Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Michelle Trachtenberg Died: 'गॉसिप गर्ल' मिशेल ट्रेचेनबर्ग का 39 की उम्र में हुआ निधन, अपार्टमेंट में मिला शव

    Michelle Trachtenberg Death हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेसेज में से एक मिशेल ट्रेचेनबर्ग को लेकर इस वक्त एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। गॉसिप गर्ल (Gossip Girl Movie) जैसे शो और कई शानदार फिल्मों से फैंस के दिलों में जगह बनाने वालीं मिशेल का 39 साल की उम्र में निधन हो गया है। न्यूयॉर्क स्थित आलीशान अपार्टमेंट में एक्ट्रेस का शव मिला है।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Thu, 27 Feb 2025 08:26 AM (IST)
    Hero Image
    हॉलीवुड एक्ट्रेस मिशेल ट्रेचेनबर्ग की मौत (फोटो क्रेडिट- एक्स)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Michelle Trachtenberg Passes Away: हॉलीवुड सिनेमा से इस वक्त बेहद बुरी खबर सामने आ रही हैं। मशहूर अभिनेत्री मिशेल क्रिस्टीन ट्रेचेनबर्ग का निधन हो गया है। महज 39 साल की उम्र में एक्ट्रेस की मौत की खबर सामने आने के बाद मनोरंजन जगत में सनसनी मच गई है। कोई भी इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहा है कि मिशेल अब हम सबके बीच नहीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के मुताबिक न्यूयॉर्क स्थित आलीशान अपार्टमेंट में मिशेल ट्रेचेनबर्ग का शव मिला है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। हालांकि, एक्ट्रेस की मौत का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। 

    गॉसिप गर्ल मिशेल ट्रेचेनबर्ग का हुआ निधन

    बतौर बाल कलाकार अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वालीं मिशेल ट्रेचेनबर्ग फिल्मों और टीवी जगत की दिग्गज अभिनेत्रियों में शुमार थीं। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार 26 फरवरी को उनके देहांत की खबर सामने आई है। मिशेल न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क साउथ में वन कोलंबस प्लेस में अपने लग्जरी अपार्टमेंट में रहती थीं। यहां अब उनका मृत शरीर पाया गया है।

    ये भी पढे़ं- Guru Dutt: परिवार गया टूट, करियर भी हो गया था तबाह, एक हसीना के प्यार में कैसे बर्बाद हुए गुरु दत्त

    फोटो क्रेडिट- imdb

    मिशेल ट्रेचेनबर्ग के आस्मिक निधन से हॉलीवुड सिनेमा जगत में शोक की लहर छा गई है। उनके परिवार और फैंस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस की शुरुआती जांच के बाद इस बात की जानकारी मिली है कि उनकी मौत किसी भी तरह की संदिग्ध परिस्थितियों में नहीं हुई है।

    फोटो क्रेडिट- IMDB

    हालांकि, मौत के कारण को लेकर अभी कुछ भी साफ नहीं हुआ है। बीते समय से मिशेल ट्रेचेनबर्ग इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट में काफी बदली हुई दिखी थीं, जिसको लेकर फैंस ने उनकी सेहत को लेकर चिंता जाहिर। खबर ये है भी है कि उन्होंने अपनी लीवर ट्रांसप्लांट भी करवाया था। 

    इन मूवीज के लिए याद की जाएंगी मिशेल

    सोशल मीडिया पर तमाम सेलेब्स और प्रशंसक मिशेल ट्रेचेनबर्ग की मौत पर शोक जता रहे हैं। उनका इस तरह से दुनिया को अलविदा कहना हॉलीवुड के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। गौर किया जाए मिशेल के एक्टिंग करियर की तरफ तो उन्होंने एक टीवी एड के जरिए बचपन में एक्टिंग की शुरुआत की है। इसके बाद 1990 से लेकर 2000 के दशक के बीच इंग्लिश फिल्म इंडस्ट्री और छोटे पर्दे पर अपनी शानदार अदाकारी से लोकप्रियता हासिल की। उनकी प्रमुख फिल्में और टीवी शो इस प्रकार हैं- 

    फिल्मों की लिस्ट- 

    • मेलिस्सा

    • इंस्पेक्टर गैजेट

    • यूरो ट्रिप

    • ब्लैक क्रिसमस

    • कॉप आउट

    • सेक्सी एविल जिनियस

    टीवी शो- 

    • लॉ एंड ऑर्डर

    • स्पेस केस

    • बफी दे वैम्पायर स्लेयर

    • सिक्स फीट अंडर

    • गॉसिप गर्ल

    बता दें कि आखिरी बार मिशेल को स्पाईरल फिल्म में अपने शानदार योगदान के लिए याद किया जाएगा। 

    ये भी पढ़ें- चौथी बार तलाक लेकर लेकर अलग हुईं Jennifer Lopez, कानूनी तौर पर नाम से हटाया एक्स हसबैंड Ben Affleck का नाम