Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थी ये टॉप एक्ट्रेस, अब 8 साल बाद पति से ले रहीं तलाक, रह चुकी हैं बॉक्सर

    Updated: Mon, 17 Mar 2025 10:27 AM (IST)

    एक दिग्गज अभिनेत्री जो फिल्मी दुनिया में अपनी अदाकारी के लिए जानी जाती हैं इस वक्त अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं। वह शादी के 8 साल बाद अपने पति से तलाक ले रही हैं। लंबे समय से वह अपने पति से तलाक को लेकर चर्चा में थीं। अब उनकी एजेंसी की तरफ से इस पर मुहर लग गई है।

    Hero Image
    टॉप एक्ट्रेस 8 साल बाद पति से हुईं अलग। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी दुनिया में सेलिब्रिटीज की पर्सनल लाइफ हमेशा 'टॉक ऑफ द टाउन' रही है। कौन किसे डेट कर रहा, किससे शादी हो रही है और ब्रेकअप-तलाक तक, सेलेब्स की सीक्रेट या प्राइवेट बातें किसी से छुपी नहीं हैं। कुछ समय से एक एक्ट्रेस के अपने पति से अलग होने की अफवाहें उड़ रही थीं। अब आखिरकार उन्होंने अपने तलाक की अफवाह को कन्फर्म कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, फिल्मी दुनिया की एक टॉप एक्ट्रेस शादी के 8 साल बाद अपने पति से अलग हो रही हैं। उन्होंने तलाक के कागजात भी फैमिली कोर्ट में जमा करवा दिया है। यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि साउथ कोरियन फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा ली सी यंग (Lee Si Young) हैं जिन्हें स्वीट होम (Sweet Home) सीरीज से पॉपुलैरिटी मिली है।

    ली सी यंग ले रही हैं तलाक

    42 साल की ली सी यंग अपने बिजनेसमैन पति चो सियोंग ह्यून (Cho Seong Hyun) से अलग हो गई हैं। दोनों ने इसी साल की शुरुआत में सियोल फैमिली कोर्ट में अपने तलाक से जुड़े कागजात जमा किए थे। अब उनका तलाक भी हो गया है। कोरियन एक्ट्रेस की एजेंसी ने खुद तलाक की खबरों पर मुहर लगाई है।

    Lee Si Young with ex husband Cho Seong Hyun - Instagram

    ली सी यंग की एजेंसी एस फेक्टरी (Ace Factory) ने सोमवार को KST पर तलाक की खबर की पुष्टि की। एजेंसी की तरफ से कहा गया है, "वे आपसी सहमति से तलाक लेने की प्रक्रिया में हैं। चूंकि यह एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ है, इसलिए प्लीज समझें कि इसके अलावा अन्य सवालों का जवाब देना मुश्किल है।"

    यह भी पढ़ें- दिवंगत अभिनेत्री Kim Sae-Ron के साथ डेटिंग स्कैंडल के बीच Prada ने तोड़ा Kim Soo Hyun से नाता

    शादी से पहले प्रेग्नेंट थीं एक्ट्रेस

    साउथ कोरिया में करोड़पति बिजनेसमैन चो सियोंग के साथ सालों रिलेशनशिप में रहने के बाद ली सी यंग ने जुलाई 2017 में अनाउंस किया था कि वह ब्वॉयफ्रेंड से शादी करने वाली हैं। उस वक्त वह प्रेग्नेंट थीं। सितंबर 2017 में दोनों ने शादी की और जनवरी 2018 में एक्ट्रेस एक बेटे की मां बनी थीं। दोनों साउथ कोरियन इंडस्ट्री के पावर कपल कहलाए जाते थे, लेकिन अब उन्होंने अपने रास्ते जुदा कर लिए हैं।

    South Korean Actress

    ली सी यंग रह चुकी हैं बॉक्सर

    बात करें ली सी यंग की तो वह साउथ कोरियन फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं। उन्होंने साल 2008 में अपना करियर शुरू किया था। वाइल्ड रोमांस, फाइव सेंस ऑफ इरोस, लविंग यू अ थाउसेंड टाइम्स और स्वीट होम जैसे ड्रामा और फिल्मों ने ली सी यंग का करियर फर्श से अर्श तक पहुंचाया है। वह बॉक्सर भी रह चुकी हैं। पहले बॉक्सिंग उनका शौक था, लेकिन बाद में उन्होंने बॉक्सिंग कॉम्पटीशन में हिस्सा लेना शुरू किया और कई खिताब अपने नाम किए।

    यह भी पढ़ें- Kim Soo Hyun से पब्लिक अपोलॉजी चाहती हैं Kim Sae-Ron की मां, एजेंसी पर भी लगाए प्रेशर बनाने के आरोप