Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madonna के कॉन्सर्ट में 'अश्लील' हरकतों पर भड़का फैन, सिंगर के खिलाफ पोर्नोग्राफिक कंटेंट के लिए दर्ज कराया केस

    Updated: Fri, 31 May 2024 02:16 PM (IST)

    पॉप स्टार मैडोना एक बार फिर खबरों में छाई हुई हैं। उन पर कॉन्सर्ट को लेकर कई गंभीर आरोप लगे हैं। मैडोना के खिलाफ उनके एक फैन ने केस दर्ज कराया है। फैन सिंगर के कॉन्सर्ट में अश्लीलता परोसने पर भड़का हुआ है। फैन ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि मैडोना के सेलिब्रेशन वर्ल्ड टूर में उसे धोखा दिया गया।

    Hero Image
    मैडोना के खिलाफ पोर्नोग्राफिक कंटेंट के लिए केस दर्ज, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ग्लोबल स्टार मैडोना चर्चा में बनी रहती हैं। कभी अपने सॉन्गस को लेकर तो कई बार विवादों के कारण सिंगर ध्यान खींचती हैं। अब मैडोना एक बार फिर खबरों में छाई हुई हैं। उन पर एक फैन ने पोर्नोग्राफिक कंटेंट को लेकर केस दर्ज कराया है। मैडोना का ये फैन उनके कॉन्सर्ट में अश्लीलता परोसने पर भड़का हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीपल की खबर के अनुसार, मैडोना पर एक फैन ने मुकदमा दायर किया है, जिसका दावा है कि सिंगर के सेलिब्रेशन वर्ल्ड टूर में उसे धोखा दिया गया।  

    यह भी पढ़ें- The Rings Of Power में यह अहम किरदार निभाएंगे Rory Kinnear, जेम्स बॉन्ड फिल्मों में कर चुके हैं काम

    मैडोना पर लगे कई आरोप

    जस्टेन लिपेलेस नाम के फैन ने गुरुवार, 30 मई को कैलिफोर्निया में मैडोना के खिलाफ एक सामूहिक मुकदमा दायर किया। फैन ने 65 साल की पॉप स्टार और उनके प्रमोटर लाइव नेशन पर आरोप लगाया कि फरवरी और मार्च में आयोजित सेलिब्रेशन टूर शो के लिए महंगे टिकट खरीदने के लिए दर्शकों को लुभाया गया और जानबूझकर मार्केटिंग में जानकारी छिपाई।

    सिंगर के साथ प्रमोटर भी फंसे

    अदालत में दायर शिकायत में फैन ने ये भी दावा किया है कि मैडोना और लाइव नेशन टिकट खरीदारों को ये सूचित करने में विफल रहे कि कैलिफोर्निया में जिन चार जगहों पर कॉन्सर्ट होने वाला था, वहां शो निर्धारित समय पर शुरू नहीं होगा। उनकी वजह से ऑडियंस को रात 10 बजे के बाद तक इंतजार करना पड़ा। इसके अलावा मेकर्स पर परफॉर्मेंस के दौरान गर्म और असहज तापमान बनाया रखने का भी इल्जाम लगा। शो में बहुत ज्यादा लिप-सिंक भी शिकायत में दायर है।

    यह भी पढ़ें- Web Series In June- IPL खत्म होने पर उदास होने की नहीं है जरूरत, जून में OTT पर आएंगी इतनी सीरीज

    पोर्नोग्राफिक कंटेंट परोसने का आरोप

    मैडोना और आयोजकों पर कॉन्सर्ट में अश्लीलता परोसने का भी गंभीर आरोप लगा है। शिकायत में कहा गया कि मैडोना के शो के दौरान कॉन्सर्ट में जाने वालों को मंच पर टॉपलेस महिलाओं और उन्हें अश्लील हरकतें करते हुए देखने के लिए मजबूर किया गया। बिना किसी चेतावनी के कॉन्सर्ट में उन्हें पोर्नोग्राफिक कंटेंट दिखाया गया। बता दें कि मैडोना अपने कॉन्सर्ट्स के दौरान कामुक परफॉर्मेंस देने के लिए जानी जाती हैं।