Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 बच्चों की मां Kylie Jenner ने इस अमेरिकन एक्टर संग रिश्ता किया कन्फर्म, रेड कारपेट पर दिखी क्लोजनेस

    Updated: Thu, 08 May 2025 02:32 PM (IST)

    अमेरिकन बिजनेसवुमन काइली जेनर अपनी लव लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। कैनेडियन रैपर ड्रेक से साल 2019 में ब्रेकअप के बाद वह दो साल तक सिंगल रहीं। हालांकि अब एक बार फिर से उन्हें प्यार हो गया है। दो साल तक अमेरिकन-फ्रेंच एक्टर संग अपना रिश्ता सीक्रेट रखने के बाद काइली जेनर ने कुछ इस अंदाज में उसे ऑफिशियल किया।

    Hero Image
    काइली जेनर की जिंदगी में फिर लौटा प्यार/ फोटो- Getty

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 27 साल की काइली जेनर फैंस के बीच बहुत लोकप्रिय हैं। वह एक बिजनेस वुमन होने के साथ-साथ सोशलाइट भी हैं, जिनकी निजी जिंदगी के बारे में जानने के लिए उनके फैंस हमेशा उत्सुक रहते हैं। किम कदार्शियन और क्लोई कदार्शियन की स्टेप सिस्टर अपनी लव लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोरती हैं। उनकी डेटिंग हिस्ट्री काफी दिलचस्प रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैनेडियन रैपर ड्रेक से छह साल पहले अलग होने के बाद कुछ समय तक काइली ने किसी को भी डेट नहीं किया। हालांकि, साल 2023 में उन्होंने सीक्रेटली अमेरिकन एक्टर को डेट करना शुरू किया, जिसका खुलासा उन्होंने साल 2025 में एक इवेंट के दौरान खास अंदाज में किया है। कौन हैं ये एक्टर जिसने काइली के दिल में दोबारा दी है दस्तक, चलिए जानते हैं। 

    इस एक्टर को पिछले दो साल से डेट कर रही हैं काइली जेनर 

    हिंदुस्तान टाइम्स की एक खबर के मुताबिक, काइली जेनर हाल ही में रोम में डेविड डी डोनाटेलो अवॉर्ड्स  (David Di Donatello Awards) का हिस्सा बनीं। इस दौरान काइली ने रेड कारपेट पर अमेरिकन एक्टर टिमोथी चालमेट के साथ ग्रैंड एंट्री ली। वैसे तो पहले भी दोनों की कई तस्वीरें सामने आ चुकी है, लेकिन ये पहली बार था जब दोनों साथ में ऑफिशियल रूप से आए। 

    यह भी पढ़ें: The Kardashians Season 6: Kanye West के बाद किसे डेट कर रहीं किम कार्दशियन? ट्रेलर में चौथे प्यार की ओर दिया हिंट

    रेड कारपेट पर दोनों के बीच काफी क्लोजनेस देखने को मिली। एक तरफ जहां ये कपल एक-दूसरे की आंखों में डूबा दिखा, तो वहीं दूसरी तरफ एक पल के लिए भी मीडिया के सामने उन्होंने एक-दूसरे का हाथ नहीं छोड़ा। इस दौरान काइली जेनर ब्लैक रंग की बॉडीकॉन डीपनेक ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिखीं, तो वहीं उन्हें कॉम्प्लीमेंट करते हुए  टिमोथी चालमेट भी रंग के वैल्वेट ब्लेजर में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ट्विन करते हुए नजर आए। 

    kylie jenner

    Photo Credit- Getty 

    काइली जेनर की लंबी रही है ब्वॉयफ्रेंड्स की लिस्ट

    काइली जेनर की लव लाइफ की बात करें तो वह काफी दिलचस्प रही है। जब वह टीनेज थीं, तो उन्होंने सात साल बड़े रैपर टायगा (TYGA) को डेट करना शुरू किया था। दोनों तकरीबन 3 साल तक रिश्ते में रहे। साल 2017 में इस कपल ने अपना रिश्ता खत्म कर दिया। उनसे अलग होने के बाद ट्रेविस स्कॉट को डेट किया और साल भर में ही वह एक बेटी के माता-पिता बने। 

    kylie jenner boyfriend

    Photo Credit- Instagram

    इसके अलावा जेनर ने कॉडी सिम्पसन, जेडन स्मिथ, ड्रेक को भी डेट किया है। पिछले दो सालों से वह टिमोथी चालमेट को डेट कर रही हैं। ट्रेविस स्कॉट और काइली की एक बेटी और एक बेटा है। क्रिस जेनर की बेटी की  दुनियाभर में इंस्टाग्राम पर सेलेना गोमेज के बाद सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं। 

    यह भी पढ़ें: Kim-Kylie Jenner और Khloe, कार्दशियन बहनों में से जानिए किसकी पॉपुलैरिटी छूती है आसमान?