Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Emmy Award 2024: इस ड्रामा सीरीज को मिले सबसे ज्यादा 25 नॉमिनेशंस, जानिए- कब दिये जाएंगे अवॉर्ड्स?

    Updated: Thu, 18 Jul 2024 12:41 PM (IST)

    एमी अवॉर्ड्स 2024 जल्द ही होने वाले हैं। कौन सी कैटेगरी में कौन से स्टार्स और सीरीज को अवॉर्ड मिल रहे हैं ये जानने की उत्सुकता हर किसी के अंदर है। 2023 के बाद अब 2024 के एमी अवॉर्ड नॉमिनेशन (Emmy Award 2024) की पूरी लिस्ट सामने आ चुकी है। इसके साथ ही कब और कहां इस अवॉर्ड का आयोजन होगा इसकी जानकारी भी आ गयी है।

    Hero Image
    एमी अवॉर्ड्स नॉमिनेशन फुल लिस्ट/ फोटो- Imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक एमी अवॉर्ड्स का हर साल फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। किस फिल्म की इस साल तूती बोली और कौन सी सीरीज को सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिले ये दुनियाभर के फैंस जानना चाहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंबे समय के बाद अब फाइनली एमी अवॉर्ड्स 2024 के नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट सामने आ चुकी है। एमी अवॉर्ड्स 2024 के लाइव नॉमिनेशन की घोषणा अमेरिकन एक्टर और कॉमेडियन टोनी हाले और शेरिल ली राल्फ ने 17 जुलाई (भारतीय समयानुसार) को एल कैपिटन थिएटर में की। 

    यह भी पढ़ें: 75th Emmy Awards: 'द बेयर' शो ने मारी बाजी, सारा स्नूक बनीं आउटस्टैंडिंग एक्ट्रेस, देखें विनर्स की लिस्ट

    emmy awards 2024

    इस बार किसका रहा दबदबा?

    बीते साल की लिस्ट में जहां ड्रामा सीरीज 'सक्सेशन' को चौथे और फाइनल सीजन के लिए अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया, तो वहीं कॉमेडी ड्रामा सीरीज 'द बीयर' को कॉमेडी कैटेगरी में छह अलग-अलग अवॉर्ड मिला।

    साल 2024 एमी अवॉर्ड्स नॉमिनेशन लिस्ट की बात की जाए, तो इस बार सबसे आगे ड्रामा कैटेगरी में कॉस्मो जार्विस, अन्ना सावई स्टारर 'शोगुन (Shōgun) को 25 नॉमिनेशन मिले हैं, जो इस साल के सबसे अधिक नॉमिनेशन हैं। इसके अलावा 'द बीयर' का बीते साल की तरह इस साल भी दबदबा देखने को मिला।

    चलिए देखते हैं इस बार के शो-सीरीज और फिल्मों की पूरी नॉमिनेशन लिस्ट-

    सबसे बेहतरीन कॉमेडी सीरीज नॉमिनेशन लिस्ट-

    एबॉट एलिमेंट्री
    द बीयर
    कर्ब योर एन्थूसियाज्म
    हैक्स
    ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग
    पाम रॉयल
    रिजर्वेशन डॉग्स
    व्हाट वी डू इन द शैडोज

    सबसे बेहतरीन ड्रामा सीरीज की लिस्ट-

    • द क्राउन
    • फॉलआउट
    • द गिल्डेड एज
    • द मॉर्निग शोज
    • मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ
    • शोगुन
    • स्लो हॉर्स
    • 3 बॉडी प्रॉब्लम

    लिमिटेड सीरीज नॉमिनेशंस

    • बेबी रेनडियर
    • फार्गो
    • लेसंस इन केमिस्ट्री
    • रिप्ले
    • ट्रू डिटेक्टिव: नाइट कंट्री

