Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Black Sabbath के फ्रंटमैन Ozzy Osbourne का निधन, क्यों अपने ही बैंड से निकाले गए थे मशहूर सिंगर?

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 10:50 AM (IST)

    मशहूर हेवी मेटल बैंड ब्लैक सब्बाथ के सिंगर ओजी ऑस्बॉर्न का 76 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके परिवार ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के माध्यम से इस खबर की पुष्टि की। ओजी को प्रिंस ऑफ डार्कनेस के नाम से भी जाना जाता था। उन्होंने 1970 में अपना पहला एल्बम नेवर से डाई बनाया था। उनके निधन से संगीत जगत में शोक की लहर है।

    Hero Image
    Ozzy Osbourne का 76 साल की उम्र में निधन

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हैवी मेटल बैंड ब्लैक सब्बाथ के फ्रंट मैन कहे जाने वाले सिंगर और सॉन्ग राइटर ओजी ऑस्बॉर्न का 76 साल की उम्र में निधन हो गया। ओजी के निधन की खबर को उनके परिवार की तरफ से कन्फर्म किया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मार्स्टन ग्रीन , वार्विकशायर, इंग्लैंड के रहने वाले ओजी ऑस्बॉर्न पिछले काफी समय से पार्किंसंस नामक बीमारी से गुजर रहे थे, जिसे हिंदी में 'कंपावत' भी कहा जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीमारी में शरीर कांपने लगता है और साथ ही मासपेशियों में अकड़न होने लगती है और खुद का संतुलन बनाए रखने में इंसान को दिक्कत होती है। 76 वर्षीय फेमस सिंगर ओजी ऑस्बॉर्न के निधन पर उनके परिवार ने बयान जारी करते हुए क्या कहा, नीचे पढ़ें डिटेल्स:

    76 साल के ओजी के निधन पर परिवार का बयान

    76 साल के ओजी उर्फ जॉन माइकल (रियल नेम) के निधन की जानकारी शेयर करते हुए उनके परिवार ने सिंगर के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "लोगों तक ये पहुंचाते हुए हमें बेहद दुख हो रहा है कि हमारे प्यारे ओजी ऑस्बॉर्न का आज सुबह निधन हो गया है। वह अपने परिवार के साथ थे और उनके प्यार से ही घिरे हुए थे। हम आप सभी से ये गुजारिश करते हैं कि इस समय को देखते हुए परिवार की निजता का सम्मान करें"। हालांकि, अपने बयान में उनके परिवार ने सिंगर की बीमारी का कोई जिक्र नहीं किया। 

    यह भी पढ़ें: Daredevil फेम एक्टर Devin Harjes का 41 साल की उम्र निधन, कैंसर से जूझ रहे थे अभिनेता

    Photo Credit- Instagram

    'मेटल के गॉडफादर कहे जाने वाले ओजी ऑस्बॉर्न का निधन उनके 5 जुलाई को ब्लैक सब्बाथ के साथ बर्मिंघम के विला पार्क में हुए आखिरी शो के कुछ दिन बाद ही हुआ। अपनी लिगेसी हेवी मेटल आन्दोलन को ट्रिब्यूट देते हुए ओजी ने ब्लैक रंग के आइकॉनिक थ्रोन पर बैठकर अपना आखिरी शानदार शो किया था। ब्लैक सब्बाथ के फ्रंट मैन को फैंस प्यार से 'प्रिंस ऑफ डार्कनेस' भी कहते थे।

    Photo Credit- Instagram

    अपने ही बैंड 'ब्लैक सब्बाथ' से निकाले गए थे ओजी? 

    साल 1968 में ओजी ऑस्बॉर्न ने इस बैंड की स्थापना की थी और 1970 में उन्होंने अपना पहला एल्बम 'नेवर से डाई' बनाया था। उनके लोकप्रिय एल्बम में पैरानॉयड, मास्टर ऑफ रियलिटी और सब्बाथ ब्लडी सब्बाथ शामिल है। हालांकि, साल 1979 में ओजी को शराब और नशीले पदार्थों की लत की वजह से इस बैंड से बाहर निकाल दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने 1980 में ब्लिजार्ड ऑफ ओज के साथ सोलो अपना करियर की दोबारा शुरुआत की और 13 स्टूडियोज एल्बम बनाए।

    यह भी पढ़ें: Tom Wilkinson Death: टॉम विल्किंसन के निधन से शोक में डूबा हॉलीवुड, Aneurin Barnard ने कहा- 'मैं बहुत दुखी हूं'