Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Michael Jackson की बायोपिक में भतीजा बनेगा 'किंग ऑफ पॉप', जानिए कौन हैं जाफर जैक्सन?

    Updated: Fri, 07 Nov 2025 07:29 PM (IST)

    Michale Jackson Biopic: एक बार फिर 'किंग ऑफ पॉप' माइकल जैक्सन सुर्खियां बटोर रहे हैं। निधन के 16 साल बाद माइकल की बायोपिक आ रही है जिसमें मुख्य भूमिका उनके भतीजे जाफर जैक्सन (Jaafar Jackson) निभा रहे हैं। जानिए वह कौन हैं। 

    Hero Image

    माइकल जैक्सन की बायोपिक में जाफर जैक्सन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अपनी जादुई आवाज और डांस मूव्स के लिए करोड़ों दिलों पर राज करने वाले 'किंग ऑफ पॉप' माइकल जैक्सन (Michael Jackson) इस वक्त सुर्खियों में हैं। इसकी वजह उनके निधन या फिर पारिवारिक मुद्दे नहीं, बल्कि बायोपिक है। माइकल की बायोपिक आ रही है जिसका टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माइकल जैक्सन की बायोपिक (Michael Jackson Biopic) में खास बात यह है कि इस फिल्म में 'किंग ऑफ पॉप' की भूमिका कोई और नहीं बल्कि उनके खुद के भतीजे जाफर जैक्सन (Jaafar Jackson) निभा रहे हैं। 

    6 नवंबर 2025 को माइकल जैक्सन की बायोपिक का टीजर रिलीज किया गया और चाचा की भूमिका में जाफर छा गए। 1 मिनट 12 सेकंड के टीजर में जाफर अपने चाचा माइकल जैक्सन के लुक, स्टाइल, एक्सप्रेशंस और डांस मूव्स को इतनी खूबसूरती से निभाते दिखे कि फैंस उन्हें देखकर दंग रह गए हैं। जाफर की आवाज और अदाकारी में माइकल की झलक देखी गई। 

    यह भी पढ़ें- क्या थी Michael Jackson की मौत की असली वजह? सिंगर के आखिरी बॉडीगार्ड ने किया शॉकिंग खुलासा

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Michael (@michaelmovie)

    जब से माइकल जैक्सन की बायोपिक का टीजर सामने आया है, तभी से लोग यह जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर जाफर जैक्सन कौन हैं? चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं। 

    कौन हैं माइकल जैक्सन के भतीजे जाफर जैक्सन?

    25 जुलाई 1996 को जन्मे जाफर जैक्सन, माइकल जैक्सन के बड़े भाई जर्मेन जैक्सन और एलेजांद्रा जेनेवीव ओजियाजा के बेटे हैं। जर्मेन खुद भी 'जैक्सन 5' (Jackson 5 Band) बैंड का हिस्सा रहे हैं। वह बैंड के सेकंड वोकलिस्ट थे। जाफर भी अपने पिता और चाचा के नक्शेकदम पर चले और बतौर सिंगर, डांसर और एक्टर अपना करियर शुरू किया।

    साल 2019 में जाफर जैक्सन ने अपने गाने गॉट मी सिंगिंग' से पॉप म्यूजिक की दुनिया में कदम रखा था। वह लव वन अनदर म्यूजिक एल्बम में भी दिखाई दिए थे। वह टीवी सीरीज द जैक्सन नेक्स्ट जेनरेशन (The Jacksons: Next Generation) में भी काम कर चुके हैं। अब वह माइकल जैक्सन की बायोपिक में अपने चाचा किंग ऑफ पॉप की भूमिका में दिखाई देंगे।

    Jaafar Jackson

    माइकल जैक्सन के बेटे पर जाफर ने तानी थी गन

    माइकल जैक्सन की बायोपिक से पहले जाफर साल 2010 में भी लाइमलाइट में रहे थे। दरअसल, ऐसी खबर थी कि 14 साल के जाफर ने ऑनलाइन स्टन गन खरीदी थी जिसके चलते उनके घर पर चाइल्ड प्रोटेक्शन ऑथोरिटीज ने माइकल के घर पर छापा मारा था। जिस वक्त उन्हें पकड़ा गया, वो खेल-खेल में माइकल के बेटे के ऊपर गन ताने हुए थे।

    क्यों विवादों में है माइकल जैक्सन की बायोपिक?

    माइकल जैक्सन की बायोपिक इस वक्त विवादों में है और इसकी वजह फिल्म की कहानी है। दरअसल, डैन रीड ने माइकल पर एक डॉक्युमेंट्री 'लीविंग नेवरलैंड' के जरिए बच्चों के साथ दुर्वव्यहार का आरोप लगाया था, लेकिन उनकी बायोपिक में उनका साफ-सुथरा वर्जन दिखाया गया है। इसलिए डैन रीड इस बायोपिक के खिलाफ हैं। फिलहाल, माइकल जैक्सन की ये बायोपिक (Michael Jackson Biopic Release Date) 24 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी

    यह भी पढ़ें- मौत से पहले Michael Jackson पर था 3700 करोड़ से ज्यादा का कर्ज, 15 साल बाद चौंकाने वाला दावा