Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haunted - Ghosts of the Past 3D Teaser: भूतिया महलों की कहानी वापस लेकर आ रहे विक्रम भट्ट, किस दिन रिलीज होगी फिल्म?

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 08:22 PM (IST)

    विक्रम भट्ट अपनी नई हॉरर फिल्म हॉन्टेड घोस्ट्स ऑफ़ द पास्ट लेकर आ रहे हैं जो 2011 में आई उनकी फिल्म हॉन्टेड 3डी का सीक्वल है। यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो अपने अतीत से बचने के लिए एक वीरान हवेली में पहुंचता है जहां उसके साथ कुछ अजीबो-गरीब घटना होती है।

    Hero Image
    हॉन्टेड: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट का एक सीन (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2002 में आई फिल्म राज और 1920 (2008) जैसी हॉरर फिल्मों के लिए मशहूर फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट ने अपनी नई हॉरर फिल्म की घोषणा की है। उनकी अपकमिंग फिल्म का नाम 'हॉन्टेड: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट' (Haunted: Ghosts of the Past) है। उन्होंने इस फिल्म का टीजर भी जारी किया है, जो उनकी 2011 में आई फिल्म "हॉन्टेड 3डी" का सीक्वल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीजर देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

    रोंगटे खड़े कर देने वाली हॉरर फिल्म बताई जा रही यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो अपने अतीत से बचने की कोशिश में भारत के पहाड़ों में एक वीरान हवेली में पहुंचता है। उसे जल्द ही एहसास होता है कि उस घर में दर्द, डर और काले रहस्य छिपे हैं जो उसे परेशान करने के लिए इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह लीड रोल में नजर आएंगे। उनके अलावा गौरव बाजपेयी, चेतना पांडे और श्रुति प्रकाश भी अहम भूमिका में हैं।

    यह भी पढ़ें- 23 साल पहले आई सुपरहिट Horror Movie जिसे देख दहल गया था देश, रियल हॉन्टेड प्लेस पर हुई थी शूटिंग

    टीजर पर क्या बोले विक्रम?

    अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए विक्रम ने कहा, "मेरी हॉरर फ़िल्में हमेशा से रोमांटिक हॉरर फिल्में रही हैं जिनमें गाने, साज़िश, प्रेम कहानी और डरावने पल होते हैं। और हॉन्टेड: घोस्ट्स ऑफ़ द पास्ट भी वैसी ही है। ऐसे ज़माने में जब हॉरर के साथ कॉमेडी का तड़का लगता है, हॉन्टेड: घोस्ट्स ऑफ़ द पास्ट में हॉरर और दिल तोड़ने वाले प्यार का भरपूर तड़का है।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Vikram Bhatt (@thevikrambhatt)

    क्या होगी फिल्म की कहानी?

    टीजर की शुरुआत में मिमोह चक्रवर्ती का किरदार अंधेरे जंगल के रास्तों से होते हुए एक खाली हवेली की ओर जाता हुआ दिखाई देता है। हालांकि, उसकी खोज एक रहस्यमय मोड़ ले लेती है जब नायक खुद को असामान्य घटनाओं, अजीबोगरीब दिखावे और एक लड़की के भूतिया रूप के दिखने से डर जाता है। टीज़र का अंत में एक डरावना राक्षस स्क्रीन पर अचानक दिखाई देता है जिसको देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि टीजर वाकई बहुत दिलचस्प होने वाला है।

    कब रिलीज होगी फिल्म?

    हॉन्टेड: घोस्ट्स ऑफ़ द पास्ट का निर्माण आनंद, राकेश जुनेजा और श्वेतांबरी भट्ट ने किया है। रूपा पंडित, दिलीप सोनी जायसवाल, राहुल वी दुबे, मनीष भूषण मिश्रा, महबूब अंसारी और संजय सिंह इसके सह-निर्माता है। यह फिल्म 21 नवंबर को रिलीज होने वाली है।

    यह भी पढ़ें- 129 साल पहले बनी थी दुनिया की पहली हॉरर मूवी, 3 मिनट की फिल्म में दिखते हैं दिल दहला देने वाले सीन्स

    comedy show banner
    comedy show banner