Matthew Perry: मैथ्यू पेरी को श्रद्धांजलि देने ‘फ्रेंड्स’ अपार्टमेंट पहुंचे फैंस, इमोशनल कर देगी ये तस्वीरे
Matthew Perry Friends Apartment ‘फ्रेंड्स’ (FRIENDS) के ‘चैंडलर बिंग’ यानी एक्टर मैथ्यू पेरी (Matthew Perry) का शनिवार को निधन हो गया। दुनियाभर में चैंडलर बिंग के फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर इमोशनल कर देने वाली तस्वीरे और वीडियो सामने आए हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Matthew Perry Friends Apartment: मशहूर सीरीज ‘फ्रेंड्स’ (FRIENDS) के ‘चैंडलर बिंग’ यानी एक्टर मैथ्यू पेरी (Matthew Perry) अब हमारे बीच नहीं है। शनिवार को एक्टर के निधन की खबर ने सबको हिलाकर रख दिया। 54 साल के मैथ्यू पेरी अपने एलए स्थित घर में हॉट बाथ टब में मृत पाए गए थे।
एक्टर के निधन की खबर को सच मानना फैंस के लिए काफी मुश्किल साबित हो रहा है। दुनियाभर में चैंडलर बिंग के फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर इमोशनल कर देने वाली तस्वीरे और वीडियो सामने आए हैं, जिसमें चैंडलर बिंग (Chandler Bing) फैंस सीरीज में दिखाया गया ‘फ्रेंड्स’अपार्टमेंट के बाहर खड़े हुए हैं।
यह भी पढ़ें- Matthew Perry Death: Friends के मैथ्यू पेरी की मौत से सदमे में सेलेब्स, रणवीर सिंह-करीना कपूर ने जताया दुख
‘फ्रेंड्स’अपार्टमेंट के बाहर पहुंचे फैंस
मैथ्यू पेरी (Matthew Perry) के निधन की खबर सुनकर ‘फ्रेंड्स’ के फैंस काफी दुखी हो गए हैं। एक्टर ने चैंडलर बिंग के किरदार से पूरे 10 सालों तक लोगों को खूब हंसाया था। ऐसे में फैंस एक्टर को ट्रिब्यूट देने के लिए न्यूयॉर्क में चैंडलर बिंग के अपार्टमेंट के बाहर पहुंचे।
The #friends apartment
RIP #matthewperry ❤️🩹❤️🩹❤️🩹 pic.twitter.com/xuRbam97Zx
— WarMonitoreu (@WarMonitoreu) October 30, 2023
जहां लोगों ने फूल, कार्ड और कुछ मोमबत्तियां रखकर उन्होंने याद किया। इस वीडियो में देख सकते हैं न्यूयॉर्क स्थित वेस्ट विलेज में स्थित बिल्डिंग के बाहर हजारों की संख्या में लोग नजर आ रहे हैं। बता दें, शो को इस अपार्टमेंट के अंदर फिल्माया नहीं गया था, लेकिन इस इमारत को ‘फ्रेंड्स’ सीरीज में खूब दिखाया गया था।
कार्डियक अरेस्ट से हुआ निधन
बताया जा रहा है कि मैथ्यू पेरी (Matthew Perry) की मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई है और उसके बाद वह बाथ टब में गिर गए होंगे, जिसके चलते उनकी मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक, मौत से पहले मैथ्यू रोजाना की तरह सुबह पिकलबॉल के दो घंटे के दौड़ के बाद घर आए थे।
यह भी पढ़ें- Matthew Perry Death: शराब-ड्रग की लत, टूटी सगाई तो कभी नहीं की शादी..., जानें कौन थे Friends के 'चैंडलर बिंग'?
एक्टर के एक्टिंग करियर की बात करे तो मैथ्यू को पहला ब्रेक टीवी सीरीज 'सेकंड चांस' से मिला, लेकिन उन्हें पहचान कॉमेडी सीरीज 'फ्रेंड्स' से मिली थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।