Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Parasite स्टार Lee Sun Kyun की मौत, कार में मिली लाश, एक्टर के खिलाफ चल रहा था ड्रग्स केस

    Updated: Wed, 27 Dec 2023 11:19 AM (IST)

    Parasite Actor Lee Sun Kyun Dead ऑस्कर विनिंग फिल्म पैरासाइट में मुख्य भूमिका अदा करने वाले कोरिया के मशहूर अभिनेता Lee Sun Kyun का बुधवार को निधन हो गया। पुलिस को एक महिला ने फोन करके जानकारी दी थी कि उनके पति घर पर एक सुसाइड नोट लिखकर गए हैं। आपको बता दें कि ली सुन क्युन के खिलाफ ड्रग्स केस को लेकर छानबीन चल रही थी।

    Hero Image
    पैरासाइट एक्टर ली सुन क्युन का हुआ निधन / फोटो- Twitter

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Parasite Actor Lee Sun Kyun Died: साउथ कोरिया के फेमस एक्टर ली सुन क्युन का बुधवार को निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर का शव उनकी कार में मिला। आपको बता दें कि ऑस्कर विनिंग 'पैरासाइट' फिल्म में Lee Sun Kyun ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ कोरियन न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सेओंग बुक डिस्ट्रिक्ट के सियोल के एक पार्क में कथित रूप से एक शख्स बेहोशी की हालत में पाया गया था, जिसके बाद पुलिस छानबीन में ये सामने आया कि मरने वाला शख्स एक्टर Lee Sun Kyun हैं।

    रिपोर्ट्स की मानें तो 'ली सुन क्युन' के खिलाफ नशीले पदार्थों का इस्तेमाल करने के मामले में पुलिस छानबीन कर रही थी।

    पुलिस को शक है Lee Sun ने किया है सुसाइड

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को इस बात संदेह है कि 48 वर्षीय एक्टर ने सुसाइड किया है। के-पॉप हेराल्ड ने भी ली सुन क्युन की डेथ की खबर को एक्स अकाउंट (Twitter) पर कन्फर्म किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, " रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर ली सुन क्युन आज सुबह जोंगनो-गु में सियोल के एक पार्क में अपनी कार में मृत पाए गए हैं, ली पर ड्रग्स का इस्तेमाल का शक होने को लेकर उनके खिलाफ छानबीन चल रही थी"।

    यह भी पढ़ें: Dua Lipa In Rajasthan: राजस्थान में छुट्टियां मना रही हैं हॉलीवुड सिंगर दुआ लीपा, शेयर की खास तस्वीर

    न्यूज 18 में छपी रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि पुलिस को सुबह एक महिला का फोन आया था, जिन्होंने उन्हें बताया कि उनके पति सुसाइड नोट लिखकर घर से चले गए हैं। जिसके बाद पुलिस ने जब छानबीन की तो उन्हें पता चला कि वह शव एक्टर कोरियन एक्टर का है।

    पुलिस को एक्टर की कार से मिले ये सबूत

    रिपोर्ट्स में आगे ये भी दावा किया गया है कि पुलिस ने जब छानबीन की तो उन्हें एक्टर की कार से 'चारकोल के जले हुए टुकड़े मिले, जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक्टर ने सुसाइड जैसा कदम उठाया है।

    आपको बता दें कि Lee Sun Kyun ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2000 में फिल्म 'साइको ड्रामा' से की थी। इसके बाद वह मेक इट बिग, सेंट ऑफ लव, माय मदर, द मर्मिड जैसी कई फिल्मों में नजर आए।

    यह भी पढ़ें: Deepika Padukone के को-स्टार Vin Diesel पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, असिस्टेंट ने कहा- कमरे में बंद कर किया मोलेस्ट