Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jack Sparrow बनकर लौट रहे हैं Johnny Depp! 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' पर जेफ्री रश ने दिया अपडेट

    Updated: Thu, 27 Feb 2025 04:12 PM (IST)

    पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन एक वॉल्ट डिज्नी फिल्म फ्रेंचाइजी है। इसमें समुद्री डाकुओं की कहानी को दिखाया गया है और इसके प्रमुख कैरेक्टर को लोगों के बीच खास पहचान कायम की है। इसमें कैप्टन जैक स्पैरो कैप्टन बारबोसा और एलिजाबेथ स्वान जैसे मुख्य किरदार शामिल हैं। इसके पिछले कुछ पार्ट में लोगों ने जॉनी डेप (Johnny Depp) को मिस किया है। अब उनकी वापस लौटने का अपडेट आया है।

    Hero Image
    पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन में होगी जॉनी डेप की वापसी (Photo Credit- IMDB)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन फ्रेंचाइजी के फैंस जॉनी डेप के किरदार कैप्टन जैक स्पैरो को जरूर जानते होंगे। इसमें उनके काम को खूब सराहना मिली है, लेकिन 2017 में उन्होंने आखिरी बार इस फिल्म में भूमिका निभाई थी। इसके बाद एक्टर पर्सनल लाइफ के विवादों के चलते सुर्खियों में आ गए थे। दरअसल, उनकी एक्स वाइफ ने एक्टर के खिलाफ मानहानि के मुकदमे में जीत हासिल की थी। आखिरकार अब एक्टर 61 साल की उम्र में धीरे-धीरे काम पर वापसी कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशंसक लंबे समय से पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन 6 में जॉनी डेप की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। इससे जुड़ा बड़ा अपडेट अब जेफ्री रश ने खुद शेयर किया है। 

    कैप्टन बारबोसा ने दिया बड़ा अपडेट

    अभिनेता जेफ्री रश ने पांचों पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन फिल्मों में कैप्टन बारबोसा का किरदार निभाया है। अब उन्होंने ऐसा संकेत दिया है कि इसके छठे पार्ट में जॉनी डेप की वापसी हो रही है। बता दें कि पिछली फिल्म में बारबोसा ने अपने बच्चे को बचाने के चक्कर में खुद की जान का बलिदान दे दिया था। इस वजह से लग रहा था कि इसमें उनकी वापसी नहीं हो पाएगी, लेकिन अब मेकर्स ने जॉनी डेप की वापसी पर विचार किया है। सवाल यह खड़ा होता है कि उन्हें अब किस रूप में फिर से दिखाया जाएगा।

    ये भी पढ़ें- Chhaava से भी जबरदस्त हैं ये हॉलीवुड की हिस्ट्री फिल्में! देखें पूरी लिस्ट

    Photo Credit- IMDB

    अभिनेता रश ने बताया कि इस बारे में उनकी फिल्म प्रोड्यूसर जेरी ब्रकहाइमर से बात हुई है कि कैसे कैप्टन बारबोसा और कैप्टन जैक को दोबारा पर्दे पर लाया जा सकता है।

    भूत बनकर वापसी करेंगे बारबोसा ?

    उन्होंने अपनी ओर से यह सुझाव दिया है कि बारबोसा एक भूत के रूप में वापस आ सकते हैं, ठीक वैसे ही जैसे हैमलेट में राजा का भूत दिखाई देता है। यह नया ट्विस्ट कहानी में नाटकीयता जोड़ने के साथ फिल्म को और ज्यादा मजेदार बनाने का काम करेगा। दरअसल, एक भूत के तौर पर बारबोसा मजाकिया अंदाज में जैक स्पैरो को परेशान करने का काम कर सकते हैं।

    पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन 6 को लेकर एक्साइटेड हैं फैंस

    अगर जॉनी डेप जैक स्पैरो के किरदार में वापसी करते हैं, तो यह फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं होगा। इसके साथ ही, अगर जेफ्री रश कैप्टन बारबोसा का किरदार फिर से निभाते नजर आएंगे तो भी फैंस की उत्सुकता बढ़ जाएगी।

    Photo Credit- IMDB

    फैंस ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया है कि इस आइकॉनिक जोड़ी की वापसी फिल्म की कहानी को एक नया रोमांचक मोड़ देगी। फिलहाल इससे जुड़ी आधिकारिक घोषणा का इंतजार है। अगर मेकर्स की ओर से कंफर्म कर दिया जाता है, तो फिर आप जरूर ही दो कैप्टन का किरदार निभाने वाले दमदार कलाकारों को देख पाएंगे।

    ये भी पढ़ें- Spider-Man 4 Release Date: पर्दे पर स्पाइडर-मैन बन वापसी करेंगे Tom Holland, रिलीज डेट पर आ गया अपडेट