कौन थीं दिग्गज कोरियन एक्ट्रेस Kang Myung Joo? 54 साल की उम्र में हुआ निधन
कोरियन एक्ट्रेस कांग मयुंग जू (Kang Myung Joo) का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है। दिवंगत एक्ट्रेस के दुनिया को अलविदा कह जाने की पुष्टि उनकी बेटी ने की है। फिल्मी करियर में उन्होंने कई हिट प्रोजेक्ट पर काम किया था। एक्ट्रेस लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं। उनेक निधन की खबर ने सभी को दुख हुआ है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरिया की पॉपुलर एक्ट्रेस कांग मयुंग जू का निधन 54 साल की उम्र में हो गया है। उनके फैंस और को-स्टार सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। एक्ट्रेस की बेटी ने खुद उनकी चले जाने की पुष्टि की है। वह कैंसर से लंबे समय से जंग लड़ रही थीं, लेकिन अभिनेत्री जिंदगी की लड़ाई को हारकर दुनिया को अलविदा कह चली गई। हालांकि, उनका काम हमेशा फैंस के दिलों में जिंदा रहेगा।
कांग म्युंग जू की बेटी और एक्ट्रेस पार्क से यंग ने मां के निधन पर शोक जताते हुए पोस्ट किया। इसमें उन्होंने लिखा, 'मेरी मां ने हमें कल दोपहर हमेशा के लिए छोड़ दिया है। हम आप सभी के आभारी होंगे, अगर आप उनके उस मंच को याद करें, जिसे वह बेहद प्यार करत थीं और जिस स्टेज से वे चमकी थीं।'
कैंसर से हुआ एक्ट्रेस का निधन
कोरियाई रिपोर्ट्स की मानें, तो जू लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं। उनका निधन 27 फरवरी को हुआ था और दिवंगत एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार 2 मार्च 2025 को सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर सियोल सेंट मैरी हॉस्पिटल में होगा। कांग म्युंग जू के परिवार में उनके पति, अभिनेता पार्क युन ही, और दो बेटियां हैं।
ये भी पढ़ें- Kim Sae Ron Death: साउथ कोरिया की एक्ट्रेस किम की 24 साल की उम्र में हुई मौत, घर पर मिली डेड बॉडी
कौन थीं कांग मयुंग जू?
कांग मयुंग जू ने करियर में कई बड़े प्रोजेक्ट्स में काम किया है। साल 1992 में उन्होंने थिएटर ग्रुप ‘Kooni, Nara’ के साथ एक्टिंग की शुरुआत की थी। उनके मशहूर ड्रामा में हैमलेट (Hamlet), सर्कल ऑफ लाइफ (Circle of Life), ह्यूमन्स ऑर गॉड्स (Humans or Gods), और कोरिओलेनस (Coriolanus) का नाम शामिल है।
Photo Credit- IMDB
इसके अलावा, उन्होंने कई पॉपुलर के-ड्रामा में सपोर्टिंग रोल निभाए हैं। इसमें सबसे पहले एक्स्ट्राऑर्डिनरी अटॉर्नी वू (Extraordinary Attorney Woo) का नाम लिया जाता है। बता दें कि इसके लिए उन्हें लोगों से प्यार मिला था। इसके अलावा, डॉ. रोमैंटिक 3 (Dr Romantic 3), सी यू इन माई 19वीं लाइफ (See You In My 19th Life), ए टाइम कॉल्ड यू (A Time Called You) और कास्टअवे दीवा (Castaway Diva) जैसे कई पॉपुलर शोज में नजर आ चुकी थीं।
आखिरी बार इस के-ड्रामा में नजर आई थीं एक्ट्रेस
अगर उनके आखिरी के-ड्रामा की बात करें तो इसमें 2024 उनकी आखिरी के-ड्रामा भूमिका 2024 में आई सीरीज वंडरफुल वर्ल्ड (Wonderful World) है। खास बात है कि इसमें किम नाम जू और चा यूनवू को मुख्य भूमिका में देखा गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।