    एक्टर्स इन कॉमेडी सीरीज नॉमिनेशन

    सीरीज एक्टर्स
    रिजर्वेशन डॉग्स डी’फिरौन वून-ए-ताई
    द बीयर जेरेमी एलन व्हाइट
    कर्ब योर एन्थूसियाज्म लैरी डेविड
    व्हाट वी डू इन द शैडोज मैट बेरी
    ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग मार्टिन शॉर्ट, स्टीव मार्टिन

    एक्ट्रेसेज इन कॉमेडी सीरीज नॉमिनेशन

    सीरीज एक्ट्रेसेज
    द बीयर आयो एडेबिरी
    ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग सेलेना गोमेज
    एबॉट एलिमेंट्री क्विंटा ब्रूनसन
    लूट माया रूडोल्फ
    हैक्स जीन स्मार्ट
    पाम रॉयल क्रिस्टन विग

    सपोर्टिंग एक्टर्स इन कॉमेडी सीरीज

    सैटरडे नाइट लाइव बोवेन यांग
    द बीयर एबन मॉस-बचराच, लियोनेल बॉयस
    ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग पॉल रुड
    एबॉट एलिमेंट्री टायलर जेम्स विलियम्स

    सपोर्टिंग एक्ट्रेसेज इन कॉमेडी सीरीज

    पाम रॉयल कैरोल बर्नेट
    हैक्स हन्नाह एंबिंदर
    एबॉट एलिमेंट्री जेनेल जेम्स
    द बीयर लीजा कोलोन, जायस
    ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग मेरिल स्ट्रीप
    एबॉट एलिमेंट्री शेरिल ली राल्फ

    मुख्य अभिनेता इन ड्रामा सीरीज 

    द क्राउन डोमिनिक वेस्ट
    मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ डोनाल्ड ग्लोवर
    स्लो हॉर्स गैरी ओल्डमैन
    शोगुन हिरोयुकी सनाडा
    हाईजैक इदरीस एल्बा
    फॉलआउट वाल्टन गोगिंस

    मुख्य अभिनेत्री इन ड्रामा सीरीज

    शोगुन अन्ना सवाई
    द गिल्डेड एज कैरी कून
    द क्राउन इमेल्डा स्टॉन्टन
    द मॉर्निंग शो जेनिफर एनिस्टन, रीज विदरस्पून
    मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ माया एर्स्किन

    सपोर्टिंग एक्टर्स इन ड्रामा सीरीज

    द मॉर्निंग शो बिली क्रुडुप, जॉन हैम, मार्क डुप्लास
    स्लो हॉर्स जैक लोवेन
    द क्राउन जोनाथन प्राइस
    शोगुन ताडानोबू असनो, ताकेहिरो हीरा

    सपोर्टिंग एक्ट्रेेसेज इन ड्रामा सीरीज

    द गिल्डेड एज क्रिसटीन बारान्स्की
    द क्राउन एलिजाबेथ डेबिकी, लेस्ली मैनविले
    द मॉर्निंग शो ग्रेटा ली, हॉलैंड टेलर, निकोल बेहारी

    लिमिटेड सीरीज/मूवी- बेस्ट एक्टर्स नॉमिनेशन

    रिप्ले एंड्रयू स्कॉट
    फार्गो जॉन हैम
    फैलो ट्रेवलर्स मैट बोमर
    बेबी रेनडियर रिचर्ड गैड
    फ्यूड: फ्यूड: कैपोट बनाम द स्वांस टॉम हॉलैंडर

    लिमिटेड सीरीज में एक्ट्रेस नॉमिनेशन

    लेसन्स इन केमिस्ट्री ब्री लार्सन
    ट्रू डिटेक्टिव: नाइट कंट्री जोडी फोस्टर
    फार्गो जूनो टेम्पल
    फ्यूड नाओमी वाट्स
    ग्रिसेल्डा सोफिया वर्गारा

