The Devil Wears Prada का जल्द आएगा सीक्वल, डिज्नी ने रिलीज डेट पर दिया बड़ा अपडेट
द डेविल वियर्स प्राडा का प्रीमियर 22 जून 2006 को एलए फिल्म फेस्टिवल में हुआ था। इसे 30 जून को अमेरिका में रिलीज किया गया था। पुराने कलाकार मेरिल स्ट्रीप (Meryl Streep) और एमिली ब्लंट (Emily Blunt) इससे अपनी वापसी कर सकती हैं। ओरिजनल सीरीज में मेरिल स्ट्रीप ऐनी हैथवे और एमिली ब्लंट नजर आए थे। फिल्म की रिलीज डेट के बारे में फिलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2006 में आई हिट कॉमेडी द डेविल वियर पराडा (The Devil Wears Prada) का बहुत जल्द सीक्वल आने वाला है। डिज्नी ने फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। फिल्म अगले साल 1 मई को रिलीज हो सकती है।
सीक्वल में नजर आ सकते हैं पुराने किरदार
सीक्वल की खबर सबसे पहले पिछले साल जुलाई में आई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेरिल स्ट्रीप (Meryl Streep) और एमिली ब्लंट (Emily Blunt) इससे अपनी वापसी कर सकती हैं। हालांकि,अभी तक कास्ट को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: Avengers डूम्सडे और स्टार वॉर्स की रिलीज डेट हुई पोस्टपोन, अब देखने के लिए करना होगा इतना इंतजार
स्टेनली टुकी ने दिया अपडेट
ओरिजनल फिल्म में निगेल की भूमिका निभाने वाले स्टेनली टुकी ने हाल ही में वैरायटी से कहा,"मुझे पता है कि वे इस पर काम कर रहे हैं। अगर ऐसा होता है, तो मुझे बहुत खुशी होगी, लेकिन मैं आपको कोई जानकारी नहीं दे सकता। वरना मैं जेल या कुछ और चला जाऊंगा। ये मेरे अब तक के सबसे बेहतरीन अनुभवों में से एक था।"
द डेविल वियर्स प्राडा अमेरिकन राइटर लॉरेन वेसबर्गर की साल 2003 में आई एक नॉवेल पर आधारित है, जिसे वोग संपादक अन्ना विंटोर के निजी सहायक के रूप में उनके काम करने के समय से प्रेरित बताया गया।
क्या थी फिल्म की कहानी?
कहानी एक यंग जर्नालिस्ट एंडी सैक्स की कहानी पर आधारित है जिसने ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। इसका किरदार ऐनी हैथवे ने निभाया है, जिसे रनवे पत्रिका की शक्तिशाली प्रधान संपादक मिरांडा प्रीस्टली के सहायक के रूप में नौकरी मिलती है। मिरांडा प्रीस्टली का किरदार मेरिल स्ट्रीप ने निभाया है। एमिली ब्लंट ने प्रीस्टली की वरिष्ठ सहायक की भूमिका निभाई और टुकी ने एक फैशन एडिटर की भूमिका निभाई, जो फैशन प्रकाशन के प्रेशर से निपटने के लिए एंडी की मदद करती है।
अपकमिंग सीक्वल की कहानी में मिरांडा प्रीस्टली के करियर को दर्शाया जाएगा, जिसमें वह ट्रेडिशनल मैग्जीन पब्लिशिंग में आ रही गिरावट की चुनौतियों से निपटती है।
यह भी पढ़ें: Jurassic World Rebirth Trailer Out: डायनासोर्स की वापसी लाएगी खतरनाक मोड़, ट्रेलर देख हाई हुई फैंस की एक्साइटमेंट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।