Oscar Isaac और एना डी आर्मस की जोड़ी मचाएगी धमाल, इस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं उनकी सीरीज Bananas
अमेरिकन हसल-एक्सीडेंटल लव और द फाइटर जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले डेविड ओ रसेल अपनी अगली सीरीज के साथ लौट रहे हैं। उनकी अगली सीरीज का टाइटल Bananas है जिसमें हॉलीवुड एक्टर ऑस्कर इसाक और स्पेनिश एक्ट्रेस एना डी आर्मस की जोड़ी दिखाई देगी। ऑस्कर इसाक ने हॉलीवुड में अपनी वर्सेटैलिटी की वजह से फैंस के दिलों में एक अलग जगह बनाई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 1998 में फिल्म 'आई टाउन' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले हॉलीवुड अभिनेता ऑस्कर इसाक अपनी वर्सेटैलिटी के लिए काफी मशहूर हैं। उन्होंने एक्स मशीन से लेकर फॉर ग्रेटर ग्लॉरी, ड्राइव, अ मोस्ट वॉयलेंट इयर और द प्रॉमिस जैसी कई बेहतरीन फिल्में अपनी ऑडियंस को दी। इन दिनों वह एनिमेटेड फिल्म स्पाइडर मैन: बियॉन्ड द स्पाइडर इयर्स को लेकर काफी चर्चा में हैं, जिसमें वह मिगुएल ओ हारा उर्फ स्पाइडर मैन का किरदार अदा करते हुए दिखाई देंगे।
इस बीच ही एम्पायर और गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने वाले अभिनेता ऑस्कर इसाक की अगली सीरीज का एलान हो गया है, जिसमें उनकी जोड़ी स्पेनिश एक्ट्रेस एना डी आर्मस (Ana De Armas) के साथ नजर आएगी, जिसका टाइटल है Bananas।
किस प्लेटफॉर्म पर देखेंगे ऑस्कर इसाक की सीरीज Bananas?
न्यूज पोर्टल डेडलाइन की एक खबर के मुताबिक, ऑस्कर इसाक और एना डी आर्मस इस वक्त अपनी आगामी ड्रामा सीरीज को लेकर लगातार चर्चा में हैं। उनकी सीरीज Bananas एप्पल टीवी पर स्ट्रीम की जाएगी। इस वेब सीरीज के डायरेक्टशन की कमान डेविड ओ रसेल संभालेंगे, जिन्हें 'थ्री किंग्स', 'सिल्वर लिनिंग्स प्लेबुक' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
यह भी पढ़ें: Beast Games: OTT पर हुई मिस्टर बीस्ट के गेम शो की एंट्री, इन वजहों से फिर विवाद में फंस सकते हैं Youtuber
कैरोलीन पेज इस वेब सीरीज की कहानी लिख रही हैं और साथ ही वह इसकी एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर भी हैं। Bananas इस सीरीज का टेंटेटिव टाइटल है। डेविड की इस सीरीज की ज्यादा डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं।रिपोर्ट्स के मुताबिक, बनाना रिपब्लिक शब्द का इस्तेमाल उन कंट्रीज के लिए किया जाता है, जो पॉलिटिकली और इकॉनमिकली अस्थिर हैं। इसाक इस फिल्म में अभिनय के साथ-साथ गेना कोंस्टैंटीनाकोस के साथ मिलकर इस सीरीज का निर्माण भी करेंगे।
Photo Credit- Instagram
फिल्मों के साथ-साथ ऑस्कर इसाक टीवी का भी हैं बड़ा चेहरा
ऑस्कर इसाक ने 2000 में कई बड़ी फिल्मों में छोटे-छोटे किरदार भी निभाए हैं। हालांकि, उन्होंने आज उनकी गिनती हॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में होती है। इसाक ने फिल्मों के अलावा टेलीविजन में भी खूब काम किया है। हाल ही में वह मार्वल की लिमिटेड सीरीज मून नाइट के लिए चर्चा में आए थे, जो डिज्नी प्लस पर नजर आए थे, जिसके लिए उन्हें खूब वाहवाही मिली थी।
Photo Credit- Instagram
स्पेनिश एक्ट्रेस एना डी आर्मस की बात करें तो Bananas उनकी पहली इंग्लिश डेब्यू सीरीज है। इसके अलावा अभिनेत्री की आगामी फिल्मों की बात करें तो वह वह लायंसगेट जॉन विक की स्पिन ऑफ बलेरिना में नजर आएंगी, जो 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।