    लिमिटेड सीरीज/ मूवी सपोर्टिंग एक्टर नॉमिनेशन

    फेलो ट्रैवलर्स जोनाथन बेली
    फार्गो लैमोर्न मॉरिस
    लेसन्स इन केमिस्ट्री लुईस पुलमैन
    द सिम्पैथाइजर रॉबर्ट डाउनी जूनियर
    बेबी रेनडियर टॉम गुडमैन
    फ्यूड: कैपोट बनाम द स्वांस ट्रीट विलियम्स

    लिमिटेड सीरीज/ मूवी सपोर्टिंग एक्ट्रेस नॉमिनेशन

    लेसन्स इन केमिस्ट्री अजा नाओमी किंग
    रिप्ले डकोटा फैनिंग
    फ्यूड: कैपोट बनाम द स्वांस डायने लेन
    बेबी रेनडियर जेसिका गनिंग
    ट्रू डिटेक्टिव काली रीस
    अंडर द ब्रिज लिली ग्लैडस्टोन
    बेबी रेनडियर नवा माउ

    आउटस्टैंडिंग वैरायटी टॉक सीरीज

    • द डेली शोज

  • जिमी किमेल लाइव
  • लेट नाइट विद सेथ मेयर्स
  • द लेट शो विद स्टीफन कोलबर्ट
  • स्क्रिप्टेड वैरायटी सीरीज नॉमिनेशन

    • लास्ट वीक टुनाइट विद जॉन ओलिवर

    • सैटरडे नाइट लाइव

    रियलिटी कॉम्पिटिशन प्रोग्राम नॉमिनेशन

    • द अमेजिंग रेस
    • रुपॉल्स ड्रैग रेस
    • टॉप शेफ
    • द ट्रेटर्स
    • द वॉयस 

    आउटस्टैंडिंग स्ट्रक्चर रियलिटी प्रोग्राम

    • एंटिक रोड शो
    • डाइनर्स, ड्राइव-इन और डाइव
    • लव इज ब्लाइंड
    • क्वीन आई
    • शार्क टैंक

    टेलीविजन मूवीज नॉमिनेशन

    • मिस्टर मोंक्स लास्ट केस
    • क्विज लेडी
    • रेड, व्हाइट एंड रॉयल ब्लू
    • स्कूप
    • अन्फ्रोस्टेड

    कब और कहां होगा 76वां एमी अवॉर्ड्स? 

    पीपल वेबसाइट के मुताबिक, 76वीं एमी अवॉर्ड्स 2024 के आयोजन में दो महीने से भी कम का समय बचा हुआ है। इस बार ये अवॉर्ड्स 15 सितंबर (रविवार) को लॉस एंजेलिस के पीकॉक थिएटर में होंगे, जिसका सीधा प्रसारण एबीसी (ABC Network) पर किया जाएगा।

    बीते साल इन सीरीज और मूवीज ने मारी थी बाजी

    आपको बता दें कि बीते साल हॉलीवुड स्ट्राइक की वजह से 2023 में नॉमिनेट हुई फिल्मों और सीरीज को साल 2024 में एमी अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया था। अपने चौथे और फाइनल सीजन के लिए सक्सेशन ने जहां ड्रामा कैटेगरी में अवॉर्ड जीता था, तो वहीं द बीयर को भी कॉमेडी कैटेगरी में छह अलग-अलग पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

    कब शुरू हुए थे एमी अवॉर्ड्स?

    एमी अवॉर्ड्स का गठन 1946 में हुआ था, लेकिन इसका पहला कार्यक्रम 25 जनवरी 1949 में हुआ था। हॉलीवुड एथलेटिक क्लब में इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड का आयोजन किया गया था। अपने जमाने की मशहूर टेलीविजन और रेडियो पर्सनालिटी रहीं शर्ली डिंसडेल को पहला एमी पुरस्कार मिला था। उन्हें ये अवॉर्ड टेलीविजन में उनकी आउटस्टैंडिंग पर्सनालिटी के लिए मिला था।

    यह भी पढ़ें: Emmy Awards 2024 Winner Shows: इन छह शोज ने जीते 41 एमी अवॉर्ड्स, OTT पर कहां देख सकते हैं सीरीज?