Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगली Avengers फिल्म के लिए Robert Downey Jr को मिलेगी मोटी फीस, प्राइवेट जेट-पर्सनल सिक्योरिटी भी शामिल

    Updated: Tue, 30 Jul 2024 01:45 PM (IST)

    रॉबर्ट डाउनी जूनियर (Robert Downey Jr) एक बार फिर एवेंजर्स यूनिवर्स में नजर आएंगे। पिछली फिल्म एवेंजर्स एंडगेम में उनके किरदार आयरम मैन (Iron Man) की मौत हो गई थी। वहीं एवेंजर्स की अगली फिल्म में रॉबर्ट डाउनी जूनियर विलेन डॉक्टर डूम बनकर लौटेंगे जिसके लिए वो मोटी फीस वसूलने वाले हैं। यहां तक कि उन्हें प्राइवेट जेट जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।

    Hero Image
    एवेंडर्स यूनिवर्स में 'डॉक्टर डूम' बनकर लौटेंगे रॉबर्ट डाउनी जूनियर, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के स्टार रॉबर्ट डाउनी जूनियर को उनकी आगामी एवेंजर्स फिल्म के लिए एक बड़ी रकम मिल रही है। सूत्रों के अनुसार, डाउनी जूनियर को इस फिल्म के लिए भारी पेचेक के साथ- साथ प्राइवेट जेट की सुविधाएं भी दी जा रही हैं। उनके साथ रूसो ब्रदर्स को भी मोटी रकम मिलेगी,

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रॉबर्ट डाउनी जूनियर, मार्वल यूनिवर्स के बेहद पॉपुलर सुपरस्टार हैं। आयरन मैन और टोनी स्टार्क बनकर उन्होंने खूब धूम मचाई। वहीं, अब एवेंजर्स की अगली कड़ी में वो कमबैक करने वाले हैं, क्योंकि एवेंजर्स एंडगेम उनकी डेथ हो गई थी। फैंस बेसब्री से अपने फेवरेट आयरन मैन की वापसी की इंतजार कर रहे हैं।

    रूसो ब्रदर्स को मिलेगी तगड़ी फीस 

    एवेंजर्स के निर्देशक, रूसो ब्रदर्स को भी बड़ी रकम मिलेगी, क्योंकि मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स चाहता है कि सिर्फ वे ही एवेंजर्स फ्रैंचाइजी की अगली फिल्म को डायरेक्ट करें। इसमें दो फिल्में एवेंजर्स: डूम्सडे और एवेंजर्स: सीक्रेट वॉर्स शामिल होंगी। वैरायटी की रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूसो ब्रदर्स को इस फिल्म के लिए लगभग 670 करोड़ रुपये ($80 मिलियन) की राशि दी जाएगी। ये दोनों भाईयों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, जिन्होंने पहले भी एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर (2018) और एवेंजर्स: एंडगेम (2019) जैसी हिट फिल्मों का निर्देशन किया है।

    यह भी पढ़ें- Deadpool & Wolverine Box Office(India): मंडे टेस्ट ने छुड़ाए Ryan-Hugh के पसीने, बिजनेस में गिरावट

    डायरेक्टर्स से ज्यादा एक्टर की फीस

    रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने इस साल की शुरुआत में क्रिस्टोफर नोलन की ब्लॉकबस्टर ओपेनहाइमर के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का ऑस्कर जीता था। ऐसे में उनकी फीस में इजाफा होना निश्चित था। यहां कि एवेंजर्स की नई फिल्म में उन्हें रूसो ब्रदर्स से भी ज्यादा फीस मिल रही है। उनके कॉन्ट्रैक्ट में प्राइवेट जेट से ट्रैवल और पर्सनल सिक्योरिटी की डील भी शामिल है।

    आयरन मैन ने वसूली सबसे ज्यादा फीस

    डीलमेकिंग की रिपोर्ट के अनुसार, रॉबर्ट MCU में सबसे ज्यादा फीस पाने वाले अभिनेता हैं। उन्होंने चार एवेंजर्स फिल्म, तीन आयरन मैन फिल्म, कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर और द इनक्रेडिबल हल्क व स्पाइडर-मैन: होमकमिंग में कैमियो के लिए 4187 करोड़ रुपये से 5024 करोड़ रुपये ($500 मिलियन- $600 मिलियन) के बीच चार्ज किया। हालांकि, एवेंजर्स: एंडगेम में अपने किरदार की मौत के बाद, रॉबर्ट अब लीड विलेन डॉ. डूम के किरदार में MCU में वापसी करेंगे।

    कब रिलीज होगी एवेंजर्स की नई फिल्में?

    एवेंजर्स की अपकमिंग दोनों फिल्मों का प्री-प्रोडक्शन अगले साल की शुरुआत में शुरू होगा। इन फिल्मों की शूटिंग लंदन में शुरू की जाएंगी। एवेंजर्स: डूम्सडे 1 मई, 2026 को रिलीज होगी, जबकि एवेंजर्स: सीक्रेट वॉर्स 7 मई, 2027 को सिनेमाघरों में आएगी। 

    यह भी पढ़ें- Deadpool & Wolverine Box Office: सुनामी बनकर आई Hugh Jackman-रायन रेनॉल्ड्स की फिल्म, तोड़ेगी Joker का रिकॉर्ड