Thor और ब्लेड से लेडी डेडपूल तक! Deadpool And Wolverine में 20 से ज्यादा Cameos, हर पल एक सरप्राइज
डेडपूल एंड वुल्वरीन में रायन रेनोल्ड्स और ह्यू जैकमैन ने टाइटल रोल निभाये हैं। इस फिल्म का निर्देशन शॉन लेवी ने किया है। पिछले दिनों आई तेलुगु फिल्म कल्कि 2898 एडी में दुल्कर सलमान और एसएस राजामौली के कैमियोज की खूब चर्चा हुई थी मगर डेडपूल एंड वुल्वरीन में सुपरस्टार्स के कैमियोज के आगे वो कुछ भी नहीं। सैन डिएगो कॉमिकॉन में इन कैमियोज से पर्दा उठा।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। डेडपूल एंड वुल्वरीन सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। एक्स-मेन फिल्मों के इन दोनों किरदारों की मारवल सिनेमैटिक यूनिवर्स में यह पहली फिल्म है। डेडपूल सीरीज की यह तीसरी फिल्म है। रायन रेनोल्ड्स और ह्यू जैकमैन डेडपूल और वुल्वरीन की भूमिकाओं में हैं।
इन दोनों ही किरदारों की अलग-अलग बड़ी फैन फॉलोइंग है और अब इनके साथ आने से दोनों के फैंस बेहद खुश हैं। सोशल मीडिया में फिल्म को लेकर जो प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, उससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है। अगर इस वीकेंड फिल्म देखने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इसकी एक और दिलचस्प वजह सामने आई है।
रायन ने खोल दिये कैमियोज के राज
फिल्म में रायन और ह्यू के अलावा हॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स के विभिन्न किरदारों में कैमियो देखने को मिलेंगे। इनमें से कुछ की जानकारी तो रिलीज से पहले ही बाहर आ गई थी और अब बाकी कैमियोज का राज खुद डेडपूल ने खोल दिया है।
यह भी पढ़ें: Deadpool And Wolverine Review: मकसद पर भारी मजाक! पुराने रंग-ढंग के साथ लौटा डेडपूल बना एमसीयू का नया मसीहा
कॉमिकॉन के दौरान मंच पर रायन रेनोल्ड्स और ह्यू जैकमैन के साथ कैमियो करने वाले कलाकार। फोटो- मारवल
सैन डिएगो कॉमिकॉन में रायन, ह्यू, फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस एमा कोरिन और निर्देशक शॉन लेवी के साथ मौजूद रहे। यहां दर्शकों के लिए फिल्म की सरप्राइज स्क्रीनिंग करवाई गई थी।
इस इवेंट को द अल्टीमेट डेडपूल एंड वुल्वरीन सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ नाम दिया गया था। फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद इसमें कैमियो करने वाले कलाकारों को भी स्टेज पर बुलाया गया, जो दर्शकों के लिए भी सरप्राइज था। 11 मिनट लम्बा ड्रोन शो भी आयोजित किया गया था।
डेडपूल एंड वुल्वरीन में कुल 21 कैमियोज
एक रिपोर्ट के मुताबिक, डेडपूल एंड वुल्वरीन में 21 कैमियोज हैं, जिनमें से कुछ नीचे दिये गये हैं। यह सारे कैमियोज तब आते हैं, जब डेडपूल वुल्वरीन को ढूंढने के लिए मल्टीवर्स में जाता है और अलग-अलग किरदारों से उसकी मुलाकात होती है। इनमें कई एक्स-मेन सीरीज की फिल्मों में नजर आ चुके म्यूटेंट्स हैं।
यह भी पढ़ें: Deadpool And Wolverine Box Office: 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' लाएगी कमाई का जलजला, चेक करें प्रेडिक्शन
-
जॉन फेव्रो- हैप्पी होगन
टोनी स्टार्क यानी आयरनमैन का सिक्योरिटी हेड।
-
क्रिस हेम्सवर्थ- थॉर
-
हेनरी कैविल- वुल्वरीन वैरिएंट
किसी अन्य टाइमलाइन में वुल्वरीन।
-
क्रिस एवांस- ह्यूमेन टॉर्च
फैंटास्टिक फोर का कैरेक्टर।
-
जेनिफर गारनर- इलेक्ट्रा
2003 में आई डेयरडेविल और 2005 की फिल्म इलेक्ट्रा में यह किरदार नजर आया था।
-
वेसली स्नाइप्स- ब्लेड
ब्लेड सीरीज की फिल्मों में वैम्पायर हंटर का किरदार निभाते हैं। यह कैमियो वाकई सरप्राइजिंग था, क्योंकि वेसली को इस फिल्म में देखने की कल्पना तक किसी ने नहीं की थी।
-
चैनिंग टैटम- गैम्बिट
एक्स-मेन लास्ट स्टैंड में टैटम म्यूटेंट गैम्बिट का किरदार निभाने से चूक गये, मगर यहां मौका मिल गया।
-
डेफ्नी कीन- एक्स- 23
कीन ने यह किरदार लोगन में निभाया था।
-
हल्क
एवेंजर्स मूवीज में इस किरदार को मार्क रफेलो निभाते रहे हैं।
-
ब्लेक लाइवली- लेडी डेडपूल
रायन रेनोल्ड्स की पत्नी ब्लेक ने यह किरदार निभाया है।
-
मैथ्यू-मैककॉनॉघी- काऊब्वॉयपूल
मैथ्यू मैककॉनॉघी ने काऊब्वॉयपूल नाम के वैरिएंट का किरदार निभाया है।
यह भी पढ़ें: Deadpool और राज कपूर '420' कनेक्शन, 50 साल बाद भी हिंदी सिनेमा के 'शो मैन' को नहीं भूला हॉलीवुड
शॉन लेवी निर्देशित डेडपूल एंड वुल्वरीन भारत में अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज की गई है। फिल्म से अच्छी ओपनिंग की उम्मीद जताई जा रही है। मारवल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्मों को देश में काफी पसंद किया जाता है। बता दें, इससे पहले तेलुगु फिल्म में कल्कि 2898 एडी में भी कैमियोज ने चौंकाया था। उस फिल्म में मृणाल ठाकुर, राम गोपाल वर्मा, एसएस राजमौली और दुल्कर सलमान ने कैमियो किये थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।