Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kelley Mack Death: 33 साल की उम्र में The Walking Dead एक्ट्रेस केली मैक का निधन, ब्रेन कैंसर से हुई मौत

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 11:49 AM (IST)

    Kelley Mack Died द वॉकिंग डेड वेब सीरीज एक्ट्रेस केली मैकी को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है। महज 33 साल की उम्र में केली ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है जिससे मनोरंजन जगत में शोक की लहर छा गई है। आइए जानते हैं कि उनकी मौत का कारण क्या है।

    Hero Image
    केटी मैक का हुआ निधन (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड सिनेमा जगत से इस वक्त के बेहद बुरी खबर सामने आ रही हैं। महज 33 साल की उम्र में पॉपुलर एक्ट्रेस केली मैक का निधन हो गया है। वेब सीरीज वॉकिंग डेड से फैंस के दिलों में खास जगह बनाने वालीं केली की मौत की खबर सामने आने के बाद मनोरंजन जगत में मातम पसर गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनेत्री के परिवार के सदस्य ने सोशल मीडिया पर उनके देहांत की जानकारी दी है। हर कोई इस बात से हैरान है कि आखिर इतनी कम उम्र में आखिर कैसे केली मैक का निधन हो गया। आइए इसके बारे में थोड़ा और विस्तार से जानते हैं। 

    33 साल की उम्र में केली मैक का निधन

    बहुत समय में केली मैकी ने बतौर एक्ट्रेस हॉलीवुड सिनेमा जगत में अपनी खास पहचान बनाई थी। अब जब उनकी मौत की खबर सामने आई है तो फैंस का दिल टूट गया है। उनके एक फैमिली मेंबर ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर उनके निधन की जानकारी देते हुए लिखा है- बड़े दुख के साथ आपको बताना पड़ रहा है कि हमारी प्रिय केली अब इस दुनिया में नहीं रही हैं। वह हम सब को छोड़कर हमेशा के लिए वहां चली गई हैं, जहां अंत में हर किसी को जाना है। 

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    ये भी पढ़ें- पॉपुलर गाने Pretty Little Baby की सिंगर Connie Francis का निधन, 87 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस

    मिली जानकारी के मुताबिक केली मैक लंबे समय से ग्लियोमा से जूझ रही थीं, जो ब्रेन कैंसर वाली गंभीर समस्या होती है। जिसके चलते महज 33 साल की उम्र में अमेरिका के सिनसिनाटी में उनका निधन हो गया। 10 जुलाई 1992 को जन्मी केली मैकी ने बहुत कम उम्र में अभिनय के क्षेत्र में कदम रख लिया था।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    धीरे-धीरे अपनी शानदार अदाकारी के दम पर बहुत कम समय में भी केली सिनेमा जगत में अपना खास मुकाम बनाया। अब उनकी मौत के बाद हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है और फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। 

    इन मूवीज-सीरीज के लिए फेमस थीं केली

    अपने एक्टिंग करियर में केली मैकी ने एक से बढ़कर मूवीज और वेब सीरीज में काम किया था। लेकिन उनके सबसे अधिक लोकप्रियता वॉकिंग डेड सीरीज से मिली। इसके अलावा 9-1-1 सिकागो और स्कोल्ड द मॉर्डन फैमिली में भी अपने काम से उन्होंने हर किसी को प्रभावित किया था। लंबे समय तक उनका नाम सिनेमा जगत में याद रखा जाएगा।

    ये भी पढ़ें- अब हिंदी बोलूं... एक्ट्रेस Kajol के बयान से मचा बवाल, मराठी भाषा विवाद से जुड़े तार