Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oscar विजेता Gene Hackman का निधन, हॉलीवुड एक्टर के साथ घर में मिला पत्नी का भी शव

    हॉलीवुड जगत से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है। 95 साल के ऑस्कर विनिंग अभिनेता जीन हैकमैन और उनकी पत्नी बेट्सी अराकावा का बुधवार को निधन हो गया। जीन हैकमैन ने अपने पूरे करियर कई सुपरहिट फिल्में दीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता और उनकी पत्नी के साथ-साथ घर में उनके डॉग का भी शव मिला है। इस मामले की जांच चल रही है।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Thu, 27 Feb 2025 03:48 PM (IST)
    Hero Image
    हॉलीवुड अभिनेता जीन हैकमैन का हुआ निधन/ फोटो- X Account

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जीन हैकमैन का बुधवार को निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्कर अवॉर्ड विनिंग एक्टर जीन उनकी पत्नी और डॉग का उनके घर से शव मिला है। 95 साल के हॉलीवुड अभिनेता के निधन की खबर से हॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है और सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यू मैक्सिको के शेरिफ ने शेयर की जीन हैकमैन के निधन की खबर 

    बीबीसी की एक खबर के मुताबिक,  सांता फे काउंटी के शेरिफ ने जीन हैकमैन और उनकी पत्नी के निधन की खबर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, "95वें वर्षीय जीन हैकमैन और उनकी 63 वर्षीय पत्नी का उनके घर सनसेट ट्रेल (न्यू मैक्सिको) में शव मिला है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच जारी है। उनके मुताबिक, इसमें किसी तरह की आपराधिक साजिश शामिल है। 

    यह भी पढ़ें: Tom Wilkinson Death: टॉम विल्किंसन के निधन से शोक में डूबा हॉलीवुड, Aneurin Barnard ने कहा- 'मैं बहुत दुखी हूं'

    सांता फे काउंटी के शेरिफ एडन मेंडोजा ने वहां की लोकल मीडिया के साथ बातचीत में ये कन्फर्म किया कि बुधवार को मिडनाइट में कपल का निधन हुआ है। सिर्फ पति-पत्नी ही नहीं, उनके डॉग को भी मृत पाया गया है। जीन हैकमैन का जन्म 30 जनवरी 1930 में सैन बर्नडियो, कैलिफोर्निया में हुआ था।  

    Photo Credit- X Account 

    इस टेलीविजन शो से शुरू किया था करियर

    जीन हैकमैन हॉलीवुड फिल्मों का भले ही एक बहुत बड़ा नाम थे, लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन शो से साल 1959 में की थी। उनका पहला टीवी शो द यूनाइटेड स्टेट स्टील आवर था। इसके बाद उन्होंने ब्रेनर, द डिफेंडर्स, लुक अप एंड लिव, नेकेड सिटी, रूट 66 और ईस्ट साइड वेस्ट साइड जैसी टेलीविजन सीरीज में काम किया। 

    इसके अलावा उन्होंने साल 1961 में हॉलीवुड फिल्म मैड डॉग कॉल, लिलिथ, हवाई, बैनिंग, अ कंवेनेंट विद डेथ, द स्प्लिट, राइट, डाउनहिल रेसर जैसी फिल्मों में काम किया। 

    इन फिल्मों के लिए जीन हैकमैन को मिला ऑस्कर अवॉर्ड 

    हैकमैन को अपने शानदार अभिनय के लिए सिर्फ फैंस का प्यार और दर्शकों की सराहना ही नहीं मिली,बल्कि उन्हें साल 1971 में रिलीज हुई विलियम फ्रेडकिन की थ्रिलर फिल्म 'द फ्रेंच कलेक्शन' में उनके किरदार जिम्मी 'पोपी' के लिए ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

    Photo Credit- Imdb

    इसके अलावा साल 1992 में आई  क्लिंट ईस्टवुड की वेस्टर्न फिल्म 'अनफॉर्गिवेन' में उन्हें लिटिल बिल डैगेट की भूमिका निभाने के लिए भी सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। 

    उनकी अन्य फिल्में जिन्हें ऑस्कर में नॉमिनेशन मिला था, उसमें 1967 में रिलीज हुई फिल्म बोनी और क्लाइड थी, जिसमें उन्होंने बक बैरो का किरदार निभाया था। इसके अलावा साल 1970 में आई फिल्म 'आई नेवर सैंग फॉर माय फादर' के लिए भी उन्हें ऑस्कर अवॉर्ड में नॉमिनेशन मिला था, जिसमें उन्होंने जीन गैरिसन का किरदार अदा किया था। 

    यह भी पढ़ें: Michelle Trachtenberg Died: 'गॉसिप गर्ल' मिशेल ट्रेचेनबर्ग का 39 की उम्र में हुआ निधन, अपार्टमेंट में मिला शव