Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    75th Primetime Emmy Awards के नॉमिनेशंस में 'Succession' का दबदबा, कब और कहां देखें अवॉर्ड शो?

    Updated: Sun, 14 Jan 2024 01:03 PM (IST)

    75th Primetime Emmy Awards Nominations प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स में इस बार सबसे ज्यादा नॉमिनेशंस सक्सेशन लास्ट ऑफ अस और द व्हाइट लोटस को मिले हैं। बेस्ट एक्टर कैटेगरी में पेड्रो पास्कल बॉब ओडेनकर्क नॉमिनेटड हैं। अवॉर्ड शो की पूरी नॉमिनेशन लिस्ट और लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी यहां दी गई है। प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स पहले सितम्बर में होने वाले थे मगर हॉलीवुड में लेखकों की हड़ताल के कारण पोस्टपोन हो गये।

    Hero Image
    75th Primetime Emmy Awards. Photo- Instagram/Lionsgate Play

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 75th Primetime Emmy Awards 2024: प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स को टेलीविजन की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में माना जाता है। हर साल अवॉर्ड समारोहों में सर्वश्रेष्ठ फिक्शन, रिएलिटी, टॉक शोज और फिल्मों का चुनाव कर विजेताओं की घोषणा की जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2023 के लिए नॉमिनेशंस की घोषणा 12 जुलाई को कर दी गई थी और पुरस्कार समारोह सितम्बर में आयोजित किये जाने थे, मगर हॉलीवुड में लेखकों की हड़ताल के कारण समारोह स्थगित कर दिया गया था। अब 75th प्राइम टाइम एमी अवॉर्ड्स का आयोजन अमेरिका में 15 जनवरी को किया जा रहा है। 

    इस बार की नॉमिनेशन लिस्ट पर गौर करें तो एचबीओ की कॉमेडी-ड्रामा सीरीज सक्सेशन को सबसे ज्यादा 27 कैटेगरीज में नॉमिनेट किया गया है। इसके बाद द लास्ट ऑफ अस को 24, द व्हाइट लोटस को 23 और टेड लासो को 20 नॉमिनेशंस मिले हैं। अलग-अलग कैटेगरीज में नॉमिनेशंस की पूरी लिस्ट इस प्रकार है। 

    आउटस्टैंडिंग कॉमेडी सीरीज

    • एबॉट एलिमेंट्री
    • बैरी
    • द बेयर
    • ज्यूरी  ड्यूटी
    • द मार्वलस मिसेज मेसल
    • ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग
    • टेड लासो
    • वेडनेसडे

    यह भी पढ़ें: 75th Emmy Awards OTT Shows- इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेटेड वेब सीरीज

    आउटस्टैंडिंग ड्रामा सीरीज

    • एंडोर
    • बैटर कॉल शाल
    • द क्राउन
    • हाउस ऑफ ड्रैगन
    • द लास्ट ऑफ अस
    • सक्सेशन
    • द वाइट लोटस
    • येलोजैकेट्स 

    आउटस्टैंडिंग लिमिटेड और एंथोलॉजी सीरीज

    • बीफ
    • डेहमर - मॉन्स्टर: द जेफरी डेहमर स्टोरी
    • डेजी जोन्स एंड द सिक्स
    • फ्लीशमैन इज इन ट्रबल
    • ओबी-वान केनोबी

    आउटस्टैंडिंग रिएलिटी कॉम्पिटीशन प्रोग्राम

    • द अमेजिंग रेस
    • रुपॉल ड्रैग रेस
    • सर्वाइवर
    • टॉप शेफ
    • द वॉइस

    आउटस्टैंडिंग टॉक सीरीज

    • द डेली शो विद ट्रेवर नोआ
    • जिमी किमेल लाइव!
    • लेट नाइट विद सेथ मेयर्स
    • द लेट शो विद स्टीफन कोल्बर्ट
    • द प्रॉब्लम विद जोन स्टूअर्ट

