Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘द समर आई टर्न्ड प्रिटी’ सीजन 3 में खत्म होगा लव ट्रायंगल, जानें कब और कहां स्ट्रीम होंगे एपिसोड

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 10:59 AM (IST)

    ‘द समर आई टर्न्ड प्रिटी’ का तीसरा और आखिरी सीजन जल्द ही प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाला है। यह कहानी बेली कॉनराड और जेरेमिया के बीच के प्यार और मुश्किल फैसलों पर आधारित है। इस सीजन में 11 एपिसोड होंगे जिसका आखिरी एपिसोड 17 सितंबर 2025 को स्ट्रीम होगा। मुख्य कलाकार वही रहेंगे और दर्शकों को लंबे समय से चले आ रहे लव ट्रायंगल का अंत देखने को मिलेगा।

    Hero Image
    ‘द समर आई टर्न्ड प्रिटी’ का सीजन 3, 16 जुलाई से प्राइम वीडियो पर होगा स्ट्रीम। फोटो क्रेडिट- फिल्म पोस्टर

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ‘द समर आई टर्न्ड प्रिटी’ सीजन 3 जल्द ही रिलीज होने जा रहा है. यह शो का तीसरा और आखिरी सीजन है. इसकी कहानी बेली, कॉनराड और जेरेमिया की है, जो प्यार, बदलाव और कठिन फैसलों का सामना करते हैं. इस सीजन के 11 एपिसोड स्ट्रीम होंगे और आखिरी एपिसोड 17 सितंबर, 2025 को स्ट्रीम होगा.

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होगा आखिरी सीजन में

    ‘द समर आई टर्न्ड प्रिटी’ का तीसरा सीजन आ गया है. जेनी हान के बेस्टसेलिंग नॉवेल पर आधारित ‘द समर आई टर्न्ड प्रिटी’ का तीसरा और आखिरी सीजन रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. 16 जुलाई को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा. यह रोमांटिक सीरीज बेली और दो भाइयों - कॉनराड और जेरेमिया - के बीच उनके इमोशनल बॉन्ड की कहानी को आगे बढ़ाती है. सीजन 3 एक लंबे समय से चले आ रहे लव ट्रायंगल को खत्म करते हुए नए मोड़ और उतार-चढ़ाव लाएगा. कहा जा सकता है कि आखिरी सीजन में लव ट्रायंगल खत्म करके इसे एक नया मोड़ दिया जाए. 

    द समर आई टर्न्ड प्रिटी सीजन 3 लव ट्रायंगल का अंत देखने को मिलेगा।

    द समर आई टर्न्ड प्रिटी सीजन 3 कास्ट

    लोला तुंग, क्रिस्टोफर ब्रिनी, गेविन कैसलेग्नो, शॉन कॉफमैन, जैकी चुंग, रेन स्पेंसर जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं.

    द समर आई टर्न्ड प्रिटी सीजन 3 कब और और कहां देखें

    द समर आई टर्न्ड प्रिटी का सीजन 3 बुधवार, 16 जुलाई को प्राइम वीडियो पर सुबह 12 बजे पीटी / सुबह 3 बजे ईटी पर दो एपिसोड के साथ प्रीमियर होगा. यह सीजन जेनी हान की फेमस बुक त्रयी पर आधारित टीवी सीरीज के अंत का प्रतीक है.

    द समर आई टर्न्ड प्रिटी सीजन 3 एपिसोड शेड्यूल

    पहले दो एपिसोड स्ट्रीम होंगे...

    एपिसोड 1-2: बुधवार, 16 जुलाई

    एपिसोड 3: बुधवार, 23 जुलाई

    एपिसोड 4: बुधवार, 30 जुलाई

    एपिसोड 5: बुधवार, 6 अगस्त

    एपिसोड 6: बुधवार, 13 अगस्त

    एपिसोड 7: बुधवार, 20 अगस्त

    एपिसोड 8: बुधवार, 27 अगस्त

    एपिसोड 9: बुधवार, 3 सितंबर

    एपिसोड 10: बुधवार, 10 सितंबर

    एपिसोड 11 (अंतिम): बुधवार, 17 सितंबर

    यह भी पढ़ें- F1 Collection Day 8: ब्रैड पिट की फिल्म का इंडिया में जलवा! 50 करोड़ के पड़ाव की ओर तेजी से बढ़ा रही कदम