Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel-Hamas War: जब हमास ने अचानक इजरायल पर दागे रॉकेट, 'फौदा' एक्ट्रेस ने दिखाया वो भयानक मंजर, वीडियो वायरल

    Israel-Hamas War इजरायल और हमास के बीच युद्ध चल रहा है। अब तक सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गंवा दी हैं। कई दिल दहला देने वाले वीडियोज सामने आ रहे हैं। इस बीच इजरायली अभिनेत्री रोना ली शिमॉन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसे देख आपकी रूह कांप जाएगी। ये वीडियो उस पल का है जब हमास ने इजरायल पर हमला किया था।

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Sun, 15 Oct 2023 04:08 PM (IST)
    Hero Image
    हमास के इजरायल पर हमले को लेकर फौदा एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो। (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Israel-Hamas War: 7 अक्टूबर की सुबह इजरायलियों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था। सुबह करीब 6 बजे अचानक फिलिस्तीन समर्थक आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर रॉकेट दागे और लोगों को बंधक बनाना शुरू कर दिया। हमास के हमले के बाद इजरायल में सैकड़ों लोगों की जान चली गई। हाल ही में, इजरायली अभिनेत्री रोना ली शिमॉन (Rona Lee Shimon) ने हमले वाले दिन का एक वीडियो शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोना ली शिमॉन इजरायली वेब सीरीज 'फौदा' (Fauda) में नजर आ चुकी हैं। कुछ समय पहले इसी सीरीज के अभिनेता ने इजरायल में हो रहे हमले का लाइव फुटेज शेयर किया था। अब रोना ली ने एक क्लिप के जरिए उस मंजर की झलक दिखाई है, जब सुबह-सुबह हमास ने इजरायल पर रॉकेट दागना शुरू किया था।

    यह भी पढ़ें- Israel-Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध के बीच फौदा के एक्टर Lior Raz ने शेयर किया लाइव वीडियो

    रोना ली शिमॉन ने शेयर किया वीडियो

    वेब सीरीज 'फौदा' से मशहूर हुईं एक्ट्रेस रोना ली शिमोन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसके जरिए उन्होंने उस सुबह के डरावने मंजर की झलक दिखाई है, जब हमास ने अचानक इजरायल पर हमला कर दिया था। एक्ट्रेस के पोस्ट में एक फोन स्क्रीन का टाइम-लैप्स वीडियो देखा जा सकता है, जिसकी शुरुआत होती है, 'आप साउथ इजरायल में एक मां हैं।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Rona-lee Shimon (@ronalee_shimon)

    सुबह 6.30 बजे के करीब रॉकेट हमले का मैसेज आता है। बैकग्राउंड पर सायरन बजता है। जैसे ही हमले की जानकारी मिलती है, उनके स्क्रीन पर उनकी फैमिली मेंबर्स और दोस्तों की फोन कॉल और मैसेजेस आने शुरू हो जाते हैं। हर गुजरते पल के साथ ये चिंता और बढ़ती गई। इस वीडियो के जरिए रोना ली ने बताया कि वो सुबह इजरायलियों पर क्या बीती है। 

    वीडियो के आखिर में दिखाया गया कि हमास के हमले में 1300 इजरायली मारे गए और 150 से अधिक को बंधक बना लिया गया। बता दें कि इजरायल ने भी गाजा पट्टी पर हमला बोल दिया है। अब दोनों के बीच महायुद्ध छिड़ गया है।

    यह भी पढ़ें- Israel-Hamas War: OTT की इन वेब सीरिज-फिल्मों में दिखता है इजरायल में युद्ध का डरावना मंजर, कांप उठेगी रुह