Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Beast Games: OTT पर हुई मिस्टर बीस्ट के गेम शो की एंट्री, इन वजहों से फिर विवाद में फंस सकते हैं Youtuber

    Updated: Fri, 20 Dec 2024 11:31 AM (IST)

    दुनिया के मशहूर यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट (MrBeast) अक्सर चर्चा में रहते हैं। अब ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर उनका गेम शो रिलीज हो चुका है। इसके कारण यूट्यूबर पहले भी विवादों में फंसे रहे हैं। आइए मिस्टर बीस्ट से जुड़ी कंट्रोवर्सी के बारे में जान लेते हैं। साथ ही यह भी जानना जरूरी है कि वह आगे किस तरह के विवादों में फंस सकते हैं।

    Hero Image
    मिस्टर बीस्ट का गेम शो ओटीटी पर हुआ रिलीज (Photo Credit- Instagram, IMDB)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नए शो और सीरीज का इंतजार दर्शक बेसब्री से करते हैं। हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो पर दुनिया के मशहूर यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट (MrBeast) यानी जिम्मी डोनाल्डसन का गेमिंग शो रिलीज हुआ है। मिस्टर बीस्ट यूट्यूब पर अपने आसाधरण चुनौतियों के लिए जाने जाते हैं। बीस्ट गेम्स देखने के लिए दर्शकों के बीच खासा उत्साह है और सोशल मीडिया पर यूजर्स रिव्यू भी शेयर कर रहे हैं। इस शो के कारण वह लगातार विवादों में भी रहे हैं। आइए आज मिस्टर बीस्ट के 'बीस्ट गेम्स' से जुड़े विवादों के बारे में जान लेते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूट्यूब की दुनिया में मिस्टर बीस्ट ने बादशाह के तौर पर अपनी पहचान कायम की है। ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उनका गेमिंग शो रिलीज हो चुका है, जिससे उन्हें काफी उम्मीद है। माना जा रहा है कि इससे यूट्यूबर की ऑनलाइन पहुंच में काफी तेजी से बढ़ोतरी होगी।

    मिस्टर बीस्ट के गेम शो से जुड़े विवाद

    गुरुवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मिस्टर बीस्ट के रिकॉर्ड तोड़ने वाले शो 'बीस्ट गेम्स' को रिलीज किया गया। बता दें कि यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट ने हाल ही में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स का रिकॉर्ड बनाया है। इसके बाद से ही उनका नाम कई विवादों से जुड़ गया। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यूट्यूबर के विवादों में अनुचित सामग्री, चैनल के दान-परोपकार वाले प्रयासों, कार्यस्थल की संस्कृति और शूटिंग के दौरान खतरनाक परिस्थितियों के आरोप शामिल थे। हालांकि, डोनाल्डस ने इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए झूठा बताया।

    ये भी पढ़ें- MrBeast Income: यूट्यूबर के आगे बिजनेसमैन भी फेल! करोड़ों में है एक दिन की कमाई

    Photo Credit- Instagram

    बीस्ट गेम्स में हैं 1000 कंटेस्टेंट्स

    मिस्टर बीस्ट के गेम शो के बारे में बात करें तो इसमें 1000 कंटेस्टेंट्स हैं, जो 42 करोड़ के हैरान कर देने वाले प्राइज के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। इसके लिए उन्हें एक क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। यह इनाम मनीलायन नाम की एक फिनटेक कंपनी की ओर से दिया जाता है, जो लोगों को नकद एडवांस देती है। खासकर उन लोगों को जो हर महीने की सैलरी पर निर्भर होते हैं।

    गिवअवे पार्टनर की वजह से फिर हो सकता है विवाद

    मिस्टर बीस्ट ने गिवअवे पार्टनर के साथ हुई अपनी साझेदारी को प्रशंसकों को वित्तीय मदद देने का एक सही तरीका बताया है। इतना ही नहीं, वह मनीलायन के पैसे संभालने वाले टूल्स को भी लगातार प्रमोट करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, उपभोक्ता विशेषज्ञ इस कंपनी को लेकर चेतावनी दे रहे हैं कि मनीलायन की यह सेवा, जिसमें शुरुआती भुगतान दिए जाते हैं, कई बार लोगों को ज्यादा फीस देकर कर्ज के चक्र में फंसा सकती है।

    वहीं, सोशल मीडिया पर फैंस मिस्टर बीस्ट के गेम शो को खूब पसंद कर रहे हैं। प्रशंशकों ने एक्स पर बीस्ट गेम्स के लिए प्यार भरसाते हुए ध्यान आकर्षित करने वाले पोस्ट किए हैं। 

    ये भी पढ़ें- MRBeast: ऑटो रिक्शा की सवारी पर निकले अरबपति यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट, फैंस को दिया ये खास गिफ्ट