    आउटस्टैंडिंग स्क्रिप्टेड वैरायटी सीरीज

    • अ ब्लैक लेडी स्केच शो
    • लास्ट वीक टुनाइट विद जॉन ओलिवर
    • सेटरडे नाइट लाइव

    आउटस्टैंडिंग वैरायटी स्पेशल (लाइव)

    • द एपल म्यूजिक सुपर बाउल LVII हाफटाइम शो स्टारिंग रिहाना
    • क्रिस रॉक- सिलेक्टिव आउटरेज
    • एल्टन जॉन लाइव- फेयरवेल फ्रॉम डॉजर स्टेडियम
    • द ऑस्कर्स
    • 75th एनुअल टोनी अवॉर्ड्स

    आउटस्टैंडिंग एक्टर- ड्रामा सीरीज

    • जेफ ब्रिजेस (द ओल्ड मैन)
    • ब्रायन कॉक्स (सक्सेशन)
    • कीरन कल्किन (सक्सेशन)
    • बॉब ओडेनकिर्क (बेटर कॉल शाऊल)
    • पेड्रो पास्कल (द लास्ट ऑफ अस)
    • जेरेमी स्ट्रॉन्ग (सक्सेशन)

    View this post on Instagram

    A post shared by Lionsgate Play (@lionsgateplayin)

    आउटस्टैंडिंग एक्ट्रेस- ड्रामा सीरीज 

    • शेरोन होर्गन (बैड सिस्टर्स)
    • मेलानी लिंस्की (येलोजैकेट्स)
    • एलिजाबेथ मॉस (द हैंडमेड्स टेल)
    • बेला रैमसे (द लास्ट ऑफ अस)
    • केरी रसेल (द डिप्लोमैट)
    • सारा स्नूक (सक्सेशन)

    आउटस्टैंडिं सपोर्टिंग एक्टर- ड्रामा सीरीज

    • एफ मुर्रे अब्राहम (द व्हाइट लोटस)
    • निकोलस ब्रौन (सक्सेशन)
    • माइकल इम्पीरियोली (द व्हाइट लोटस)
    • थियो जेम्स (द व्हाइट लोटस)
    • मैथ्यू मैकफैडेन (सक्सेशन)

    आउटस्टैंडिंग एक्ट्रेस- ड्रामा सीरीज 

    • जेनिफर कूलिज (द व्हाइट लोटस)
    • एलिजाबेथ डेबिकी (द क्राउन)
    • मेघन फाहि (द व्हाइट लोटस)
    • सबरीना इम्पैसिएटोर (द व्हाइट लोटस)
    • ऑब्रे प्लाजा (द व्हाइट लोटस)
    • रिया सीहॉर्न (बेटर कॉल शाऊल)
    • जे स्मिथ-कैमरून (सक्सेशन)
    • सिमोना टबैस्को (द व्हाइट लोटस) 

    आउटस्टैंडिंग एक्टर- कॉमेडी सीरीज

    • बिल हैडर (बैरी)
    • जेसन सेगेल (श्रिंकिंग)
    • मार्टिन शॉर्ट (ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग)
    • जेसन सुडेकिस (टेड लासो)
    • जेरेमी एलन व्हाइट (द वियर)

    आउटस्टैंडिंग एक्ट्रेस- कॉमेडी सीरीज

    • क्रिस्टीना एप्पलगेट (डेड टू मी)
    • राचेल ब्रोसनाहन (द मार्वलस मिसेज मैसेल)
    • क्विंटा ब्रूनसन (एबट एलीमेंट्री)
    • नताशा लियोन (पोकर फेस) जेना ओर्टेगा (वेडनसडे) 

    आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर- कॉमेडी सीरीज

    • एंथोनी कैरिगन (बैरी)
    • फिल डंस्टर (टेड लासो)
    • ब्रेट गोल्डस्टीन (टेड लासो)
    • जेम्स मार्सडेन (जूरी ड्यूटी)
    • एबन मॉस-बछराच ( द वियर)
    • टायलर जेम्स विलियम्स (एबट एलीमेंट्री)
    • हेनरी विंकलर (बैरी)

    आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस- कॉमेडी सीरीज

    • एलेक्स बोर्नस्टीन (द मार्वलस मिसेज मैसेल)
    • अयो एडेबिरी (द वियर)
    • जेनेल जेम्स (एबट एलीमेंट्री)
    • शेरिल ली राल्फ (एबट एलीमेंट्री)
    • जूनो टेंपल (टेड लासो)
    • हन्ना वाडिंगम (टेड लासो)
    • जेसिका विलियम्स (श्रिंकिंग)

    आउटस्टैंडिंग एक्टर- लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉजी, मूवी

    • टेरॉन एगर्टन (ब्लैक बर्ड)
    • कुमैल नानजियानी (वेलकम टू चिप्पेंडेल्स)
    • इवान पीटर्स (डेहमर - मॉन्स्टर: द जेफरी डेहमर स्टोरी)
    • डैनियल रैडक्लिफ (वियर्ड: द अल यांकोविक स्टोरी)
    • माइकल शैनन (जॉर्ज और टैमी)
    • स्टीवन युन (बीफ)

    आउटस्टैंडिंग एक्ट्रेस- लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉजी, मूवी

    • लिजी कैपलान (फ्लीशमैन इज इन ट्रबल)
    • जेसिका चैस्टेन (जॉर्ज और टैमी)
    • डोमिनिक फिशबैक (द स्वार्म)
    • कैथरीन हैन (टिनी ब्यूटीफुल थिंग्स)
    • रिले कौफ (डेजी जोन्स एंड द सिक्स)
    • अली वोंग (बीफ) 

    आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर- लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉजी, मूवी

    • मुर्रे बार्टलेट (वेलकम टू चिप्पेंडेल्स)
    • पॉल वाल्टर हॉसर (ब्लैक बर्ड)
    • रिचर्ड जेनकिंस (डेहमर - मॉन्स्टर: द जेफरी डेहमर स्टोरी)
    • जोसेफ ली (बीफ)

    आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस- लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉजी, मूवी

    • एनालेघ एशफोर्ड (वेलकम टू चिप्पेंडेल्स)
    • मारिया बेल्लो (बीफ)
    • क्लेयर डेन्स (फ्लीशमैन इज इन ट्रबल)
    • जूलियट लुईस (वेलकम टू चिप्पेंडेल्स)
    • कैमिला मोरोन (डेजी जोन्स एंड द सिक्स)
    • नीसी नैश-बेट्स (डेहमर - मॉन्स्टर: द जेफरी डेहमर स्टोरी) 

    आउटस्टैंडिंग डायरेक्टिंग फॉर अ कॉमेडी सीरीज

    • बैरी, वाउ, बिल हैडर
    • ज बेयर, रिव्यू, क्रस्टोफर स्टोरर
    • द मारव्लस मिसेज मेसल, फोर मिनट्स, एमी शरमन-पैलाडिनो
    • ज मिस पैट शो, डोंट टच माइ हेयर, मैरी लू बेली
    • टेड लासो, सो लॉन्ग, फेयरवेल, डेक्लान लाउनी
    • वेडनेसडे, वेडनेसडेज चाइल्ड इज फुल ऑफ वू, टिम बर्टन

    आउटस्टैंडिंग डायरेक्टिंग फॉर अ ड्रामा सीरीज

    • एंडोर, रिक्स रोड, बेंजामिन कैरोल
    • बैड सिस्टर्स, द प्रिक, डियरब्ला वॉल्श
    • द लास्ट ऑफ अस, लॉन्ग, लॉन्ग टाइम, पीटर होअर
    • सक्सेशन, अमेरिका डिसाइड्स, एंड्रिज पारेख
    • सक्सेशन, कॉनॉर्स वेडिंग, मार्क मिलॉड
    • सक्सेशन, लिविंग प्लस, लॉरेन स्काफारिया
    • द व्हाइट लोटस, अराव्डर्सी, माइक व्हाइट

