Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Emily in Paris के असिस्टेंट डायरेक्टर की हुई मौत, सीजन 5 की शूटिंग के दौरान हुआ ये हादसा

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 09:58 PM (IST)

    मशहूर नेटफ्लिक्स सीरीज एमिली इन पेरिस के असिस्टेंट डायरेक्टर डिएगो बोरेला का 47 वर्ष की आयु में निधन हो गया। इटली के वेनिस में शो के पांचवें सीजन की शूटिंग के दौरान हादसा हुआ जिसमें उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद अपकमिंग सीजन का निर्माण रोक दिया गया है।

    Hero Image
    Emily in Paris के असिस्टेंट डायरेक्टर की मौत

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मशहूर नेटफ्लिक्स सीरीज 'एमिली इन पेरिस' के असिस्टेंट डायरेक्टर डिएगो बोरेला का 47 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। दरअसल 21 अगस्त की शाम को जब क्रू इटली के वेनिस में शो के पांचवें सीजन की शूटिंग कर रहा था, तब एक हादसा हुआ और उनकी मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शूटिंग के दौरान बेहोश हुए बोरेला

    इतालवी मीडिया आउटलेट्स ला रिपब्लिका, इल मेसागेरो और कोरिएरे डेला सेरा के अनुसार, बोरेला ऐतिहासिक होटल डेनियली में एक आखिरी सीन की तैयारी के दौरान लोकल टाइम के अनुसार शाम लगभग 7 बजे बेहोश हो गए। सेट पर मौजूद डॉक्टर्स ने उन्हें होश में लाने की कोशिश की लेकिन उन्हें घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया।

    यह भी पढ़ें- Aloke Rastogi Death : रंगमंच और नौटंकी में पारंगत आलोक रस्तोगी का निधन, अंतिम संस्कार कल दारागंज घाट पर होगा

    रोक दी गई Emily In Paris की शूटिंग

    इस घटना के बाद अपकमिंग सीजन का निर्माण रोक दिया गया है। बोरेला एक ने वेनिस, रोम, लंदन और न्यूयॉर्क में ट्रनिंग ली थी। फिल्म और टेलीविजन फील्ड के अलावा वे सीन क्रिएटीविटी लिटरेचर में भी दिलचस्पी रखते थे।

    आखिरी सीन पर चल रहा था काम

    वे हाल के हफ्तों में इटली में लोकेशन पर काम कर रहे थे, जिसकी शूटिंग सोमवार, 25 अगस्त को पूरी होने वाली थी। बोरेला कथित तौर पर पहले आखिरी सीन की शूटिंग करने वाले थे। वेनिस स्वास्थ्य सेवा ने कहा, ' हमारी एम्बुलेंस गुरुवार शाम 6:42 बजे पहुंची, डॉक्टर्स ने उन्हें होश में लाने की कोशिश की लेकिन आखिरकार वे असफल रहे और शाम लगभग 7 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

    यह भी पढ़ें- Nandmuri Padmaja Died: जूनियर NTR के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, सुपरस्टार की आंटी का हुआ निधन