Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sinners OTT Release Date: माइकल बी. जॉर्डन की हॉरर-थ्रिलर किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 06:46 PM (IST)

    हॉलीवुड स्टार माइकल बी. जॉर्डन अपनी फिल्म सिनर्स के साथ वापसी कर रहे हैं। यह फिल्म 3 अप्रैल 2025 को न्यूयॉर्क शहर में प्रीमियर हुई। सिनर्स एक हॉरर-थ्रिलर है जो अपराधबोध नैतिकता और मुक्ति की कहानी है। ये दो भाइयों की कहानी है जिसमें बी जॉर्डन लीड रोल में नजर आएंगे।

    Hero Image
    किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी सिनर्स (फोटो-इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। क्रीड और ब्लैक पैंथर में अपने अभिनय के लिए मशहूर हॉलीवुड स्टार माइकल बी. जॉर्डन अपनी मच अवेटेड फिल्म सिनर्स के साथ पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने से पहले, 3 अप्रैल, 2025 को न्यूयॉर्क शहर के एएमसी लिंकन स्क्वायर में प्रीमियर हुई इस फिल्म को पहले ही आलोचकों और दर्शकों दोनों से प्रशंसा मिल चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हॉरर थ्रिलर है फिल्म की थीम

    'सिनर्स' एक हॉरर-थ्रिलर है जो अपराधबोध, नैतिकता और मुक्ति की गहरी गहराइयों में उतरती है। इसके केंद्र में माइकल बी. जॉर्डन का बहुस्तरीय अभिनय है, जो एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाते हैं जो ऐसी दुनिया में फंसा हुआ है जहां अस्तित्व और विवेक का टकराव है। यह फिल्म सिर्फ़ डराने वाली नहीं है यह चरम परिस्थितियों में मानवीय स्थिति की पड़ताल करती है, जिसमें विश्वासघात, न्याय और क्षमा इसकी कहानी में बुनी गई है।

    यह भी पढ़ें- Wake Up Dead Man OTT: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर एंट्री मारेगी 'वेक अप डेड मैन', कब और कहां होगी स्ट्रीम?

    किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज?

    अब, जो फैंस इसे सिनेमाघरों में देखने से चूक गए हैं वे इसे ओटीटी पर भी देख सकते हैं। मूवी 18 सितंबर, 2025 से जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।

    जुड़वा भाइयों की कहानी है सिनर्स

    फिल्म की कहानी जुड़वां भाइयों, स्मोक और स्टैक की है, जो 1932 में मिसिसिपी में अश्वेत समुदाय के लिए एक ज्यूक जॉइंट खोलने निकल पड़ते हैं। सृजन और समुदाय निर्माण के रूप में शुरू हुआ यह काम जल्द ही एक शक्तिशाली पिशाच कबीले से मुठभेड़ में बदल जाता है। जिम क्रो दक्षिण की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म परिवार सांस्कृतिक परंपराओं और पाप के दीर्घकालिक परिणामों के विषयों पर गहराई से प्रकाश डालती है। शुरुआती रात अस्तित्व, आध्यात्मिकता और अलौकिक खतरे के बीच एक गहन संघर्ष का मंच बन जाती है।

    यह भी पढ़ें- Alice In Borderland Season 3: Squid Game की भी बाप है OTT की ये वेब सीरीज, कब और कहां देखें मौत का खेल?

    comedy show banner
    comedy show banner