में दोनों को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2025 में स्पॉट किया गया था। यहां जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा वो थी हॉलीवुड अभिनेत्री के हाथ की चमचमाती रिंग। फैंस कयास लगा रहे हैं कि कपल ने सगाई कर ली है।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Tue, 07 Jan 2025 12:02 PM (IST)
    Hero Image
    जेंडाया-टॉम हॉलैंड ने कर ली सगाई? (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Zendaya Tom Holland Engagement: 'स्पाइडर-मैन' स्टार कपल टॉम हॉलैंड और जेंडाया इस वक्त सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार कपल के लाइमलाइट में आने की वजह सगाई बताई जा रही है। 5-6 जनवरी को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड की चर्चा हर तरफ हो रही थी जिसका आयोजन लॉस एंजिल्स में हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान इवेंट में हॉलीवुड और दुनियाभर से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग पहुंचे थे। अवॉर्ड शो में जहां कलाकारों ने अपनी एक्टिंग तो किसी ने अपनी फिल्म के लिए पुरस्कार जीता वहीं एक्ट्रेस जेंडाया की लव लाइफ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई। 

    इवेंट में डायमंड रिंग पहने नजर आईं

    जब अवॉर्ड फंक्शन के दौरान जेंडाया रेड कार्पेट पर आईं, तो लोगों की नजर उनकी डायमंड रिंग पर गई। जिसके बाद उनके और एक्टर टॉम हॉलैंड की सगाई की खबरों ने जोर पकड़ लिया। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में जेंडाया को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट किया गया था, इस दौरान एक्ट्रेस ऑरेंज शिमरी ड्रेस में नजर आई थीं।

    Photo Credit- X

    फंक्शन की फोटो जब फैंस तक पहुंची तो जेंडाया और टॉम की सगाई की अफवाह तेज हो गई लगी। वहीं टीएमजेड की रिपोर्ट ने इन अफवाहों को पुष्टी की गई है। रिपोर्ट में बताया गया कि जेंडाया और टॉम एक-दूसरे को साल 2021 से डेट कर रहे हैं और वो अपनी सगाई को काफी प्राइवेट रखना चाहते थे।

    Photo Credit- X

    क्रिसमस के मौके पर किया प्रपोज

    टीएमजेड की रिपोर्ट का मानें, तो इस क्रिसमस के मौके पर टॉम ने जेंडाया को प्रपोज किया था। इसमें बताया गया कि अमेरिका में जेंडाया के फैमिली होम में एक्टर ने घुटनों पर बैठकर उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था। इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि टॉम ने इंगेजमेंट के लिए बहुत बड़ा शो प्लान नहीं किया था, बल्कि इस काफी सिंपल और प्राइवेट रखा था। सोर्स की माने तो प्रपोजल के वक्त कपल की फैमिली वहां मौजूद नहीं थी।

    Photo Credit- Instagram

    कब करेगा कपल शादी?

    शादी पर सवाल किए जाने पर कपल ने टीएमजेड को बताया कि फिलहाल दोनों का शादी का कोई प्लान नहीं है। कपल के पास कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं और दोनों अपने फिल्मी करियर पर ध्यान देने की कोशिश कर रहे हैं।  हाल ही में खबर आई थी यह जोड़ी क्रिस्टोफर नोलन की अपकमिंग फिल्म, द ओडिसी में काम करने वाली है जो साल 2026 तक रिलीज हो सकती है।

    ये भी पढ़ें- 45 साल के करियर में Demi Moore ने जीता पहला गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड, Kareena Kapoor ने लुटाया अभिनेत्री पर प्यार