Conjuring छोड़िए! हॉरर में सबकी बाप हैं सच्ची घटनाओं से प्रेरित ये 5 फिल्में, सपने में देखकर ही हो जाती थी मौत
सिनेमाघर से लेकर ओटीटी तक इस समय डर और खौफ की कहानियां खूब पॉपुलर हैं। बीते दिनों कई ऐसी फिल्में रिलीज हुईं जिससे पता चला कि दर्शकों का फ्लेवर किधर शिफ्ट हो चुका है। आज की जनता को सीधी-साधी कहानी पसंद नहीं आती। वो उसमें रोमांच ढूंढ़ता है थ्रिल चाहता है सस्पेंस और हॉरर देखता है। आज आपको बेस्ट हॉरर फिल्मों के बारे में बताएंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक हॉरर मूवीज का दौर चल रहा है। बीते दिनों कई ऐसी चिलिंग फिल्में रिलीज हुईं जिन्हें देखकर दर्शकों के पसीने छूट गए। गुजराती फिल्म वश लेवल 2 और द कॉन्ज्यूरिंग फाइनल राइट्स को देखकर दर्शकों ने ऐस ही कुछ अनुभव किया।
आज आपको ऐसे ही कुछ रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन्हें देखकर आपकी रूह कांप जाएगी।
1. The Texas Chainsaw Massacre (1974)
एड गीन (Ed Gein) के अपराधों से प्रेरित होकर इस मूवी को बनाया गया था। इसमें एक कुख्यात हत्यारा है जो लाश चोरी करता है। इस फिल्म में लेदरफेस नामक भयानक चरित्र का निर्माण किया गया और वास्तविक जीवन के डरावने दृश्यों को बड़े पर्दे पर पेश किया गया।
यह भी पढ़ें- खौफ का एहसास कराएंगी ये हॉरर फिल्में, देखने के बाद कमरे से निकलना हो जाएगा मुश्किल
2. The Amityville Horror (1979)
लुट्ज परिवार न्यूयॉर्क के एमिटीविले स्थित एक घर में रहने जाता है। यहां एक साल पहले एक मास मर्डर हुआ था। वो पैरानॉर्मल घटनाओं की जानकारी देते हैं और यही से प्योर हॉरर शुरू होता है।
3. The Exorcist (1973)
मैरीलैंड में 'रॉबी मैनहेम' नामक एक युवा लड़के के 1949 के भूत-प्रेत भगाने के मामले पर आधारित यह फिल्म वास्तविक जीवन की घटनाओं को नाटकीय रूप में प्रस्तुत करती है, जो दुनिया को चौका देती है।
4. The Conjuring (2013)
रोड आइलैंड में पेरोन परिवार की वास्तविक जीवन की घटनाओं पर आधारित इस फिल्म में एड और लोरेन वॉरेन के फार्महाउस में अजी-अजीब सी घटनाएं होने लगती हैं। इस फिल्म में भूत का डर एक साए की तरह आपके पीछे लगा रहेगा।
5. A Nightmare on Elm Street (1984)
फ्रेडी क्रुगर दक्षिण-पूर्व एशियाई शरणार्थियों की रहस्यमय मौतों से प्रेरित थी, जो कथित तौर पर भयानक सपना देखने के बाद नींद में ही मर जाते थे। इस मूवी में मन के अंदर का डर सच्ची घटना में बदल जाता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।