    यह भी पढ़ें: Creative Arts Emmy Winners- बराक ओबामा को Best Narrator का अवॉर्ड, फिक्शन शोज में 'The Last Of Us' का बोलबाला

    आउटस्टैंडिंग डायरेक्टिंग- लिमिटेड, एंथोलॉजी सीरीज या मूवी

    बीफ, फिगर्स ऑफ लाइट, ली सुंग जिन

    बीफ, द ग्रेट फैब्रिकेटर, जेक श्रायर

    डहमर- मॉन्स्टर: द जैफ्री डहमर स्टोरी, बैड मीट, कार्ल फ्रैंकलिंन

    डहमर- मान्स्टर: द जैफ्री डहमर स्टोरी, साइलेंस्ड, पेरिस बारक्ले

    फ्लीशमैन इज इन ट्रबल, मी-टाइम, नेलरी फाैरिस और जोनैथन डेटन

    प्रे, डैन ट्रैचटेनबर्ग

    आउटस्टैंडिंग राइटिंग- कॉमेडी सीरीज

    बैरी, वाउ, बिल हैडर

    द बेयर, सिस्टम, क्रिस्टोफर स्टोरर

    ज्यूरी ड्यूटी, इनइफेक्टिव असिस्टेंस, मेक लीपर

    ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग, आइ नो हू डिड इट, जॉन हॉफमैन, मैटियो बॉर्गीस, रॉब टरवोव्स्की

    द अदर टू, कैरी एंड ब्रुक गो टू एन एड्स प्ले, क्रिस केली और सारा श्नाइडर

    टेड लासो, सो लॉन्ग, फेयरवेल, ब्रेंडन हंट, जो केली और जेसन सुडीकिस

    आउटस्टैंडिंग राइटिंग- ड्रामा सीरीज

    एंडोर, वन वे आउट, बो विलिमोन

    बैड सिस्टर्स, द प्रिक, शैरॉन होरगन, डेव फिंकेल और ब्रेट बायेर

    बेटर कॉल सॉल, प्वाइंट एंड शूट, गॉर्डन स्मिथ

    बेटर कॉल सॉल, सॉल गोन, पीटर गूल्ड

    द लास्ट ऑफ अस, लॉन्ग, लॉन्ग, टाइम, क्रेग मैजिन

    सक्सेन, कॉनॉर्स वेडिंग, जेसी आर्मस्ट्रॉन्ग

    द व्हाइट लोटस, अराव्डर्सी, माइक व्हाइट

    आउटस्टैंडिंग राइटिंग- लिमिटेड, एंथोलॉजी या मूवी

    बीफ, द बर्ड्स डोंट सिंग, दे स्क्रीच इन पेन, ली सुंग जिन

    फायर आइलंड, जोएल किम बूस्टर

    फ्लीशमैन इज इन ट्रेबल, मी- टाइम, टैफी ब्रोडेसर-एक्नेर

    प्रे, पैट्रिक एसन और डैन ट्रैचटेनबर्ग

    स्वार्म, स्टंग, जेनाइन नैबर्स और डोनाल्ड ग्लोवर

    वियर्ड: द एल येनकोविक स्टोरी, एल येनकोविक और एरिक एपेल

    आउटस्टैंडिग राइटिंग- वैरायटी सीरीज 

    द डेली शो विद ट्रेवर नोआ

    लास्ट वीक टुनाइट विद जॉन ओलिवर

    लेट नाइट विद सेथ मेयर्स

    द लेट शो विद स्टीफन कोल्बर्ट

    सेडरडे नाइट लाइव

    कब और कहां देख सकते हैं एमी अवार्ड्स?

    75वें प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स का आयोजन अमेरिका के लॉस एंजेलिस स्थित पीकॉक थिएटर में 15 जनवरी को रात 8 बजे से होगा। इसे फॉक्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। एक्टर और कॉमेडियन एंथनी एंडरसन शो को होस्ट करेंगे। भारत में शो लायंसगेट प्ले ऐप पर 16 जनवरी (मंगलवार) सुबह 6.30 बजे से लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।