Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Munich एयरपोर्ट पर पकड़े गए हॉलीवुड एक्टर Arnold Schwarzenegger, जानें क्या है वजह

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Thu, 18 Jan 2024 11:21 AM (IST)

    Arnold Schwarzenegger अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर हॉलीवुड के जाने माने अभिनेता हैं। उन्होंने कई फिल्मों में काम कर अपनी एक्शन हीरो वाली पहचान बनाई है। अब हाल ही में एक खबर आई कि अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर को अमेरिका से म्यूनिख एयरपोर्ट पर आने के बाद बुधवार दोपहर को कस्टम एरिया में हिरासत में लिया गया था। जानिए क्या इसकी वजह और क्यों उन्हें हिरासत में लिया गया।

    Hero Image
    हॉलीवुड अभिनेता अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड अभिनेता अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर को बीते दिन (बुधवार) को जर्मनी के म्यूनिख एयरपोर्ट पर पकड़ लिया गया। कस्टम के एक प्रवक्ता ने एएफपी को बताया कि अर्नोल्ड एक महंगी घड़ी लेकर जा रहे थे। ऑस्ट्रिया में जन्मे 76 वर्षीय अभिनेता और कैलिफोर्निया के पूर्व गवर्नर को संयुक्त राज्य अमेरिका से आने के बाद बुधवार दोपहर को कस्टम एरिया में हिरासत में लिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई घंटों तक रोके गए अर्नोल्ड

    एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा बताया जा रहा है कि अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर को जर्मनी के म्यूनिख एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने लगभग तीन घंटे तक रोके रखा। दरअसल, लग्जरी स्विस घड़ी निर्माता ऑडेमर्स पिगुएट की घड़ी को अभिनेता अपने साथ ले गए थे। उनका इरादा इस घड़ी को आगामी कार्यक्रम में चैरिटी नीलामी में शामिल करने का था।

    यह भी पढ़ें: 2024 के 15 दिनों में दुनिया छोड़ चुके 9 हॉलीवुड एक्टर, किसी की प्लेन क्रैश में मौत तो किसी को कैंसर ने छीना

    लाखों का लगा शुल्क

    कस्टम ऑफिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि क्रिमिनल टैक्स प्रोसिडेंट शुरू की गई। दरअसल, इस घड़ी को रजिस्टर्ड किया जाना चाहिए था, क्योंकि यह आयातित है। इसकी वजह से अभिनेता पर लाखों का शुल्क लगा।

    लेने वाले हैं नीलामी में भाग

    जैसा कि एक रिपोर्ट में बताया गया कि 'अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर 18 जनवरी को कित्ज़ब्यूहेल में पर्यावरण संरक्षण के लिए रात्रिभोज और नीलामी में भाग लेने वाले हैं। इसके साथ ही अभिनेता ने कस्टम ऑफिसर को यह बताया कि घड़ी क्लाइमेट इनिशिएटिव को डोनेट की जाने वाली है। गुरुवार की रात ऑस्ट्रियाई स्की रिजॉर्ट कित्ज़ब्यूहेल में एक कार्यक्रम में इसकी नीलामी की जानी है।

    कौन हैं अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर

    साल 1984 में रिलीज हुई अर्नाल्ड की फिल्म 'टर्मिनेटर' को सफलता के बाद उन्हें एक्शन हीरो के तौर पर पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने 'टोटल रिकॉल', 'द लॉस्ट स्टैंड' जैसी कई फिल्मों में काम किया। अर्नाल्ड सिर्फ अभिनेता नहीं हैं, बल्कि वह राजनीति में भी आ चुके हैं और एक सफल बिजनेसमैन भी रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Top Gun 3: फैंस के लिए गुड न्यूज, फिर से 'मेवरिक बनकर धमाल मचाएंगे' टॉम क्रूज, फिल्म को लेकर आई बड़ी अपडेट