Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MRBeast: ऑटो रिक्शा की सवारी पर निकले अरबपति यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट, फैंस को दिया ये खास गिफ्ट

    Updated: Sun, 10 Nov 2024 08:06 PM (IST)

    दुनिया के सबसे पॉपुलर यूट्यूबर के बारे में जब भी जिक्र किया जाए तो उसमें अमेरिका के यूट्यूबर जिम्मी डोनाल्डसन यानी मिस्टर बीस्ट का नाम जरूर शामिल है। फिलहाल मिस्टर बीस्ट (Mr Beast) भारत के दौरे पर मौजूद हैं और उनके साथ तमाम सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर इंडिया विजिट करने आए हैं। इस दौरान उनका एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है जिसमें वह ऑटो रिक्शा की सवारी करते दिखे हैं।

    Hero Image
    मिस्टर बीस्ट ने की ऑटो रिक्शा की सवारी (Photo Credit-X)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। यूट्यूब की दुनिया में एक से बढ़कर एक महारथी अपने कंटेंट को लेकर चर्चा में रहते हैं। दुनियाभर के पॉपुलर्स यूट्यूबर्स में से एक मिस्टर बीस्ट (MrBeast) यानी जिम्मी डोनाल्डसन भी इसी काम के लिए जाने जाते हैं। इस वक्त मिस्टर बीस्ट भारत दौरे पर हैं। इस मामले को लेकर वह चर्चा में बने हुए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच उनका एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया आया है, जिसमें वह ऑटो रिक्शा राइड लेते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके साथ कई अन्य इन्फ्लुएंसर भी नजर आए हैं और इतना ही नहीं उन्होंने फैंस को खास गिफ्ट भी दिए हैं। आइए एक नजर उनके लेटेस्ट वीडियो पर डालते हैं।

    मुंबई के सैर सपाटे पर निकले मिस्टर बीस्ट 

    यूट्यूब की दुनिया के बादशाह के तौर पर अपनी खास पहचाने बनाने वाले अमेरिकी यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट मुंबई में मौजूद हैं। इस दौरान वह मुंबई के सैर सपाटे पर भी निकले हैं। इसके लिए उन्होंने एक खास तरीका तलाशा है और ऑटो सवारी के जरिए मायानगरी की सैर की है। इस दौरान उनके साथ सोशल मीडिया के फेमस इन्फ्लुएंसर और डब्लूडब्लूई रेसलर (WWE) लॉगन पॉल भी नजर आए, जिन्होंने ऑटो का चलाया। 

    ये भी पढ़ें- MrBeast Income: यूट्यूबर के आगे बिजनेसमैन भी फेल! करोड़ों में है एक दिन की कमाई

    सोशल मीडिया पर वायरल इन वीडियो में आप देख सकते हैं कि मिस्टर बीस्ट देखकर मुंबई की सड़कों पर फैंस क्रेजी हो रहे हैं और उनको फॉलो कर रहे हैं। इसे देखकर बीस्ट काफी सरप्राइज हुए हैं। इसके अलावा उन्होंने लोगों को स्पेशल गिफ्ट के तौर पर चॉकलेट भी बांटी हैं। 

    आलम ये है कि मिस्टर बीस्ट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि हाल ही में उन्होंने भारत के फेमस यूट्यबर कैरी मिनाटी के साथ कोलाब किया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। ऐसा बताया जा रहा है कि मिस्टर बीस्ट में किसी चॉकेलेट ब्रांड के प्रमोशन के लिए आए हैं।

    अरबपति हैं मिस्टर बीस्ट

    बतौर यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट के यूट्यूब पर 326 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। इतना ही नहीं फोर्ब्स की तरफ से जारी सबसे अमीर यूट्यूबर्स की सूची में भी उनका नाम शामिल रहता है। माना जाता है कि उनकी नेटवर्थ 800 करोड़ से ज्यादा है। सालभर में यूट्यूब प्लेटफॉर्म से वह अपनी वीडियो के जरिए ही मोटी कमाई करते हैं। इस आधार पर मिस्टर बीस्ट के बारे में जितनी बात की जाए उतनी कम है।

    ये भी पढ़ें- Citadel: क्या है 'सिटाडेल' का इतिहास? स्क्रीन पर अब तक दिखी इन देशों के स्पाई एजेंट की कहानी