Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Taylor Swift से ब्रेकअप के बाद Joe Alwyn को मिला नया प्यार, जानें किसे डेट कर रहे है अभिनेता

    Updated: Wed, 01 May 2024 07:23 PM (IST)

    सिंगर टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) एनएफएल स्टार ट्रैविस केल्स (Travis Kelce) को डेट कर रही हैं। टेलर इससे पहले एक्टर जो एल्विन (Joe Alwyn) को डेट कर रही थीलेकन साल 2023 में दोनों का ब्रेकअप हो गया। अब खबर है कि जो एल्विन भी अपने लाइफ में आगे बढ़ गए हैं और उन्होंने टेलर स्विफ्ट से पूरी तरह मूव ऑन कर लिया है।

    Hero Image
    Taylor Swift and Joe Alwyn (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  हॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। पिछले काफी समय से सिंगर एनएफएल स्टार ट्रैविस केल्स (Travis Kelce) को डेट कर रही हैं। आए दिन दोनों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रैविस कॉल्स को अक्सर टेलर के कॉन्सर्ट में भी देखा गया है। टेलर इससे पहले एक्टर जो एल्विन (Joe Alwyn) को डेट कर रही थी, लेकिन दोनों का ये रिलेशनशिप ज्यादा वक्त तक नहीं चल पाया और इस कपल का ब्रेकअप हो गया। अब एक बार फिर सिंगर के एक्स ब्वॉयफ्रेंड सुर्खियों में हैं।  

    यह भी पढ़ें- Forbes Announced: अरबपति सेलेब्स का हुआ एलान, Rihanna और टेलर स्विफ्ट नहीं, ये हॉलीवुड स्टार सबसे अमीर

    टेलर स्विफ्ट को भूल आगे बढ़े जो एल्विन

    द प्रिंट की खबर की खबर के मुताबिक,  जो एल्विन (Joe Alwyn) सिंगर  टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) के साथ अपने रिश्ते से आगे बढ़ गए हैं और अपने नवीनतम एल्बम द टॉरचर्ड पोएट्स डिपार्टमेंट की रिलीज के बीच डेटिंग कर रहे हैं और खुश हैं। जो एल्विन (Joe Alwyn) के सूत्र का कहा है कि वो एल्विन टेलर के बारे में बिल्कुल भी खराब बात नहीं करता है। अल्विन उससे प्यार करता था जो कामयाब नहीं हो सका। 6 साल का रिलेशन बीते साल खत्म हो गया।

    टेलर और जो ने 6 साल तक किया था डेट

    स्विफ्ट और एल्विन ने 2017 से 2023 तक डेट किया था। अपने ब्रेकअप के बावजूद उन्होंने कथित तौर पर संगीत पर एक साथ सहयोग किया। एल्विन और स्विफ्ट के एल्बम फोकलोर और एवरमोर पर कई ट्रैक का सह-लेखन और सह-निर्माण किया था। इतना ही नहीं दोनों को साल 2021 में एल्बम ऑफ द ईयर के लिए ग्रैमी अवॉर्ड मिला था।

    यह भी पढ़ें- Taylor Swift और Travis Kelce ने लाखों लोगों की भीड़ में एक-दूसरे को किया लिप किस, अब शादी की हो रही है चर्चा