The Rings Of Power में यह अहम किरदार निभाएंगे Rory Kinnear, जेम्स बॉन्ड फिल्मों में कर चुके हैं काम
द रिंग्स ऑफ पॉवर का दूसरा सीजन इसी साल अगस्त में रिलीज होने वाला है। इस सीरीज में द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स फिल्मों से कई हजार साल पहले की कहानी दिखाई जा रही है। प्राइम वीडियो पर आया पहला सीजन काफी सफल रहा था और दुनियाभर में जमकर देखा गया था। दूसरे सीजन में सौरोन की कहानी दिखाई जाएगी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' की प्रीक्वल सीरीज 'द रिंग्स पॉवर' (The Rings Of Power) के दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है, जो इस साल प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाला है। शो को लेकर अब एक अहम खबर आई है।
दूसरे सीजन की कास्ट में जाने-माने अभिनेता रोरी किन्नियर (Rory Kinnear) शामिल हुए हैं, जो शो में टॉम बॉम्बैडिल का किरदार निभाएंगे। 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' फिल्मों और 'द रिंग्स ऑफ पॉवर' की कहानी जेआरआर टोलकीन की नॉवल सीरीज से ली गई हैं। दूसरा सीजन 29 अगस्त को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा।
मिडिल अर्थ में कौन है टॉम बॉम्बैडिल?
टॉम बॉम्बैडिल के किरदार को सीरीज में लाने के कयास काफी वक्त से लगाये जा रहे थे। मिडिल अर्थ की दुनिया में बॉम्बैडिल ऐसा किरदार है, जो समय के बंधनों से परे है। रहस्यमयी और मजाकिया स्वभाव का है।
कहा जाता है कि मिडिल अर्थ के वृद्धों से भी ज्यादा उसकी उम्र है। टोलकीन की किताबों में खुद टॉम दावा करता है कि उसकी उम्र मिडिल अर्थ के बराबर है। दिलचस्प बात यह है कि टोलकीन की किताबों का यह अहम किरदार अब तक पर्दे पर नहीं दिखाया गया है।
यह पहली बार है, जब 'द रिंग्स ऑफ पॉवर' में टॉम बॉम्बैडिल का किरदार दिखाया जाने वाला है। टॉम का पहनावा भी काफी रंगीन है। पीले जूते, नीली जैकेट और हैट में लगा पंख। वो गायन की शैली में बात करता है।
यह भी पढ़ें: Web Series In June- IPL खत्म होने पर उदास होने की नहीं है जरूरत, जून में OTT पर आएंगी इतनी सीरीज
सीजन 2 से पहले आएगी टॉम पर किताब
सीरीज की रिलीज से पहले इस किरदार पर आधारित किताब 'द एडवेंचर्स ऑफ टॉम बॉम्बैडिल' भी रिलीज की जाएगी। वैनिटी फेयर मैगजीन के मुताबिक, 20 अगस्त को यह किताब बाजार में उतारी जाएगी। सीरीज अंग्रेजी के साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज की जा रही है।
द रिंग्स ऑफ पॉवर के शोरनर जेडी पायने और पैट्रिक मैके ने कहा कि यह किरदार फिजूल और जादुई लगता है। कभी-कभी मूर्खता की हद भी पार कर जाता है, लेकिन इसके पास सदियों का ज्ञान और प्राचीन इतिहास की गहरी समझ है। इस लिहाज से वो लॉर्ड ऑफ द रिंग्स में सबसे अहम शख्स है।
क्या है रिंग्स ऑफ पॉवर सीरीज?
'द रिंग्स ऑफ पॉवर' की कहानी मिडिल अर्थ के दूसरे युग (Second Age) में दिखाई गई है, जो 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' और 'द हॉबिट' फिल्म सीरीज के कालखंड से हजारों साल पहले के दौर में स्थापित है। यह दर्शक को उस दौर में ले जाती है, जब अदम्य शक्तियों को धातु में ढाल दिया जाता था। मिडिल अर्थ के सफर में कई राज्य फले-फूले और कई बर्बाद हो गये थे।
यह भी पढ़ें: Ananya Panday की वेब सीरीज Call Me Bae की रिलीज डेट से उठा पर्दा, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक
'द रिंग्स ऑफ पॉवर' सीरीज में रिंग्स के बनने की कहानी दिखाई जा रही है। आठ एपिसोड्स के पहले सीजन को दुनियाभर में 100 मिलियन यानी 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा था। पहले ही दिन शो को 25 मिलियन यानी 2.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा था।
कौन हैं एक्टर रोरी किन्नियर?
46 साल के रोरी ब्रिटिश एक्टर हैं। जेम्स बॉन्ड सीरीज की चार फिल्मों में वो बिल टैनर का रोल निभा चुके हैं। इन सभी फिल्मों में डैनियल क्रेग बॉन्ड के किरदार में थे। रोरी थिएटर में भी काफी सक्रिय रहे हैं और कई अवॉर्ड जीत चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।