Percy Jackson के दूसरे सीजन में हुई 4 नए किरदारों की एंट्री, दर्शकों को मिलेगा नया रोमांच
पर्सी जैक्सन एंड द ओलंपियन्स (Percy Jackson and the Olympians) के पहले सीजन को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया था। अब इसके दूसरे सीजन से जुड़ा अपडेट सामने आया है। यह सीरीज अमेरिकी लेखक रिक रिओर्डन की किताब पर आधारित है। अपकमिंग सीजन (Percy Jackson Season 2) में नए किरदारों की एंट्री होगी जो कहानी को और ज्यादा दिलचस्प बना देंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के मशहूर लेखक रिक रिओर्डन की किताब पर हॉलीवुड सीरीज पर्सी जैक्सन एंड द ओलंपियन्स आधारित है। इसके पहले सीजन को साल 2023 में रिलीज किया गया था। अब दर्शकों को पॉपुलर सीरीज के दूसरे सीजन का इंतजार है, जिसका प्रीमियर साल 2025 में डिज्नी प्लस पर होने वाला है। अगर आपने पर्सी जैक्सन के पहले सीजन को देखा होगा तो आप इसके पॉपुलर कैरेक्ट के बारे में जानते होंगे। हालांकि, अब सीरीज में नजर आने वाले किरदारों से जुड़ा अपडेट सामने आया है।
पर्सी जैक्सन एंड द ओलंपियन्स के सीजन 2 (Percy Jackson and the Olympians Season 2) में कई नए चेहरे नजर आने वाले हैं। द हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर के मुताबिक, सीरीज के नए सीजन के साथ 4 नए चेहरे जुड़ रहे हैं। आइए जानते हैं कि सीरीज के दूसरे सीजन में नए किरदारों की भूमिका कौन निभाएंगे और उनका क्या रोल होगा।
सीरीज के दूसरे सीजन में नजर आएंगे 4 नए चेहरे
हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड सीरीज के दूसरे सीजन में रोजमेरी डेविट, एलेक्स पौनोविक, केविन चाकोन, बीट्राइस किट्सोस जैसे पॉपुलर स्टार्स नजर आएंगे। बता दें कि रोजमेरी डेविट एक पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जो द बॉयज और मैड मैन में यादगार भूमिका निभाने के लिए जानी जाती हैं। अपकमिंग सीरीज में वह एक स्टाइलिश गुरु की भूमिका में नजर आने वाली हैं। उनकी मुलाकात पर्सी और उनके दोस्तों से यात्रा के दौरान होती हैं।
Photo Credit- IMDB
ये भी पढ़ें- Taylor Swift ने दिखाई दरियादिली, क्रू मेंबर्स को दान कर डाली करोड़ों की धनराशि
पर्सी जैक्सन के दूसरे सीजन में एक्टर एलेक्स पौनोविक की एंट्री भी हुई है। अभिनेता को उनके पॉपुलर प्रोजेक्ट वैन हेल्सिंग और स्नोपीयरसर के लिए जाना जाता है। सीरीज के दूसरे सीजन में तीसरा चेहरा केविन चाकोन का नजर आने वाला है, जो हर्मीस के बेटे की भूमिका में नजर आएंगे। बीट्राइस किट्सोस एक रहस्यमय पात्र एलिसन सिम्स की भूमिका निभाएंगी, जो क्रोनोस के नए युग की समर्थक हैं।

Photo Credit- IMDB
पर्सी जैक्सन के दूसरे सीजन की कहानी
नए कलाकारों के नजर आने से पर्सी जैक्सन की दुनिया में और भी रोमांच बढ़ने वाला है। पॉलीफेमस और सीसी के किरदार की इस कहानी सीजन 2 में और ज्यादा दिलचस्प हो जाएगी। सीरीज की कहानी उस समय और ज्यादा खास हो जाएगी, जब पर्सी और उसके दोस्तों को दुश्मनों की गहरी साजिशों का सामना करना पड़ेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।