Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deepika Padukone के को-स्टार Vin Diesel पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, असिस्टेंट ने कहा- कमरे में बंद कर किया मोलेस्ट

    Updated: Fri, 22 Dec 2023 12:01 PM (IST)

    Fast And Furious फास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज के स्टार विन डीजल हाल ही में मुसीबतों में फंसते हुए नजर आए। उनकी पूर्व असिस्टेंट एस्टा जोनासन ने दीपिका पादुकोण के XXX Return of Xander Cage के को-स्टार पर यौन उत्पीड़न जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं। मामला 2010 का है। हालांकि असिस्टेंट द्वारा लगाए गए आरोपों पर विन डीजल के वकील ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है।

    Hero Image
    Vin Diesel पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप / Photo- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'फास्ट एंड फ्यूरिस' स्टार विन डीजल पर मुसीबतों के बादल घिरते हुए नजर आ रहे हैं। उन पर उनकी पूर्व असिस्टेंट ने यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।

    गुरूवार को लॉस एंजेलिस में दायर हुए मुकदमे के अनुसार, हॉलीवुड स्टार विन डीजल की असिस्टेंट के तौर पर काम कर चुकीं एस्टा जोनासन ने ये दावा किया है कि जब वह साल 2010 में अटलांटा में विन डीजल के साथ 'फास्ट फाइव' की शूटिंग के लिए गयी हुई थीं, तो उस दौरान जॉर्जिया होटल में हॉलीवुड स्टार ने उन्हें कमरे में बंद करके उनके सामने बेहद ही शर्मनाक हरकत की थी और उनका यौन उत्पीड़न किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विन डीजल पर उनकी असिस्टेंट ने लगाए गंभीर आरोप

    असिस्टेंट एस्टा जोनासन ने ये दावा किया साल 2010 में 'फास्ट एंड फ्यूरियस' फिल्म सीरीज एक्टर ने उन्हें होटल की दीवार से सटाकर खड़ा किया था और उनके सामने ही वह मास्टरबीट किया था। रिपोर्टर के अनुसार, इस शिकायत में विन डीजल की वन रेस फिल्म्स का नाम शामिल है, जिसमें कथित रूप ये दावा किया गया है कि जोर जबरदस्ती के मामले में विरोध करने की वजह से एस्टा जोनासन को जॉब से फायर कर दिया गया था, ताकि शोषण के मामले को दबाया जा सके।

    यह भी पढ़ें: Aquaman 2: 'सालार' और Dunki को टक्कर देगी ये देगी 'एक्वामैन 2', फैंस में हॉलीवुड फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज

    कानूनी शिकायत के अनुसार, जोनासन, विन डीजल की फिल्म कंपनी के लिए कई सालों से काम कर रही थीं, वह उनकी सोशल इवेंट्स में जाने से लेकर उनके फोटोग्राफ्स और इवेंट्स तक हर चीज का ध्यान रखती थीं। जोनासन को रिप्रेजेंट करने वाले फर्म ग्रीनबर्ग ग्रॉस ने ये बात बताई।

    विन डीजल के वकील ने सारे आरोपों को बताया गलत

    द हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार, विन डीजल के वकील ब्रायन फ्रीडमैन ने 'फास्ट एंड फ्यूरियस' एक्टर का पक्ष रखते हुए एक्टर की असिस्टेंट द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने कहा,

    "उनके क्लाइंट इस दावे से पूरी तरह इनकार करते हैं। ये पहली बार है, जब उन्होंने कथित तौर पर 13 साल पुराने दावे के बारे में उस कर्मचारी से सुना, जिसने सिर्फ 9 दिन तक कंपनी में काम किया था। हमारे पास ऐसे कई सबूत हैं, जो इस तरह के फालतू आरोपों को पूरी तरह से खारिज करते हैं।"।

    आपको बता दें कि विन डीजल बॉलीवुड की अदाकारा दीपिका पादुकोण के साथ भी XXX में काम कर चुके हैं।

    यह भी पढ़ें: Matthew Perry: हॉलीवुड एक्टर मैथ्यू पेरी की मौत पर बड़ा खुलासा, डॉक्टर ने कहा केटामाइन की ज्यादा डोज लेने से हुई थी मृत्यु